मंदसौरमंदसौर जिला
कुम्भकार महासंघ ने नर्सिंग कॉलेज में किया पौधारोपण

******************************
मन्दसौर। 23 जुलाई रविवार को अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिला मंदसौर द्वारा शासकीय नर्सिंग कॉलेज रेवास देवड़ा रोड मंदसौर पर पौधरोपण किया गया। जहां आम, अनार, सीताफल, जामुन, अमरूद, आंवला, बेलपत्र नीम एवम गुलमोहर के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रकाश बानोधा, प्राचार्य श्रीमती बसंती मसीह, श्रीमति पुष्पा दावरे एवम नर्सिंग छात्राए उपस्थित थी ।
साथ ही अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के जिला अध्यक्ष बाबूलाल प्रजापत, जिला कार्यकारी अध्यक्ष कवरलाल प्रजापत, जिला प्रभारी मांगीलाल प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष शांतिलाल प्रजापत, जिला महासचिव विजय नागोरे, बंटी प्रजापत, मनोज प्रजापत, सागर प्रजापत, रामचंद्र प्रजापत, मोहनलाल प्रजापत, जगदीश प्रजापत, लखन प्रजापत और प्रवीण प्रजापत उपस्थित थे।