कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को हो रही परेशानी को लेकर गांधी चौराहा पर किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को हो रही परेशानी को लेकर गांधी चौराहा पर किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

 

मन्दसौर। बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिक संगठन मंदसौर द्वारा 19 फरवरी, बुधवार को संपर्क एप और पोषण ट्रैकर एप में कार्य करने को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को हो रही परेशानी को लेकर स्थानीय गांधी चौराहा पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की तथा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार निलेश पटेल को दिया गया।

संगठन के प्रदेश संरक्षक साहू श्याम सोनावत व जिलाध्यक्ष चैना गुर्जर ने बताया कि वर्तमान मे सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पोषण ट्रैकर एप का मोबाईल के माध्यम से संचालन कर हितग्राहीयों की जानकारी सांझा करने के लिये तथा नवीन संपर्क एप का कार्य भी करने के लिये मौखिक रूप से विभाग द्वारा निर्देश देकर कार्य करने के लिये कहा गया हैं। विभागीय फोन में यह एप नहीं चल रहे हैं। जबकि पोषण ट्रैकर एप मे पहले कई समय से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता परेशान होकर काम कर रही, सभी जानकरिया दे रही जैसे प्रति दिन बच्चो की उपस्थिति, नास्ता, भोजन, वजन, गृह भेट, मंगल दिवस, टीकाकरण की इंट्री उनकी परेशानी को समझने की बजाय उनके उपर एक और नया काम पोषण आहार वितरण (टीएचआर) जो की प्रति मंगलवार को गर्भवती, धात्री माताओं और 6 माह से 3 वर्ष के बच्चो को जो पहली हितग्राही या उसके परिवार के किसी सदस्य के हस्ताक्षर लेके दिया जा रहा है उसे अब विभाग वाले ने मौखिक निर्देश दिये जा रहे है कि स्वयम हितग्राही को बुलाकर उनकी फोटो खिचकर और उनसे उनके मोबाईल नंबर कार्यकर्ता अपने मोबाईल में डालेगी और हितग्राही से ओटीपी लेगी तभी उन्हे टीएचआर थैली दी जावें। जो की प्रति मंगलवार संभव नही दिखाई दे रहा है। जंहा एक तरफ गर्भवती, धात्री महिलाओ और 6 माह से 3 वर्ष के बच्चो का हर मंगलवार केंद्र पर आना संभव नहीं है वही दूसरी तरफ आये दिन हो रही मोबाइल से ओटीपी के जरिये धोखाधड़ी हितग्राही से कार्यकर्ता को ओटीपी देने से संकोच मे पड़ रही है एवं ओटीपी देने से मना कर रहे है।हितग्राही अपने पीहर या ईलाज आदि के लिये बाहर भी चलते जाते है ऐसी स्थिति में यह कार्य संभव नहीं हैं।हितग्राही और उनके परिजन बोल रहे की हमसे आप ओटीपी ले रहे हो और हमारे खाते से पैसे निकल गए तो कार्यकर्ता आप जवाबदार रहोगे यह बाते सुनकर कार्यकर्ता बहुत परेशान हो रही साथ ही ऐसा भी बोल रहे की ऐसी थैलियां लेने से क्या फायदा जिसमे उनकी बहु बेटियों को फोटो खिचाने पड़े और ओटीपी देना पड़े कार्यकर्ता की और से इस कार्य को करने का प्रयास भी किया गया किंतु किसी हितग्राही के पास आधार मोबाईल नंबर से अपडेट नही है तो किसी के पास बैलेंस नही है तो किसी हितग्राही के परिवार मे एक ही फोन है जो मुखिया के पास है, किसी के फोन मे ओटीपी नही आ रही और किसी को सामने वाले को ओटीपी देना नही आ रही है और कभी नेटवर्क नहीं आ रहा है ऐसी बहुत सी परेशानियों का सामना कार्यकर्ता को करना पड़ रहा है जिसे कोई भी अधिकारी समझने और सुनने को तैयार नही है। लगातार कार्यकर्ता को डराया धमकाया एवं मानदेय काटने की धमकी दी जा रही हैं। जिससे कार्यकर्ता मानसिक रूप से बहुत ही परेशांन है और विभाग के अधिकारियों के लगातार दबाव और हितग्राहीयो के संकोच के चलते कार्यकर्ता बहुत ही मानसिक तनाव मे है। तथा कुछ समय पूर्व हितग्राहीयों के खाते के पैसे आंगनवाड़ी का नाम लेकर फ्रोड किया गया हैं।हमारी उक्त मांग के अतिरिक्त यह मांग भी हैं जिसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जावें, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कार्यकर्ता को ग्रेज्युटी का लाभ दिया जावें। तथा प्रत्येक हितग्राही के पास फोन नहीं होता हैं, मुखिया फोन के साथ बाहर चले जाते हैं। रिचार्ज बहुत महंगे हैं सभी गरीब हितग्राही के पास डेटा होना संभव नहीं हैं। तथा संपर्क एप का कार्य बंद किया जावें।इस कारण ऐसा कार्य किया जाना संभव नहीं है। जिससे कार्यकर्ताओ को पोषण ट्रैकर एवं हितग्राही का फोटो लेने के और संपर्क एप के कार्य से मुक्त करे तथा शीघ्र समस्या का समाधान करें अन्यथा संगठन द्वारा उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा।इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक श्याम सोनावत, जिलाध्यक्ष चेना गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष मंजूबाला चौहान, आशा डाबला, रमाकांता शर्मा, मंजू गुर्जरी, चन्द्रकला, लक्ष्मी लील, अनुसुया, प्रर्मिला वैष्णव, कृृष्णा धाकड़, रामकन्या गौड़, रेखा पाटीदार, श्यामलता धनगर, यशोदा सूर्यवंशी, सुगन्ध सूर्यवंशी, संगीता जैन, गिरजा कुंवर, पाना गुर्जर, सम्पत गुर्जर, दुर्गा नाथ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}