
=======================
रिपोर्ट जगदीश तिवारी
ग्राम पंचायत आमली भाट के क्षेत्र के अंदर का कई महीनों से स्टेट लाइट बंद पड़ी हुई है इस विषय में संबंधित अधिकारी सरवानिया महाराज सुपरवाइजर को अवगत कराया गया लेकिन उनका कहना है कि यह मेरा काम नहीं है ।
जबकि ग्रामीण जनता द्वारा चर्चा में बताया गया है कि अधिकारी के हाथ जोड़ें निवेदन की लेकिन सुनने को तैयार रहें इस विषय में चर्चा की गई तो जवाब दिया गया कि यह मेरा काम नहीं है एक प्रश्न चिन्ह बनता है शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधि से अनुरोध है किसके स्टेज लाइट का कार्य की जवाबदारी किसकी है जवाब देना संबंधित अधिकारी उच्च अधिकारी जिला कलेक्टर एवं जिला तहसील अधिकारी इस ओर ध्यान दें ग्रामीण जनता का अंधेरा दूर करें।