औरंगाबादअपराधबिहार

बैंक गार्ड की सूझबूझ से धराये दो जालसाज , कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की ,132,660 रुपये हुए बरामद

बैंक गार्ड की सूझबूझ से धराये दो जालसाज , कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की ,132,660 रुपये हुए बरामद

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता

 

शुक्रवार को एक बैंक में जालसाजी करते हुए दो व्यक्ति पकड़े गए हैं । हालांकि ये दोनों जालसाजों को पकड़ने में बैंक में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात गार्ड की भूमिका अहम रही । बतादें की शुक्रवार को समय करीब 11:00 बजे पंजाब नेशनल बैंक ओबरा में मुकेश कुमार पिता रामावतार प्रसाद सा० + थाना ओबरा जिला औरंगाबाद अपने खाता से एक लाख रूपया निकालकर बैंक से बाहर जाने के लिए निकलने के क्रम में बैंक मे मौजुद दो व्यक्ति जितेन्द्र

कुमार पिता विशुनदेव पाण्डेय ग्राम + थाना बिहटा एवं रवि कुमार पिता उमेश मिश्रा ग्राम + थाना

बख्तियारपुर जिला पटना मुकेश कुमार से चेंज के बहाने पैसा मॉगने लगे जब देने से इंकार किये तो जबरदस्ती मॉगने लगे जिसपर गार्ड के द्वारा बैंक का गेट बंद कर पकड़ा गया। जिस संबंध मे ओबरा थाना कांड सं0 42 / 23 दिनांक 20.01.23 धारा 420 / 379 / 34 भा0द0वि0 अंकित किया गया।

 

पूछताछ के क्रम में उक्त दोनो लोगो के द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 29.11.22 को सेन्ट्रल बैंक रमेश चॉक औरंगाबाद से तीस हजार रूपया एक व्यक्ति से जानकारी के तहत इसी तरह लिए थे एवं वर्ष 2019 में 29.01.19 को भीम शंकर सिंह ग्राम कझवॉ से 90 हजार रूपया जालसाजी के तहत लेकर फरार हो गया था। जिसका फोटेज में इनका फोटो सामने आया। उस संबंध में ओबरा थाना कांड सं0 24 / 19 दिनांक 30.01.19 धारा 379 भा०द०वि० अंकित किया था। रवि कुमार के पास से 73,410 रूपया एवं 01मोबाईल एवं अपाची मोटरसाईकिल जितेन्द्र कुमार के पास से 59,250 रूपया एवं 01 मोबाईल बरामद किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}