नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 08 दिसंबर 2023

//////////////////////////

सैनिको के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग के प्रति जिले में अपार उत्साह
उपखण्‍ड जावद की ओर से भेंट की 10 लाख 10 हजार रूपये की सहयोग राशि
नीमच 7 दिसम्बर 2023, सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिको एवं उनके आश्रितों के कल्याण केलिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आव्हान पर जिले के नागरिको, अधिकारी-कर्मचारियों एवंविभिन्न स्वयंसेवी संगठनो, सामाजिक संगठनों, व्यवसाईयों में आर्थिक सहयोग के प्रति अपारउत्साह देखने को मिल रहा है।
इसी क्रम में गुरूवार को एसडीएम जावद श्री राजकुमार हलदर ने उपखण्‍ड जावद की और सेसैनिक कल्‍याण कोष के लिए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन से भेट कर उन्‍हे 10 लाख 10 हजाररूपए की सहयोग राशि जमा करवाई है। इसमें तहसील सिगोंली, जावद,टप्‍पा रतनगढ़ एवंमेारवन द्वारा सग्रहित की गई 25-25 हजार रूपये की सहयोग राशि भी शामिल है। इस मौकेपर डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, एसडीएम श्री राजकुमार हलदर एवं जावद क्षेत्र के सभीतहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
आदिम जाति कल्‍याण विभाग ने भेंट किए सहयोग राशि :- सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस परसैनिकों के कल्‍याण के लिए आर्थिक सहयोग का सिलसिला निरंतर जारी है। गुरूवार को आदिमजाति कल्‍याण विभाग के जिला संयोजक श्री राकेश कुमार राठौर ने अपने स्‍टाफ की ओर से2 लाख 31 हजार 731 रूपये की राशि सैनिक कल्‍याण कोष में जमा करवाई है। श्री राठौर नेगुरूवार को कलेक्‍टर से भेंट कर, सहयोग राशि जमा पर्ची एवं सूची कलेक्‍टर को भेंट की।

=====================

जिले में धारा 144 के तहत पूर्व में जारी प्रतिबंधात्‍मक आदेश निरस्‍त

नीमच 7 दिसम्बर 2023,जिला मजिस्‍ट्रेट श्री दिनेश जैन व्‍दारा विधानसभा निर्वाचन 2023 केतहत 9 अक्‍टूबर 2023 को नीमच जिले की राजस्‍व सीमा में दण्‍ड प्रक्रिया संहिता 1973 कीधारा के तहत जारी प्रतिबंधात्‍मक आदेश विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया समाप्‍त होने के कारणप्रतिबंधात्‍मक आदेश तत्‍काल प्रभाव से निरस्‍त कर दिया गया है। इस संबंध में 7 दिसम्‍बर
2023 को आदेश जारी किया गया है।

========================

पंचायत उप चुनाव के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अ‍धिकारी नियुक्‍त
नीमच 7 दिसम्बर 2023, जिले की पंचायतों में रिक्‍त पंच पद के उप निर्वाचन उत्‍तरार्द्ध2023 के तहत कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व्‍दारा रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंगअधिकारी नियुक्‍त किए गए है। तहसील क्षेत्र नीमच ग्रामीण की रिक्‍त 20 पंचायतों में पंचपद के निर्वाचन के लिए तहसीलदार नीमच ग्रामीण श्री प्रेमशंकर पटेल को रिटर्निंग आफिसर एवंनायब तहसीलदार सुश्री कविला कडेला व सुश्री जागृति जाट को सहायक रिटर्निंग आफिसरनियुक्‍त किया गया है। इन पंच पद के उप निर्वाचन के लिए न्‍यायालय तहसीलदार नीमच मेंनाम निर्देशन पत्र लिए जाऐंगे।
तहसील क्षेत्र जावद की ग्राम पंचायतों में रिक्‍त 6 पंच पद के लिए तहसीलदार जावद श्रीयशपाल मुजाल्‍दा, को रिटर्निंग आफिसर एवं तहसीलदार श्री शत्रुघन चर्तुवेदी को सहायकरिटर्निंग आफिसर नियुक्‍त किया गया है। नाम निर्देशन पत्र न्‍यायालय तहसीलदार जावद मेंलिए जावेंगे।
मनासा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में रिक्‍त पंच पद के 4 स्‍थानों के लिएन्‍यायालय तहसीलदार मनासा में नाम निर्देशन पत्र लिए जावेंगे। तहसीलदार मनासा श्री बीकेमकवाना रिटर्निंग आफिसर एवं नायब तहसीलदार श्री रूपसिह राजपूत को सहायक रिटर्निंगआफिसर नियुक्‍त किया गया है। पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 उत्‍तरार्द्ध के निर्वाचनकार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही संबंधीत क्षेत्रों (रिक्‍त पद) में आदर्श आचरण संहिताप्रभावशील हो गई है, जो संबंधित ग्राम पंचायत/निर्वाचन क्षेत्र और वार्ड क्षेत्र के निर्वाचन परिणामकी घोषणा की तिथि तक प्रभावशील रहेगी। जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा पंचायतउप निर्वाचन 2023 के तहत संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में दण्‍ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा144 के तहत प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किए गए है। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत/वार्ड क्षेत्रोंकी सीमा में समस्‍त लायसेंस धारियों के शस्‍त्र लायसेंस निलंबित कर, लायसेंस पर दर्ज शस्‍त्रसंबंधित थानों में जमा करने का आदेश जारी किया गया है।

=================

सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर सैनिक कल्‍याण के लिए स्‍वैच्छिक सहयोग को उमडे लोग

देश भक्ति के गीतों से गूंज उठा नीमच शहर

कलेक्‍टर श्री जैन के नेतृत्‍व में सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर नीमच में वृहद रैली सम्‍पन्‍न
नीमच 7 दिसम्बर 2023,सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर सैनिको के कल्‍याण के लिए आर्थिक सहयोगराशि एकत्रित करने के लिए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के नेतृत्‍व में गुरूवार को नीमच में वृहद रैलीआयोजित की गई। इस रैली में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओश्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह,सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, जिला सैनिक कल्‍याण के अधिकारी श्रीसंजय दीक्षित, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा एवं पार्षदगणों सहित विभिन्‍न कॉलोजों, विद्यालयोंके छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्‍काउट के विद्यार्थियों ने उत्‍साहपूर्वक रैली में शामिल होकरविभिन्‍न स्‍वंय सेवी संस्‍थाओं, सामाजिक संगठनों, संघो से सैनिक कल्‍याण के लिए स्‍वैच्छिक सहयोगराशि प्राप्त की।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना ने झण्‍डा दिखाकर डाक बंगला चौराहे से रैलीका शुभारम्‍भ किया। यहां केमिस्‍ट ऐशोसिएशन नीमच द्वारा सैनिक कल्‍याण के लिए कलेक्‍टर कोस्‍वैच्‍छा से सहयोग राशि भेंट की गई। कलेक्‍टर श्री जैन ने इस वृहद रैली के साथ डाक बंगले सेगुप्‍ता नर्सिग होम, मैशी शो-रूम चौराहा, स्‍वर्णकार चौराहा, जिला न्‍यायालय, बस स्‍टेण्‍ड, फव्‍वाराचौक, बोहरा पेट्रोल पम्‍प, बारादरी, भोजू चौराहा, घंटाघर, बोहरा गली कार्नर, ज्ञान मंदिर के सामने होते हुएचौपडा गणेश मंदिर, नगर पालिका, विजय टॉकीज, होते हुए, भारत माता चौराहा पहुंचकर इस वृहद रैली कासमापन हुआ। रैली के दौरान कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन,एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्रीगुरूप्रसाद, ने विभिन्‍न स्‍वंय सेवी संस्‍थाओ, सामाजिक संगठनों, और आमजनों, दान-दाताओं कोसशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस के ध्‍वज लगाकर, सैनिक कल्‍याण कोष के लिए सहयोग राशि प्राप्‍त की।रैली के दौरान हेल्पिंग हेण्‍ड, मेडिकल ऐसोसिएशन, जैन सोशल ग्रुप, पुलिस परिवार, फल एवं सब्‍जीव्‍यापारी संगठन, जिला अधिवक्‍ता संघ, ऑटो मोबाईल संघ, होटल व्‍यवसायी संघ, आवास इन्‍फोटेकनीमच, लकडी व्‍यापारी संघ, वस्‍त्र व्‍यापारी संघ, सर्राफा बाजार व्‍यापारी संघ, बोहरा समाज, मिठाईव्‍यापारी संघ, मण्डी व्‍यवसायी संघ, इनरव्‍हील क्‍लब, नाकोड मित्र मण्‍डल, श्री संतोष चौपडा मित्रमण्‍डल, सहित अनेक सामाजिक संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों ने रैली में शामिल कलेक्‍टर श्री दिनेशजैन,एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद का स्‍वागत कर, संगठानों केपदाधिकारियों से सैनिक कल्‍याण कोष के लिए सहयोग राशि प्राप्त कर, उन्‍हे सहयोग के लिएधन्‍यवाद दिया।
इस वृहद रैली में एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना सहित विभिन्‍नविभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, भूतर्पूव सैनिक, पत्रकारगण, शिक्षकगणसहित विभिन्‍न संस्‍थाओं के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

===================

सषस्त्र सेना झण्डा दिवस पर निकाली रैली
नीमच/जावद। भारतीय सेना की बहादुरी,त्याग व समर्पण के सम्मान में एवं वीर शहीदों की स्मृति में आज गुरुवार 7 दिसंबर को जिला कलेक्टर दिनेष जैन के मार्गदर्षन में स्थानीय गांधी चौराहा से रैली निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों बस स्टेण्ड, धानमण्डी, लक्ष्मीनाथ चौक होती हुई पोस्ट ऑफिस के पास भारत माता चौक पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर जावद एसडीएम राजकुमार हलधर ने इस नेक पहल में उदारता एवं मुक्तहस्त से सहयोग प्रदान करने का आग्रह आम नागरिकों से करते हुए कहा कि देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा हेतु शहीद सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों एवं सेना में सेवारत सैनिकों और उनके आश्रितों के पुनर्वास तथा कल्याणकारी योजनाओं के लिये अधिक से अधिक दान देकर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
रैली के समापन पष्चात् तारापुर निवासी जादुगर ढोंढुराम ने जादू दिखाते हुए कहा कि हम सषस्त्र सेना झण्डा दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। देष की रक्षा के लिए विषम एवं दुर्गम इलाकों में सेवारत सैनिकों और वीर शहीदों के परिवार व भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का उत्तम अवसर है, जिसमें सभी नागरिक दिल खोलकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में बढ़ चढक़र योगदान दे सकते हैं।
सषस्त्र सेना झण्डा दिवस पर आयोजित रैली में राजकुमार हलधर (एसडीएम जावद), यषपाल मुजाल्दे (तहसीलदार जावद), सलोनी पटवा (नायब तहसीलदार जावद), नरेन्द्र अवासा (स्टेनो एसडीएम), कमल खेमवानी (पटवारी), तरूण मून्दडा (नाजीर लेखापाल) सहित सैनिक, भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे। सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया गया।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}