छात्रावासों में निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों को तुरंत दुरुस्त करें : कलेक्टर

=============================
सप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मन्दसौर। कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में सप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देश देते हुए कहा विगत दिनों जो छात्रावास में निरीक्षण किया गया है। उसकी तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई, उनको तुरंत ठीक करें। अधीक्षकों की बैठक भी आयोजित करें।
सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत ऐसे विभाग जो सी एवं डी श्रेणी में है, उन्हें शोकॉज नोटिस जारी करें। नगर पालिका सीएमओ आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए वार्ड वाइज डोर टू डोर अभियान चलाए तथा हितग्राहियों को बुलाकर कार्ड बनवाए। जिला उद्योग विभाग 27 तारीख को स्वरोजगार मेला आयोजित करें। शिवना शुद्धिकरण के संबंध में मंदसौर एसडीएम शिवना नदी पर सीमांकन का कार्य करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, डीएफओ, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।