बेटियों का सम्मान कर आशीर्वाद लेने से जीवन मे प्रगति ही मिलती है – मुकेश सोनी

===================
मन्दसौर। स्वयं के सुख त्याग कर अपने परिवार का भरण पोषण करना बड़ा ही परोपकार है वही भी बेटी होकर यह सब अच्छे कर्मों का फल ही हो सकता है और यह ऐसे संघर्ष का फल अवश्य मिलता है। उक्त विचार भगवान पशुपतिनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से तहसीलदार मुकेश सोनी ने सामाजिक संस्था लाड़ली परिवार द्वारा विशव बेटी दिवस पर सम्मान समारोह में बेटियों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज कल बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का झंडा फहराया है और यह साबित कर दिया है कि वह बेटो से कम नही है ओर ऐसी बेटियों का सम्मान हमें करना ही चाहिये स्वागत उद्द्बोधन संस्था के सचिव अनिल संगवानी ने देते हुए कहा कि यह कुदरत का नियम आप जैसा कर्म करोगे वैसा फल अवश्य मिलेगा इस लिए पहले आप सम्मान दो तो आपको भी सम्मान ही मिलेगा इस लिए हमें बेटियों का सम्मान कर पैर छू कर आशीर्वाद भी लेना चाहिए जिससे जीवन मे प्रगति ही मिलेंगी संस्था ने इस लिए किया सम्मान डिम्पल गोस्वामी के माता पिता नही है एक छोटी बहन है उसकी पढ़ाई और घर का भरण पोषण श्रीशायम सिक्युरिटी के माध्यम से सेवा कर घर चला रही है साथ में पढ़ाई भी कर रही है ओर नीलू गोस्वामी का इस लिए किया गया सम्मनित इसके भी पापा नही है और एक छोटी बहन है जिसकी पढ़ाई और घर खर्च हेतु नोकरी कर रही है।