शामगढ़ मंडल भाजपा की कमान धीरज के हाथों

=======================
शामगढ़- भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया द्वारा मंदसौर एवं सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा संगठन में बदलाव किया गया है , भाजपा में मंडल अध्यक्ष का पद विधायक के बाद दूसरा सबसे ताकतवर नेता का माना जाता है , शामगढ़ में धीरज संघवी को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है , वही सुवासरा में मंडल अध्यक्ष का प्रभार नेपाल सिंह चौहान को दिया गया है , सीतामऊ में लालसिंह देवड़ा तो दलोदा में विकास सुराना को मंडल अध्यक्ष का दायित्व भाजपा संगठन द्वारा दिया गया।
चुनाव के पूर्व मंडल अध्यक्ष में परिवर्तन भाजपा के लिए सकारात्मक देखा जा रहा है , पूर्व मंडल अध्यक्षों के खिलाफ उपजे असंतोष सोशल मीडिया पर खुलकर दिखाई दे रहा था , नवीन मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी के समर्थकों द्वारा उनके व्यवसायिक संस्थान के सामने एवं अन्य जगह जमकर आतिशबाजी की जा रही है , भाजपाई मित्रों द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई का सिलसिला लगातार जारी है , तो शिव हनुमान मंदिर गांधी चौक पर युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर स्वागत सत्कार किया गया।