नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 अक्टूबर 2025 गुरुवार

31 क्विंटल महाप्रसादी वितरण का रिकार्ड: युवा समाजसेवी अरूल अरोरा ने महाष्टमी पर भादवामाता में लगाया महाभोग

नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता में युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर द्वारा 31 क्विंटल महाप्रसादी का वितरण किया गया। महाष्टमी पर भादवामाता को प्रिय भोग हलवे को चढाया गया और इसके बाद मंदिर परिसर में ही मंगलवार रात करीब आठ बजे महाप्रसादी हलवा वितरण शुरू हुआ। महाप्रसाद वितरण के लिए एक दर्जन युवाओं की टीम लगाई गई, जो भक्तों की सेवा में जुटी रही। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने दर्शन के लिए आए भक्तों को प्रसाद वितरित किया और माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष महाष्टमी पर समाजसेवी श्री अरोरा द्वारा माताजी के प्रिय भोग में शुमार हलवा महाप्रसादी का वितरण किया जाता है। इस बार 31 क्विंटल हलवा वितरण रखा गया।

=================

पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत कोई भी बच्चा पोलियो खुराक पीने से वंचित ना रहे – श्री वैष्णव

विशेष पल्स पोलियो अभियान का 12 अक्टूबर को

अभियान के सफल आयोजन के लिए जिला टास्क फोर्स बैठक संपन्न

नीमच 01 अक्टूबर 2025 ,पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 12 अक्टूबर को जिले का जीरो से 5 वर्ष तक की आयु का कोई भी बच्चा पोलियों खुराक पीने से वंचित ना रहे। उक्त निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव ने पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 12 अक्टूबर के सफल आयोजन हेतु आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में दिए।

श्री वैष्णव ने कहा कि देश एवं प्रदेश के साथ ही वर्तमान में नीमच जिला पोलियो मुक्त है इस पर विजय बरकरार रखने के लिये निरंतर निगरानी एवं सघन रूप से बच्चों को वर्ष में एक बार पोलियों की दवाई पिलाना आवश्यक है। श्री वैष्णव ने कहा कि एक भी बच्चा छूटना नही चाहिए, एक भी बच्चा छूटा तो सुरक्षा चक्र टूट जावेगा तथा पुनः पोलियो की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । श्री वैष्णव ने बैठक को संबोधित करते हुए पोलियो अभियान संचालित करने वाले समस्त विभागो को निर्देशित किया कि इस कार्य में बिलकुल लापरवाही न की जाये तथा प्रयास यह किया जावे कि प्रथम दिवस को बूथ पर शतप्रतिशत बच्चों को दवाई पिलाई जावे। इस कार्य में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जन अभियान परिषद आपसी समन्वय से कार्य करे, विकासखण्ड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी इस अभियान का नेतृत्व करेंगे तथा उनकी अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शीघ्रता से पूर्ण कर तैयारियों की समीक्षा करे।

श्री वैष्णव ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि निजी शिक्षण संस्थानों में जहॉं 0 से पाचॅ वर्ष तक के बच्चे अध्यनरत है वहां पर यह सुनिश्चित हो कि प्रत्येक बच्चे ने दवाई की खुराक ले ली है। साथ ही महिला एंव बाल विकास विभाग 12 अक्टूबर को आंगनवाडी केन्द्र चालू रखते हुए बच्चै के लिये विशेष मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था करे। जिससे बूथ दिवस पर अधिकतम कवरेज किया जा सके। जिला स्तर से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अभियान की मानिटरींग करना सुनिश्चित करे। इस कार्य में एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के बच्चों का भी सहयोग प्राप्त करें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के. खद्योत ने बताया, कि पल्स पोलियों अभियान के सफल आयेाजन के लिये समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। तीन दिवसीय इस अभियान के प्रथम दिवस 12 अक्टूबर को 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। जो बच्चै प्रथम दिवस खुराक लेने से छूट जाएंगे उनको द्वितीय एवं तृतीय दिवस घर घर जाकर दवाई पिलाई जावेगी

जिला टीकाकरण अधिकारी डा.मनीष यादव ने समस्त अभिभावको से अपील की है कि वे अपने 5 वर्ष तक के बच्चै को 3 दिन तक चलने वाले इस अभियान में निकट के पोलियो बूथ पर आवश्यक रूप से पोलियो की दो बूंद पिलाए तथा बच्‍चों को अपंग होने से बचाएं। डा.यादव ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण में 104717 बच्चै को पोलियों की दवाई पिलाने के लिये कुल 802 दलों को गठन किया गया है। अभियान के लिय 18 ट्राजिट दल एवं 21 मोबाईल दल का गठन किया गया है जो रैल्वे स्टेशन, ईंट भट्टा क्षैत्र एंव सुदूर पहुंच विहीन क्षैत्र में दवाई पिलाएगी। कार्यक्रम के सुपरविजन हेतु कुल 107 सुपरवाईजर तैनात किए है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा.रितेश बजाज ने प्रेसेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करते हुए पहुंच विहीन क्षैत्र एवं निर्माण क्षैत्रों में कवरेज के लिये विशेष प्रयास किये जाने हेतु जोर दिया। इस अवसर, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्डया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मांगरिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.सिसोदिया एवं अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

===================

जिला पंचायत सीईओ ने भावांतर भुगतान योजना की तैयारियों का लिया जायजा

जि.प. सीईओ श्री वैष्णव ने किया नीमच मंडी का निरीक्षण

नीमच 01 अक्टूबर 2025, भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों के पंजीयन का कार्य 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 17 अक्टूबर तक पंजीयन कार्य किया जाएगा। इस योजना के तहत अपना ऑनलाइन पंजीयन करवाने वाले सभी सोयाबीन किसानों को भावांतर भुगतान योजना का लाभ मिलेगा। किसानों को अपनी सोयाबीन उपज मंडी में विक्रय करना होगी।

जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने बुधवार को कृषि उपज मंडी समिति नीमच का एडीएम श्री बी.एस.कलेश एवं एसडीएम श्री संजीव साहू के साथ निरीक्षण कर, भावांतर भुगतान योजना की तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने मंडी सचिव को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किसानों की उपज का मंडी में तत्काल और अविलंब तोल करवाने, किसानों की सुविधा के लिए मंडी प्रांगण में कृषक हेल्प डेस्क स्थापित करने और योजना से संबंधित फ्लेक्स बैनर लगवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मंडी सचिव को और अन्य अधिकारियों को भावांतर भुगतान योजना में किसानों का पंजीयन करवाने के लिए निर्धारित तिथियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने और अधिकाधिक किसानों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए।

===========

जिले में आज 2 अक्टूबर से 9 अक्‍टूबर तक ”दुग्‍ध समृद्धि सम्‍पर्क अभियान”

नीमच 01 अक्‍टूबर 2025, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुसार आगामी पांच वर्षो में प्रदेश का दुग्‍ध उत्‍पादन दो गुना किया जाना है। नीमच जिले में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन तथा जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव के मार्गदर्शन में यह अभियान संचालित किया जा रहा है।

जिले में आज 2 अक्‍टूबर को ग्राम सभा में अभियान के उद्देश्यों के बारे में उप संचालक पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी, पशु चिकित्‍सक, पशु चिकित्‍सा सहायक क्षेत्राधिकारी एवं मैत्री उपस्थित रहकर जानकारी देंगे। इस हेतु जिले की 243 पंचायतों के लिए 124 गृहभेटकर्ताओं को नियुक्‍त किया गया है।

उप संचालक पशु पालन डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि अभियान के प्रथम चरण में 10 या 10 से अधिक गौ, भैस पालकों को गृह भेंट दी जायेगी। जिनकी जिले में 8121 संख्‍या है। गृह भेंट के दौरान पशुपालकों को अवगत करवाया जायेगा, कि पशुपालन से कैसे लाभ अर्जित करें। इस हेतु नस्‍ल सुधार, पशु स्‍वास्‍थ एवं पशु पोषण पर चर्चा की जायेगी।

पशुपालक के पास उपलब्‍ध गौ एवं भैस वंश का सत्‍यापन कर एप पर दर्ज किया जायेगा। गृह भेंट पूर्ण होने पर नस्‍ल सुधार प,शु स्‍वास्‍थ एवं पशु पोषण से संबंधित तीन जागरूकता रील्‍स पशु पालक से साझा कर उसे देखने एवं उसका अनुसरण करने का आग्रह किया जायेगा।

जिला पंचायत नीमच में अभियान से जुड़े अमले का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें अभियान का उद्देश्‍य, संवाद की कला, पशुपालन संबंधी तकनिकी सुझाव पर प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी को एप डाउनलोड करवाकर मॉक डेटा डालने हेतु हेन्‍ड्स ऑन करवाया गया।

डॉ.पाटीदार ने बताया, कि अभियान के दौरान प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकगण एवं पंचायत राज के निर्वाचित प्रति‍निधि भी गृह भेंट का कार्य पर्यवेक्षण करेंगे तथा पशुपालकों से संवाद करेंगे।

गृह भेंट कार्य 3 अक्‍टूबर से प्रारंभ होगा, जो 9 अक्‍टूबर को सम्‍पन्‍न होगा, अभियान के दौरान कलेक्‍टर, जिला पंचायत सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी, जनपद सीईओ, आदि भी भी क्षेत्र भ्रमण कर भेंट कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे तथा विभाग के विकासखण्‍ड स्‍तर से भोपाल स्‍तर तक के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर भेंटकर्ता द्वारा किये जा रहे कार्य का सत्‍यापन करेंगें।

=================

जिला चिकित्‍सालय नीमच में अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्धजन शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 01 अक्टूबर 2025, अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एक अक्टूबर को जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 97 मरीज़ एवं 74 वृध्दजनों ने शिविर का लाभ लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत एवं सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल के मार्गदर्शन में एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव एवं जिला चिकित्सालय एव मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की मेडिकल टीम द्वारा शिविर में आने वाले वृध्दजन एंव सभी अन्य मरीजों की स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत जॉंच परामर्श व उपचार कर, निःशुल्क दवा वितरण किया गया एंव वृद्धजनों की फिजियोथेरेपी भी की गई।

===============

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने दी दशहरें पर्व की शुभकामनाएं

नीमच 01 अक्‍टूबर 2025, प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश व जिलेवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी है। प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने दशहरा पर्व को बुराईयों पर अच्‍छाईयों की विजय का प्रतीक बताते हुए कहा, कि यह पर्व समाज में उच्‍च आदर्शो की स्‍थापना करता है। इस त्‍यौहार से समाज को सर्वधर्म सम्‍भाव, एकता जैसे गुणों की प्रेरणा मिलती है। प्रभारी मंत्री ने विजयादशमी पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को बधाई देते हुए दशहरा पर्व आपसी प्रेम भाईचारे के साथ मनाने का आव्‍हान किया है।

====================

सांसद व विधायकगणों ने दी दशहरें की शुभकामनाएं

नीमच 01 अक्‍टूबर 2025, क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, पूर्व मंत्री एवं विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीपसिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान ने जिलेवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। जनप्रतिनिधियों ने दशहरा पर्व को बुराईयों पर अच्‍छाईयों की विजय का प्रतीक बताते हुए, आपसी प्रेम भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से दशहरा पर्व मनाने का आव्‍हान करते हुए सभी को बधाई दी है।

================

कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने दी दशहरें की शुभकामनाएं

नीमच 01 अक्‍टूबर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने जिलेवासियों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी है। कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने दशहरा पर्व को असत्‍य पर सत्‍य की जीत का प्रतीक बताते हुए, प्रेम भाईचारे की भावना के साथ यह त्‍यौहार मनाने की अपील की है। कलेक्‍टर एवं एस.पी.ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों, अधिकारियों-कर्मचारियों और जिले के सभी नागरिकों को विजयादशमी पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

=============

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिग समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 01 अक्‍टूबर 2025, जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक में एडीएम श्री बी.एस.कलेश ने निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिले में दर्ज प्रकरणों में पीड़ितों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न दस्तावेजों की प्रक्रिया की पूर्ति संबंधित सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करें जिससें कि प्रकरणों की स्वीकृति एवं राहत राशि का समय पर पीड़ित को भुगतान हो सके।

बैठक में अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत राहत प्रकरणों की जानकारी जिला संयोजक श्री राकेश कुमार राठौर ने दी गई। बैठक में समिति के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

=========

सभी सोयाबीन किसानों को मिलेगा भावांतर भुगतान योजना का लाभ

भावांतर योजना में जिले के सभी किसान अपना पंजीयन करवाएं

तीन अक्‍टूबर से प्रारंभ हो रहा है किसानों का आनलाइन पंजीयन

नीमच 01 अक्‍टूबर 2025, प्रदेश के मुख्‍य सचिव श्री अनुराग जैन ने कहा कि प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए भावान्तर योजना लागू की गई है। सभी किसानो को सोयाबीन के भावांतर की राशि का लाभ मिलेगा।

सरकार किसानों को सोयाबीन का उचित मूल्य दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोयाबीन के लिए एमएसपी प्रति क्विंटल 5328 रुपए घोषित की है। किसान संघों के सुझाव पर राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष सोयाबीन के किसानों को भावान्तर का लाभ दिया जाएगा।

भावांतर योजना में पंजीयन तीन अक्‍टूबर से प्रारंभ

मुख्‍य सचिव ने कहा कि किसान पहले की भांति मंडियों में सोयाबीन का विक्रय करेगा। ‍अगर एमएसपी से कम कीमत पर सोयाबीन बिकता है तो किसानों के घाटे की भरपाई भावान्तर योजना के तहत सरकार द्वारा की जाएगी। फसल के विक्रय मूल्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP के अन्तर की राशि सीधे सरकार देगी। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया 3 अक्‍टूबर से प्रारंभ की जा रही है। जिले पंजीयन केंद्रों एम.पी आनलाईन,कियोस्‍क एवं सोसायटी में किसान 17 अक्‍टूबर तक अपना पंजीयन करवा सकेगे।

आज ग्राम सभाओं का आयोजन

विडियों कांफ्रेसिग में निर्देश दिए गए कि जिले की सभी पंचायतों में आज 2 अक्टूबर को ग्राम सभाओं का आयो‍जन किया जावेगा ।कृषि विभाग के अधिकारी इन ग्राम सभाओं में नोडल्‍ अधिकारी के रूप में उपस्थित होकर ग्रामीणों को भांवातर भुगतान योजना के तहत 3 अक्‍टूबर से पंजीयन करवाने के बारे में विस्‍तार से जानकारी देगे और अधिकाधिक किसानों को अंतिम तिथि के पूर्व अपना पजीयन करवाने की समझाईश देगे ।

ऐसे होगा क्षतिपूर्ति का आंकलन

यदि मंडी में औसत गुणवत्ता की कृषि उपज का विक्रय मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम हो लेकिन राज्य सरकार द्वारा घोषित औसत मॉडल भाव से अधिक हो तो किसान को केवल न्यूनतम समर्थन मूल्य और वास्तविक बिक्री मूल्य के अंतर की क्षतिपूर्ति दी जाएगी। यदि मंडी में कृषि उपज का विक्रय मूल्य राज्य सरकार द्वारा घोषित औसत मॉडल भाव से भी कम हो तो किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य और घोषित औसत मॉडल भाव के अंतर की क्षतिपूर्ति दी जाएगी।मण्‍डी में इस योजना के तहत हेल्‍प डेस्‍क स्‍थापित की जायगी।

मुख्‍य सचिव श्री अनुराग जैन ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से भावांतर योजना के क्रियान्‍वयन की समीक्षा की और अधिकाधिक किसानों का पंजीयन करवाकर भावांतर का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। नीमच के एनआईसी में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, कृषि सहकारी एवं मण्‍डी समिति के अधिकारीगण मौजूद थे।

=======================

स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार अभियान

नीमच में गरबा पाण्‍डालों में महिलाओं और किशोरी बालिकाओं की स्‍वास्‍थ जांच की

540 महिलाएं लाभांवित

नीमच 30 सितम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित सेवा पखवाड़ा स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार अभियान के तहत स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा नवाचार करते हुए नीमच शहर के गरबा पाण्‍डालों में स्‍वास्‍थ विभाग की टीम लगाकर महिलाओं और किशोरी बालिकाओं की स्‍वास्‍थ तथा हीमोग्‍लोबीन की जांच की गई है। साथ ही उन्‍हें स्‍वास्‍थ की उचित देखभाल करने के संबंध में भी जाकरूक किया गया।

नीमच के गरबा पाण्‍डालों में एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शहरी आशा कार्यकर्ता द्वारा 385 महिलाओं का हीमोग्‍लो‍बीन परीक्षण किया तथा 110 महिलाओं की बी.पी. 45 महिलाओ की शुगर की जॉंच की गई है। गॉधी वाटिका नीमच, इंदिरा नगर नीमच, राठौर परिसर नीमच, विकास नगर नीमच, बघाना नीमच आदित्य स्टेट नीमच, नीमच सिटी गरबा पांडाल मे एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ता शहरी आशा कार्यकर्ता द्वारा गरबा पांडाल मे आने वाली महिलाओं, किशोरी बालिकाओं का एच.बी. परीक्षण बी.पी. शुगर की जॉच एंव परामर्श सेवाऐ प्रदान की गई है।

=================

समाधान आनलाईन एवं सीएमहेल्‍पलाइन में दर्ज सभी शिकायतों को संतुष्‍टी पूर्व‍क निराकृत करें -श्री वैष्‍णव

समय सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में जि.पं.सीईओं ने दिए निर्देश

नीमच 30 सितम्‍बर 2025, सभी जिला अधिकारी समाधान आनलाईन एवं सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज सभी शिकायतों को एक एक कर अच्‍छी तरह से देख ले और उन्‍हे संतुष्‍टी के साथ निराकृत कर,आनलाईन निराकरण प्रतिवेदन दर्ज करें। जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों का भी प्राथमिकता से निराकरण कर, प्रतिवेदन दर्ज करवाएं। यह निर्देश जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्‍णव ने मंगलवार को कलेक्‍ट्रोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में समय सीमा पत्रों के निराकरण एवं विभागीय येाजनाओं की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में एडीएम श्री बी.एस.कलेश एसडीएम नीमच,जावद,मनासा सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जि.पं.सीईओं श्री वैष्‍णव ने विभागीय योजनाओं की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में उपसंचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए कि वे पी.एम.एफ.एम.ई. योजना के तहत लक्ष्‍य अनुरूप प्रकरण तैयार करवाकर, बैंकों को स्‍वीकृति के लिए प्रस्तुत करें और बैंकों से सतत समन्‍वय, सम्‍पर्क कर प्रकरण स्‍वीकृत कराएं। महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना तहत सभी पात्र हितग्राहियों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए।पीएम स्‍वनिधि योजना की समीक्षा में बताया गया कि इस सप्‍ताह योजना के तहत 546 प्रकरण तैयार कर बैकों को प्रस्‍तुत किए गए है। अब तक शहरी क्षेत्र में नगरीय निकायों द्वारा 7932 पी.एम. आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करवा लिया गया।

पल्‍स पोलियों अभियान 12 अक्‍टूबर को:- जिला पंचायत सीईओं ने बैठक में जिले मे 12 अक्‍टूबर को आयोजित होने वाले पल्‍स पोलियों टीकाकरण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए की पल्‍स पोलियों अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्‍चों को पोलियों खुराक पिलाई जाए कोई भी बच्‍चा पोलियों खुराक पीने से वंचित ना रहे। इसके लिए बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किए जाए । बैठ‍क मे मख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पल्‍स पोलियों टीकाकरण अभियान के तहत विकास खण्‍ड स्‍तर पर एसडीएम की अध्‍यक्षता में बैठक कर, आवश्‍यक तैयारियॉं पूर्ण करवाएं ।

=============

अर्न्‍तराष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज नीमच में शिविर

नीमच 30 सितम्‍बर 2025, बुधवार एक अक्‍टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय नीमच के ट्रॉमा ओ.पी.डी. में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा र‍हा है।इस शिविर में वृद्धजन एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत समस्त मरीजों की बीपी, शुगर, फैटी लीवर, टी. बी. एवं कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी। शिविर में मरीजों की निःशुल्क जाच, उपचार, दवा एव परामर्श दिया जाएगा। शिविर में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जाएंगे। इसके लिए मरीज़ अपना आधार कार्ड,अवश्य साथ लाए। जिला चिकित्सालय की फिजियोथेरेपी यूनिट मे निःशुल्क फिजियोथेरेपी की जाएगी। सिविल सर्जन डॉ महेन्द्र पाटिल एव एन सी डी नोडल अधिकारी डॉ मनीष यादव ने जिले के वृध्द जनों एवं अन्य मरीजों से शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है।

=================

जि.पं.सीईओ भांवातर योजना के लिए नोड़ल अधिकारी नियुक्‍त

नीमच 30 सितम्‍बर 2025, म.प्र.शासन द्वारा सम्‍पूर्ण प्रदेश में भावांतर योजना 2025 लागू की जा रही है। उक्‍त योजना के तहत समस्‍त कार्यो के पर्यवेक्षण एवं समन्‍वय के लिए जिला पंचायत नीमच के सीईओ श्री अमन वैष्‍णव को नोडल अधिकारी एवं उप संचालक कृषि नीमच को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने निर्देश दिए है, कि उक्‍त जिला नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी इस योजना के संबंध में समय-समय पर शासन से प्राप्‍त दिशा-निर्देशों का क्रियान्‍वयन सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।

-==============

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}