सीतामऊ खेल समिति ने पर्यावरण एवं वन जलवायु परिवर्तन मंत्रालय सदस्य श्री जांगिड़ शर्मा का किया भव्य स्वागत

======================
सीतामऊ – सीतामऊ खेल समिति ने पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय सदस्य श्री विनय जांगिड़ शर्मा का नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया, इस अवसर पर श्री जांगिड़ ने सीतामऊ तहसील की विभिन्न खेल गतिविधियों के विषय में विस्तार से चर्चा करी एवं केंद्र व राज्य स्तर पर खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं का स्तर भविष्य में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में लाने हेतु व क्षेत्र की ग्रामीण व शहरी युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों खेलों के माध्यम से भी उच्च स्तरीय खेल मंच प्राप्त हो ताकि खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल हो, इस हेतु निरन्तर कार्य कर रहे हैं, एवं सीतामऊ में 29 जनवरी 2023 रविवार से शुभारंभ होने वाली 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता जो कि श्रीराम विद्यालय मैदान पर होने वाले भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता जो कि आजादी का 75 वॉ अमृत महोत्सव एवं स्वामी विवेकानंद जी की 160वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन कि व्यवस्थाओं, कार्य गतिविधियों को लेकर खेल समिति से विस्तार से चर्चा करी,
इस अवसर पर सीनियर खिलाड़ी गण प्रशांत चतुर्वेदी, अभिनंदन खेल क्लब समिति सीतामऊ अध्यक्ष विवेक सोनगरा, संजय चौहान, भूपेंद्र द्विवेदी, दीपक टांकवाल, सुनील धानक, प्रदीप बैरागी, अरविंद आसलिया, अशोक आसलिया, लखन त्रिवेदी,लोकेश चौहान, एवं सीतामऊ के सीनियर व क्षेत्र के खेल खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।