शासकीय महाविद्यालय दलौदा में “मेरी माटी मेरा देश” योजना अंतर्गत हुआ कार्यक्रम

***************************
दलोदा
राजकुमार जैन
स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय दलौदा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय कैंपस में पौधारोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण किया गया । भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल (मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़) द्वारा “मेरी माटी मेरा देश”वसुधा का संवर्धन, वीरों का अभिनंदन पूरे भारत देश में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम चला रही हैं। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम के अंर्तगत मंदसौर विधायक माननीय श्री यशपाल सिंह सिसौदिया जी की उपस्थिति में पौधारोपण पंच प्रण शपथ के साथ सैनिक सम्मान के रुप में आर्मी से रिटायर श्री संतोष राव का सम्मान किया गया है।
विधायक ने स्वंयसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि पौधारोपण करके ही हमारा कर्तव्य पूरा नहीं हो जाता, बल्कि रोपित किए पौधो में जीवित दर बढ़ाने हेतु लगाएं गए पौधो की देखभाल करना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधो एवम् जीवित पौधो के मध्य अन्तर कम करके ही प्राकृतिक संवर्धन एवं संरक्षण संभव है। बढ़ते पर्यावरण असंतुलन को संतुलित करने हेतु पौधारोपण आवश्यक है। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री हेमंत धनोतिया ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम मे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सुराना, मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा, पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री सुमित सेन, दलोदा सरपंच प्रतिनिधि अनील केथवास, दलोदा रेल सरपंच प्रतिनिधि बालूराम पाटीदार भी उपस्तिथ थे ।
साथ हि महाविद्यालय परिसर में वाटिका का निर्माण किया जाएगा । प्राणी विज्ञान के प्रोफेसर एवम् राष्टीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति अरुणा नापित द्वारा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए प्राकृतिक संवर्धन हेतु विद्यार्थी के रूप में स्वंयसेवको की भूमिका के महत्व भी बताया गया । एस अवसर पर प्राचार्य डॉ . गजेन्द्र आर्य, प्रो . शैलेंद्र सर, प्रो . तोसिफ नागोरी, प्रो . ममता देवी यादव, डॉ. गजराज सिंह पंडिया, डॉ. इरशाद मीर, प्रो . अमीर खान, , डॉ. नीरज कुमार जोशी , प्रो . रज्जक मेव तथा कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थिति थे। bउक्त जानकारी डॉ. ओंकार सिंह रावत ने दी हैं।