
==========================
ताल।शासन द्वारा हमारे भारत वर्ष मे अधिकाशं पुलिस थानो पर महिला अधिकारीयों की नियुक्ति की गई है और शेष अब भी कई पुलिस थाने है जहां महिला अधिकारीयों की नियुक्ति की जानी शेष है जिसमे महिला संबंधित अपराधों को लेकर महिला अधिकारी होने से सही सही ढंग से मामले मे जांच पडताल होकर पीडित महिलाओं को उचित न्याय प्रदान कराना शासन की पहली प्राथमिकता मे शामिल है जिसमे यदि हम हमारे रतलाम जिले के ताल पुलिस थाने की बात करें तो यहां पर पदस्थ महिला उर्जा डेस्क प्रभारी शीना खॉन मेडम निरंतर अपने वरिष्ठ एवं स्थानिय पुलिस अधिकारीयों के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन मे महिला संबंधित मामलो मे उचित आवश्यक कार्यवाही करते हुवे महिलाओं को न्याय दिलाने का पुरा पुरा प्रयास कर रही है?
ताल थाना प्रभारी नागेश यादव ने जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस थाना ताल मे वर्ष 2016 मे धारा 363 भादवी अपहरण संबंधित मामला पंजिबद्ध हुवा था ।उक्त अपराधिक प्रकरण मे करीबन 7 सालो के बाद भी मामले का निराकरण नही होने पर जिला पुलिस अधिक्षक श्री अभिषेक तिवारी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री सुनिल पाटीदार एवं आलोट एस डी ओ पी सु श्री शाबेरा अंसारी मेडम के दिशा निर्दैश एवं मार्ग दर्शन मे ताल पुलिस थाने पर पदस्थ उप निरीक्षक शीना खॉन मेडम ने उक्त प्रकरण मे व्यक्तिगत रूप से रूचि रखते हुवे मामले मे गंभीरता से विवेचना करते हुवे अपहरता महिला को बरामद दस्तयाब करते हुवे प्रकरण का निकाल किया है ।उक्त कार्यवाही करने से महिला अधिकारी ने यह सीद्ध कर दिया है कि महिलाऐं किसी भी क्षेत्र मे यदि कार्य करे तो उनकी हिस्टरी मे असंभव कुछ भी नही है और यही कारण है कि आपकी अच्छे कार्य कर्मठ अधिकारी के रूप मे आपके द्वारा किया गया कार्य का परिचय दिया है जिसकी पुलिस स्टाफ सहित आमजन ने काफी प्रशंसा करते हुवे सराहना की है।