समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 अक्टूबर 2024 बुधवार

===============
अटल भू-जल योजना के तहत पंचायतों में जल चौपाल आयोजित की जाएगी-कलेक्टर
जल चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा कर, जल संरक्षण की कार्ययोजना बनेगी
नीमच 22 अक्टूबर 2024, केंद्र सरकार की अटल भू-जल योजना के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 5 नवम्बर 2024 से 15 नवम्बर तक जल चौपाल आयोजित की जाएगी। सभी अधिकारी जल चौपालों में उपस्थित होकर, ग्रामीणों से चर्चा कर, प्रस्तावित जल संरचनाओं के निर्माण के कार्यो की सूची बनाकर प्रस्तुत करेगे। सभी नोडल अधिकारी आवंटित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर, प्रतिवेदन आगामी टी.एल.बैठक में प्रस्तुत करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पंचायतों में शिविर:- बैठक में कलेक्टर ने एलडीएम एवं सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के तहत शतप्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित करना है। अत: ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर, सभी पात्र हितग्राहियों का बीमा करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया, कि प्रधानमंत्री सूर्यधन योजना के तहत विकासखण्ड नीमच में तीन, जावद में चार एवं मनासा में एक गांव का चयन किया गया है, इन गावों के शतप्रतिशत घरों में सौलर पेनल स्थापित किए जाएंगे। प्रधामंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अब तक 982 हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है। वर्तमान में 70 हितग्राहियों का प्रशिक्षण जारी है।
सीएम हेल्पलाईन में ग्रेड सुधार पर राजस्व टीम की सराहना:- बैठक में सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा दौरान कलेक्टर ने कहा, कि राजस्व विभाग की टीम ने गत एक माह में शिकायतों के निराकरण का सराहनीय कार्य किया है। राजस्व विभाग एक माह में ग्रेड डी से इस माह ग्रेड बी में शामिल हो गया है। इसके लिए कलेक्टर ने सम्पूर्ण राजस्व टीम को बधाई दी है। उन्होने नगरपालिका नीमच एवं म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं., स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, को 50 दिवस से अधिक की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों को संतुष्टी के साथ बंद करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को गत एक वर्ष की विभागीय उपब्धियों और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों तथा किए गए नवाचारों की जानकारी मय फोटोग्राफ्स के जिला जनसंपर्क कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
===============
कलेक्टर के निर्देश पर पंचायतों में शुरू हुई जनसुनवाई,अल्हेड़ में दो आवेदनों का निराकरण
नीमच 22 अक्टूबर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत और निकाय स्तर पर जनसुनवाई शुरू की गई है। ग्राम पंचायत अल्हेड़ में सरपंच श्री आनंद श्रीवास्तव, सचिव श्री अल्ताफ मंसूरी, पटवारी श्री अजय शर्मा, सीएचओ श्री लोकेन्द्रसिंह पंवार और ग्राम पंचायत के समस्त कर्मचारी जनसुनवाई में उपस्थित थे। यहां जनसुनवाई में दो ग्रामीणों ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। पहला आवेदन मोहन गिरी का प्राप्त हुआ। वृद्धा पेंशन के लिए इन्होंने आवेदन दिया। सरपंच ने आवेदन प्राप्त कर, उसका तत्काल निराकरण किया एवं मोहन गिरी को पेंशन स्वीकृत की गई। दूसरा आवेदन पिंकेश माली ने दिया। अंसगठित मजदूर सबंधी पंजीयन हेतु श्री माली ने आवेदन किया। सचिव श्री मंसूरी ने आवेदन की जांच कर, उसका निराकरण किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
============
जिला, उपखण्ड, तहसील के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी हो रहा है ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान
जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मंगलवार को की गई जनसुनवाई
कलेक्टर ने नीमच में की जनसुनवाई 90 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 22 अक्टूबर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला, उपखण्ड एवं तहसील के साथ ही मंगलवार से ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर, ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई होने से दूर दराज के ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उपखण्ड, ब्लॉक, तहसील या जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं का अपनी ग्राम पंचायत में ही समाधान हो जाने से ग्रामीणों को समय एवं धन की बचत भी हो रही है। जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतों में मंगलवार को जनसुनवाई की गई। इसमें पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, लाईनमेन, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आंगनवाडी, आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम., सीएचओ, पटवारी एवं अन्य ग्राम स्तरीय अमले ने ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठकर आवेदकों की समस्याए सुनी और उनका निराकरण किया।
जिला मुख्यालय नीमच के कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए 90 आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं उनका निराकरण करने के लिए उपस्थित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सभी डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में एकता कॉलोनी नीमच की श्रीमती सुल्ताना बी ने अपने पति के नाम दर्ज भूखण्ड पर पति की मृत्यु उपरांत अन्य लोगो द्वारा कब्जा कर, जबरन भूखण्ड से बेदखल करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर, भूखण्ड का कब्जा दिलाने के अनुरोध पर कलेक्टर ने तहसीलदार नीमच नगर को तत्काल कार्यवाही कर श्रीमती सुल्ताना बी को भूखण्ड का कब्जा दिलाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में रामपुरा के बाबुलाल, कुम्हारा गली नीमच के सलीम, पिपलिया व्यास के परसराम, नीमच के विकास यादव, किरपुरिया के सद्दा, मनासा के मिट्ठुलाल, ढाकनी के कन्हैयालाल, सरजना के कंवरलाल, बरखेडा सौंधिया के प्रभुलाल, जावद के दीपक शर्मा, खेडा बांगरेड की बादाम बाई, जावी की कलाबाई, गिरदौडा के नरेन्द्र सिह, इंदिरा नगर नीमच की ललीता बाई, भाटखेड़ी खुर्द के भंवरलाल, बरखेडा हाडा की रेखा गुर्जर, अडमालिया के हरिसिह, जावद खोर की उषाबाई, पड़दा के हीरालाल, अखेपुर के रूपचंद आदि ने भी अपने आवेदन प्रस्तुत कर, अपनी समस्याएं सुनाई। जिनका निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
================
वृ़द्वजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज
नीमच 22 अक्टूबर 2024, राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 23 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय नीमच में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटील ने बताया कि शिविर ट्रॉमा भवन की ओ.पी.डी. में प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से वृद्धजनों में होने वाली संचारी – असंचारी एवं वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों का जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जॉंच कर, उपचार किया जावेगा। शिविर में आने वाले वृद्धजनों के आभा आई.डी. भी बनाये जाएंगे। इस हेतु वृद्धजन अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लाए। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय की फिजियोथेरेपी यूनिट मे निःशुल्क फिजियोथेरेपी भी की जाएगी। सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल एव एन.सी.डी. नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव ने जिले के वृद्धजनों से शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है।
==========
निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को
नीमच 22 अक्टूबर 2024, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के कार्यक्रम अंतर्गत 29 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन से मतदाता सूची में नाम जुडवाने, संशोधन करवाने और नाम हटवाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुडवा सकते हैं।
नाम जुडवाने, हटवाने और संशोधन की प्रक्रिया के बारे में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक होकर, मतदाता सूची में अपने नाम जुडवाएं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार दावे आपत्तियों से संबंधित आवेदनों की प्राप्ति का कार्य 29 अक्टूबर से शुरू होगा और अंतिम तिथि 28 नवम्बर तक जारी रहेगा। मतदाता सूची के विशेष पुर्नरीक्षण कार्यक्रम तहत चार विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। नवम्बर माह में विशेष शिविरों का आयोजन क्रमश: 9, 10 और 16, 17 को होंगा । मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा। टोल फ्री नम्बर के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुडवाने से संबंधित सभी कार्यों की अधिक से अधिक जानकारी सुगमता से प्राप्त हो सकें, इसके लिए मुख्य निर्वाचन पंदाधिकारी द्वारा टोल फ्री नम्बर 1950 जारी किया गया है, जिस पर सभी जिम्मेदार नागरिक मतदाता सूची से संबंधित कार्य हेतु सम्पर्क कर सकते है।
==============
समर्थन मूल्य पर नौ क्विंटल, हेक्टेयर के मान से खरीदी जावेगी सोयाबीन
नीमच 22 अक्टूबर 2024, उप संचालक कृषि श्री भगवान सिह अर्गल ने बताया, कि खरीफ वर्ष 2024 में प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन हेतु जिले की उत्पादकता का निर्धारण किया गया है। नीमच जिले में सोयाबीन की खरीदी अधिकतम 9 क्विंटल प्रति हेक्टर के मान से की जावेगी। सोयाबीन की खरीदी एक किसान से अधिकतम 100 क्विंटल की जा सकेगी। सोयाबीन की खरीदी 25 अक्टूबर से प्रांरभ की जाकर 31 दिसम्बर 2024 तक की जावेगी।
=============