मंदसौरमध्यप्रदेश

आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकजसिंह मल्हारगढ़ में सरकार के खिलाफ गरजे

========================

मन्दसौर ।आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकजसिंह मंदसौर जिले के पिपलियामंडी, नारायणगढ़ व मल्हारगढ़ क्षेत्र मे अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान पहुंचे एवं आप के कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर चर्चा की।श्री सिंह आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे और खिलाड़ियों से परिचय कर उनका उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय है कि यह 12 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट ग्राम बादरी खेल ग्राउंड में खेला जा रहा था, जिसमें जिले की 32 ग्रामों की टीमों ने भाग लिया ।जहां प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने फाइनल मैच देखकर विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके बाद नारायणगढ़ वाहन रैली एवं पैदल मार्च कर मल्हारगढ़ बस स्टैंड पर पहुंचे एवं आम आदमी पार्टी की आम सभा को संबोधित किया। इसमें प्रदेशअध्यक्ष पंकजसिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश का बजट 2 लाख 80 हजार करोड़ है फिर भी घाटे में जा रहा है, यह समझने वाली बात है, ये पैसे इन नेताओ के जेब मे जा रहे है जब चुनाव आएगा 2023 का, तब वित्तमंत्री देवड़ा जी का बजट खुलेगा और पैसा पानी की तरह बहाया जाएगा ! क्युंकि ये आपके टैक्स का पैसा है, जो इन नेताओ ने भ्रष्टाचार करके चुनाव मे खर्च करने के लिए रखे हैं पर वोट आम आदमी पार्टी को देना, अभी तक नेता बेवकूफ बनाते थे अब जनता नेता को बेवकूफ बनाएगी, प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि मोदीजी देश विदेश के बड़े बड़े मंच से झूठ बोलते है और मामा पूरे प्रदेश मे घूम घूम कर झूठ बोलते है, झुठी घोषणा करते हैं! प्रदेश मे कई हजार घोषणाएं सिर्फ कागज़ पर है जो कि आज तक कभी जमीन पर नही आ पाई। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले 2023 के चुनाव मे आम आदमी पार्टी सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेगी, यहां जो शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व मे लोकतंत्र की जगह लूटतंत्र चल रहा है, हर जगह लूट मची पड़ी है उस लूटतंत्र को हटाकर आम आदमी पार्टी पुनः लोकतंत्र की स्थापना करने का काम करेगी।आम सभा में प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल, जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण सूर्यवंशी, जिला संगठन मंत्री विकास सोलंकी, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार, जिला महासचिव विकास अग्रवाल, बादरी क्रिकेट टूर्नामेंट संयोजक तुलसीराम बामनिया, मंदसौर विधानसभा प्रभारी यशवंत धाकड़, मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी संजय भेसावल, कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़, जिलाअजा मोर्चा धर्मेंद्र नायक, बद्रीभाई नंदावता ,श्रीमती राजेंद्र कौर,डाॅ.राजू पाल आदि ने आमसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही रतलाम जिलाअध्यक्ष जाकिर हुसैन,नीमच जिला अध्यक्ष अशोक सागर, जिला मीडिया प्रभारी डॉ.प्रकाश दोसावत,जिला प्रिंट मीडिया प्रभारी सोनाक्ष पाटीदार, आयुष शर्मा, धर्मेंद सिंह सोनगरा,चैनसिंह सोनगरा एवं रामविलास धाकड़ सहित अन्य कार्यकर्ता आमसभा मे मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}