सम्मानमंदसौर जिलाशामगढ़
नगर परिषद शामगढ़ द्वारा पत्रकार श्री सतीश मांदलिया का किया सम्मान

=================
शामगढ़- आशीर्वाद लाइफ सिक्योर संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 108 एंबुलेंस चालक , सुरक्षा के प्रति सजग प्रहरीयों एवं पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकार गणों का सम्मान किया गया। जिसमें संस्कार दर्शन समाचार पत्र के शामगढ़ तहसील ब्यूरो चीफ/ संवाददाता श्री सतीश मांदलिया एवं साथी वरिष्ठ पत्रकार गणों को मंचासीन अतिथि गणों एवं नगर परिषद शामगढ़ द्वारा 26 जनवरी की संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।