
संस्कार दर्शन न्यूज,अमित अग्रवाल। झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे में सुभाष चन्द्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में चौमहला कस्बे के मुन्नी देवी आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय चौमहला के द्वारा पथ संचलन निकाला गया। जो विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो होता हुआ पुन: विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। मार्ग में नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर संचलन का जोरदार स्वागत किया गया। पथ संचलन में पुलिस बल व पुलिस अधिकारी वर्ग ने साथ साथ चलकर मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया। विद्यालय के प्रीतम कुमार टेलर ने बताया कि पथ संचलन के बाद विद्यालय में सुभाष चन्द्र बोस जयंती मनाई गई। जिसमे मुख्य अतिथि हिंदू जागरण मंच जिला पदाधिकारी लक्ष्मणसिंह झाला रहे, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के खंड कार्यवाह गोपाल सिंह रहे। जिनका स्वागत विद्यालय के विमल कुमार टेलर एवं धनवंतरी शर्मा द्वारा किया गया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश ललावत ने अपना पाथेय प्रदान किया। कार्यक्रम का संचलन प्रीतम कुमार टेलर ने किया। अंत में ललित किशोर शर्मा ने पधारे हुए अतिथियों, भैया बहिनों, नगरवासियों और पुलिस – प्रशासन का आभार व्यक्त किया।