रेड रिबन क्लब की पहल: डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय, सीतामऊ में एड्स जागरूकता की अलख

रेड रिबन क्लब की पहल: डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय, सीतामऊ में एड्स जागरूकता की अलख
सीतामऊ/मंदसौर।
युवाओं में एचआईवी/एड्स की रोकथाम और रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय, सीतामऊ में रेड रिबन क्लब द्वारा एक सप्ताहव्यापी अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का समापन एक प्रेरणादायक समारोह के साथ हुआ, जिसमें मंदसौर जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ श्री राजेश रजक
क्लिनिकल सर्विस ऑफिसर, सी.एम.एच.ओ.ऑफिस मंदसौर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.माया पंत ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन करने के साथ की।
जागरूकता गतिविधियों का सफल आयोजन
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें समाज को जागरूक करने के लिए रचनात्मक माध्यमों का उपयोग किया गया। जिनमें जागरूकता रैली के द्वारा विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में विशाल रैली निकाली, जिसके माध्यम से ‘जागरूकता ही बचाव है’ का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया। वही नारा लेखन एवं पोस्टर निर्माण के अंतर्गत छात्रों ने एड्स से बचाव, सुरक्षित व्यवहार और रक्तदान के महत्व पर आधारित आकर्षक नारे (स्लोगन) लिखे और संदेशपरक पोस्टर बनाए, जो उनकी सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाते हैं।
साथ ही महाविद्यालय में एक ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिला चिकित्सालय मंदसौर के श्री राजेश जी रजक ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को एड्स के बारे में सही जानकारी रखना और किसी भी प्रकार के कलंक (Stigma) को दूर करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
युवा पीढ़ी समाज के बदलाव की वाहक है। रेड रिबन क्लब की ये पहल सराहनीय है। हमें न केवल एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक रहना है, बल्कि स्वेच्छिक रक्तदान को भी जीवन का हिस्सा बनाना है, ताकि किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने रेड रिबन क्लब और कार्यक्रम के आयोजक सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को न केवल शैक्षणिक रूप से, बल्कि सामाजिक और नैतिक रूप से भी सशक्त बनाते हैं। यह कार्यक्रम सामाजिक स्वास्थ्य और जिम्मेदारी के प्रति महाविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
महाविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ डॉ राजेश कुमार वैष्णव ,डॉ दीपिका सिंह, श्री पंकज पाटीदार, अश्विनी बेस, पूजा चौधरी, रचित मेहता ,रानू धनक अविनाश बसेर, रियान मंसूरी ,सुनील कुमावत सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा कुमावत ने किया एवं आभार श्री पंकज पाटीदार ने व्यक्त किया।



