मल्हारगढ़धर्म संस्कृतिमंदसौर जिला
तुरकिया में माघ बीज पर बाबारामदेव जी का भव्य मेला 23 जनवरी को

———-
तुरकिया (पप्पु सौलंकी)।श्री बाबा रामदेव जी महाराज नई आबादी स्थित (रिछा रुंडी) पर प्राचीन मंदिर है। जहा माघ बीज पर 23 जनवरी 2023 सोमवार को एक दिवसीय भव्य मेले का आयोजन होगा। जिसमे आसपास क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं दर्शन करने आते है यह मेला साल में 2 बार लगता है। एक तो भादवा बीज, ओर दूसरा माह बीज पर लगता है। बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन आते है। इस मेले में तुरकिया, रीछा, लिम्बावास, बादपुर, डोरवाड़ा, चौथखेड़ी, भांगी पिपलिया, आक्या पालरा, लसूड़िया राठौड़, कामलिया, चिताखेड़ी, बादरी, बरुजना, बांसखेड़ी, बूढा, इरली, पिरगुरडिया, खखरिया खेड़ी आदि गांवों से भक्तगण ध्वजा लेकर डीजे की धुन पर सेकड़ो महिलाएं व पुरुष पहुँचकर दर्शन का लाभ लेते है।