मंदसौर जिलासीतामऊ

ब्लॉक कांग्रेस सीतामऊ ने शहीद पार्क में फहराया झंडा

====================

सीतामऊ। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस पर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार ने शहीद पार्क सीतामऊ में झंडा फहरा कर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा जारी संदेश का वाचन कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सफल भारत जोड़ो यात्रा के पश्चात उनके द्वारा जारी संदेश एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जारी संदेश पत्र को सीतामऊ नगर में बांटा गया एवं आमजन से निवेदन किया की इस संदेश पत्र को पढ़ें और आने वाले समय में आप सभी कांग्रेस की रीति और नीति में मदद करें आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने में मदद करें। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओम सिंह भाटी, जिला महामंत्री गोविंद सिंह पंवार, सुरेंद्र व्यास, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामेश्वर जामलिया, कोषाध्यक्ष भागीरथ भंम्भोरिया, रघुवीर सिंह धाराखेड़ी, तेजपाल सिंह महुवा, इंदर सिंह मोरखेड़ा, प्रकाश पटवारी, भंवर लाल पटेल खेड़ा, जिला सचिव रामनारायण सूर्यवंशी, जितेंद्र सिंह सुरखेड़ा, पवन शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन बबलू, देवेंद्र सिंह पंवार, मंडलम अध्यक्ष भगत कुमावत, प्रकाश सूर्यवंशी, भागीरथ श्रीमाल, सेक्टर अध्यक्ष दशरथ सूर्यवंशी, कमलेश जाट, भवानी राम पाटीदार, राजीव गांधी पंचायती राज जिला अध्यक्ष महेश पाटीदार, पंकज टेलर, हेमंत जैन, राहुल भंभोरिया, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष दीपक सोलंकी, दशरथ सेन ढंण्डेड़ा, सुनील पाटीदार, मंगू शेख, कमल सिंह लदुना, कान्हा सेन राजनगर, मंगल चावड़ा आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उनको पुष्पांजलि अर्जित की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}