बिहारअपराधकार्रवाई

बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई के मामले में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को 3 महीने के लिए निलंबित

बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई के मामले में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को 3 महीने के लिए निलंबित

कैमूर-बिहार
जिला मुख्यालय स्थित जयप्रकाश चौक भभुआं थाना अंतर्गत कार्यरत ड्यूटी में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को 70 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई करने के जुर्म में, आरक्षी अधीक्षक द्वारा 3 महीने के लिए किया गया निलंबित, तो ह्यूमन राइट्स सीडब्ल्यू ए के चेयरमैन द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से मामले को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ अमानवीय कृत्य के लिए दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु आवेदन के माध्यम से किया गया आग्रह। आपको बताते चलें कि जिला के सोनहन थाना क्षेत्र धोढ़ी ग्रामवासी लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग अध्यापक नवल किशोर पाण्डेय जो कि पेशे से शिक्षक हैं। बच्चों को शिक्षा प्रदान कर आने के क्रम में, जिला मुख्यालय के जयप्रकाश नारायण चौक के रास्ते साइकिल से गुजर रहे थे। चौक के समीप अधिक भीड़ होने की वजह  से साइकल गिर पड़ा। जिसे देख ड्यूटी में तैनात महिला पुलिस कर्मियों पर शैतानियत का भूत इस कदर सवार हुआ, कि बुजुर्ग हाथ जोड़ता रहा चिल्लाता रहा पूछता रहा कि आखिर गलती हमारी क्या है। पर दोनों महिला पुलिसकर्मी ताबड़तोड़ जी भर के लाठियां बरसाईं। 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ अमानवीय कृत्य के लिए समाज सेवकों के साथ ही मीडिया कर्मियों द्वारा मामले को बहुत ही प्रमुखता से, विभागीय पदाधिकारियों के समक्ष रखते हुए, उचित कार्यवाही हेतु आग्रह किया गया। प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा 24 घंटे का समय दिया गया था। जिस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक ललित मोहन शर्मा द्वारा यह बताया गया, कि दोनों महिला पुलिसकर्मी नंदनी कुमारी एवं जयंती कुमारी को 3 महीने के लिए निलंबित किया गया है। वही इस मामले को ह्यूमन राइट्स सी डब्ल्यू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार उर्फ योगी के द्वारा अखिल भारतीय हिंदी समाचार पत्र के माध्यम से मामला संज्ञान में आने के बाद दूरभाष के माध्यम से यह जानकारी दिया गया कि तत्काल ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से महिला पुलिस कर्मियों के अमानवीय कृत्य के लिए सख्त से सख्त दंडात्मक कार्यवाही हेतु लिखित आवेदन के माध्यम से आग्रह किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}