महाविद्यालय सीतामऊ में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया, श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश

====================
सीतामऊ। डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ की गई l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अंकित पटवा ने वर्तमान में गणतंत्र दिवस मनाए जाने की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला साथ ही महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी. के. भट्ट ने भी गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का उल्लेख किया l इस अवसर पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा श्रमदान कार्यक्रम का भी आयोजन कर छात्र छात्राओं को अपने विद्यालय घर गांव शहर मोहल्ला को स्वच्छ बनाने का संदेश देते हुए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संकल्प लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l