सेठिया के नेतृत्व में पहली बार अदभुत और आकर्षक रूप से सजाया गया, हृदयस्थल गांधी चौक

=====================
नागरिकों ने कहा सेठियाराज में भव्यता से मन रहे हैं, राष्ट्रीय, धार्मिक पर्व –
संस्कार दर्शन
गरोठ- नगर में सभी प्रकार के कार्यक्रम आयोजन में नगर परिषद की अहम भूमिका रहती है, नगर परिषद के नेतृत्व में ही कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाती है।जनमानस ने गरोठ के कई कार्यक्रम देखें, लेकिन जबसे गरोठ नगर परिषद में अध्यक्ष राजेश सेठिया और उनकी टीम ने कमान संभाली है, तब से ही नगर में प्रत्येक कार्यक्रमों में भव्यता और आकर्षकता नजर आने लगी है, नवरात्रि पर्व, दशहरा पर्व एवं अन्य कार्यक्रमों में नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया और उनकी टीम पूरी लग्न और मेहनत से कार्यक्रम को आकर्षक तरीके से मनाते नजर आई।
इसी श्रृंखला में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर गरोठ नगर का हृदय स्थल गांधी चौक को इस बार नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सैठिया के नेतृत्व में तिरंगे के रूप मे आकर्षक रूप से गुब्बारे से सजाया गया, और भव्य सजावट कि गई। और जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों के लिए बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई। तमाम व्यवस्थाओं को देखकर आम नागरिकों ने यह कहा कि गरोठ नगर में अब छोटे या बड़े कार्यक्रम भव्य रूप में मनाये जा रहे है, और कार्यक्रमों की तुलना जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों से होने लगी है
👉🏻विशेष सुचना—
दिव्यांगों के लिए 27 जनवरी 2023 को लगेगा शिविर
शिविर में बांटे जाएंगे दिव्यांगों के प्रमाण पत्र—
गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया क्षेत्र में निराश्रितों असहायों, और दिव्यांगो के कल्याण लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं, और पूर्व में भी इनके अनुरोध पर कलेक्टर गोतम सिंह ने शासकीय चिकित्सालय गरोठ में दिव्यांग शिविर लगाने के आदेश दिए थे। जिसमें क्षेत्र के कई दिव्यांगो अपने प्रमाण पत्र बनवाए थे, विकलांगों के पास प्रमाण पत्र ना होने से कई प्रकार की समस्या और शासन की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
नगर परिषद राजेश सेठिया की पहल पर पुनः दिव्यांग शिविर का आयोजन 27 जनवरी 2023 शुक्रवार को किया जा रहा है, इसमें पूर्व में बने दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे, और नए प्रमाण पत्र बनवाये जाएंगे।