मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 26 जनवरी 2023

हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस,वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने राष्ट्र ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

मंदसौर 26 जनवरी 23/ गणतंत्र दिवस जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थानीय राजीव गांधी महाविद्यालय क्रीडा परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने राष्ट्र ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि वित्‍त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी स्कूलों को वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने 21-21 हजार रुपये प्रदान किए। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर सहित सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित, जिला
अधिकारीगण, पार्षदगण व मीडिया प्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 14 प्लाटून द्वारा आकर्षक परेड आयोजित की गई। सधी हुई परेड में सीनियर डिवीजन में प्रथम एनसीसी गर्ल्स पीजी कॉलेज, दूसरे में एनसीसी बॉयज पीजी कॉलेज एवं तृतीय होमगार्ड को प्रदान किया गया। जूनियर डिवीजन में प्रथम एनसीसी सेंट थॉमस, दूसरे में एनसीसी बॉयज विद्यालय क्रमांक 2 तथा तीसरे में उत्कृष्ट विद्यालय बॉयज को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं पर केंद्रित आकर्षक झांकिया भी प्रस्तुत की गयी। झांकियों में प्रथम पुरूस्कार कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को दूसरा पुरस्कार जल निगम विभाग को एवं तृतीय पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि व उद्यानिकी महाविद्यालय विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग स्कूल शिक्षा विभाग, नगरपालिका,
सहकारिता विभाग व अन्य विभागों द्वारा भी आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयीं। विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुतियां दी गई। इसमें प्रथम पुरस्कार सुभाष इंग्लिश स्कूल, दूसरा पुरस्कार डीवीएम स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार दलोदा पब्लिक स्कूल को दिया गया। इसके साथ ही सेंट थॉमस स्कूल द्वारा बैंड पर प्रस्तुति दी गई। साईं पब्लिक स्कूल द्वारा मलखंब पर प्रस्तुति दी गई। सेंट थॉमस
स्कूल के 300 बच्चों ने पीटी प्रदर्शन भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि ने बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, सामान्य नागरिकों एवं विभागों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अन्त में राष्ट्रगान के पश्चात्
समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री जे. के. जैन व श्री सुदीप दास द्वारा किया गया।

========================

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री श्री देवड़ा, जनप्रतिनिधियों व
जिलाधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ किया विशेष मध्यान भोजन
ग्राम बाग्या के शासकीय विद्यालय में हुआ विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम

मंदसौर 26 जनवरी 23/ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम बाग्या में शासकीय स्कूल में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भाग लिया। सबसे पहले उन्होंने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं प्रदान की। स्कूली बच्चों को उद्बोधन देते हुए कहा कि बच्चे अपनी पढ़ाई पर विशेष तौर पर ध्यान दे। पढ़ाई के माध्यम से ही एक अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। अच्छी पढ़ाई करने से अच्छे-अच्छे पदों को प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि हम सभी को स्वच्छता के क्षेत्र में और बेहतर काम करना चाहिए। सफाई करने में किसी भी व्यक्ति को संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने सभी ग्रामीण जनों से भी कहा कि प्रतिदिन एक घंटा सफाई के लिए श्रमदान जरूर करें। उससे बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस दौरान जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य गण, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ
जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी, ग्रामीण जन पत्रकार मौजूद थे।
सभी व्यक्ति अपने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें, वही सच्ची देश सेवा होती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश को आजादी प्राप्त कराने में बहुत सारे शहीदों का योगदान है। उनकेदिए हुए बलिदान को हमें कभी भी नहीं भूलना चाहिए। आज उन्हीं शहीदों की बदौलत है कि हम लोग खुली सांस ले पा रहे हैं।

==============================

तिरंगा समिति द्वारा 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मंदसौर।  तिरंगा समिति द्वारा 26 जनवरी को 74वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर धानमंडी, पुराना लक्कड़पीठा, कबाड़ा क्षेत्र में तिरंगा समिति अध्यक्ष आसिफ खान एवं अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय मुरड़िया, अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व प्रदेश महामंत्री हाजी गुलाम नबी शेख, समाजसेवी नाहरू खां मेव, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री अजीजुल्लाह खान खालिद, पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय पोपट, मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रशीद रोदेवाले, जिला कोषाध्यक्ष हाजी अनवर खान पेटीवाले, जिला मंत्री अखलाक रहमानी, जिला सह मीडिया प्रभारी लाला चाचा, पूर्व दक्षिण मंडल महामंत्री संजय पंवार, अल्पसंख्यक मोर्चा दक्षिण मंडल मंत्री नसरू खान एवं तिरंगा समिति महामंत्री शेरू खान, उपाध्यक्ष अल्ताफ नागोरी, शाहरुख खान लाला, आरिफ पठान, इदरीश मेव, इकबाल, समीर नागोरी एवं उपस्थित सदस्यों एवं आमजन द्वारा तिरंगा फहराकर तथा राष्ट्रगान गाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र पर्व मनाया गया। ध्वजारोहण के पश्चात मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौ सेवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक नसरू खान एवं उपस्थित समस्त जन द्वारा गौमाता को गोग्रास कराकर गौ सेवा भी गई।
कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री मोहम्मद मेहमूद नागोरी ने किया एवं आभार जिला उपाध्यक्ष रशीद रोदेवाले ने व्यक्त किया
====================
लायंस क्लब का परफेक्टर नेत्र चिकित्सालय पर निःशुल्क नेत्र शिविर का सफल आयोजन
130 रोगियों का परीक्षण, 40 निःशुल्क ऑपरेशन हेतु चयनित
मन्दसौर। लायंस क्लब द्वारा परफेक्ट नेत्र चिकित्सालय में 25 वर्षों से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में इस वर्ष भी 130 रोगियों का परीक्षण कर चिकित्सा उपलब्ध कराई तथा 40 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश श्री जी.डी. सक्सेना ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि लायंस क्लब सेवा के क्षेत्र में बहुत बड़ा कार्य कर रहे है। जिसमें नेत्र चिकित्सा महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा का क्षेत्र उपेक्षित है, इसके लिये भी लायंस क्लब को कार्य करना  चाहिए। निम्न वर्ग के बच्चों को सुविधाएं देकर भारत की मॉ की बहुत बड़ी सेवा करे। इसी तरह खेलों के प्रति भी रूझान बढ़ाते हुए, पर्यावरण के प्रति भी सजकता दिखावें।
शिविर के प्रमुख नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मजहर हुसैन ने कहा कि गणतंत्र दिवस एवं नेत्र शिविर दोनों आज के दिन के पर्याय है। उसी परम्परा के तहत इस शिविर का आयोजन हुआ है। भारत सरकार ने भी आयुष्मान कार्ड बनाकर पीड़ित गरीब असहाय परिवारों की सहायता की है। नेत्र रक्षा की बात करते हुए कहा कि 40 वर्ष की उम्र के बाद प्रतिवर्ष आंखों की जांच कराते रहना चाहिये। लापरवाही से काफी नुकसान हो सकता है। इसी तरह मधुमेह से होने वाले नुकसान को भी बचाया जा सकता हैं नेत्रदान पर चर्चा करते हुए कहा कि जीवन में रहते हुए संकल्प ले कि हम मरणोपरांत हमारे नेत्रदान में लिये जाए ताकि दो व्यक्तियों को हमारी आंखे रोशनी दे सके।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्री जी.डी. सक्सेना, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मजहर हुसैन, रिजन चेयरपर्सन लायन लोकेन्द्र धाकड़ का स्वागत लायन अजय लोढ़ा, देवेन्द्र पुराणिक, डॉ. के.सी. श्रीमाल, परमानंद अग्रवाल, सुभाष बग्गा, जगदीश चौधरी ने पुष्पहारों से स्वागत किया।
लायन अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय ने स्वागत भाषण दिया। संचालन लायन विकास भण्डारी ने किया। आभार कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने माना।
इस अवसर पर वरिष्ठ लायन बलजीतसिंह नारंग, राजेन्द्र पामेचा, आशीषसिंह मण्डलोई, डॉ. कमल संगतानी, पंकज पोरवाल, अशोक रिझवानी, गौरव रत्नावत, संजय जैन, अभय मेहता, राजेश पोरवाल, रत्नेश कुदार, आनन्द अग्रवाल, दीपक चौधरी आदि उपस्थित थे।
=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}