मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 19 जनवरी 2022

गाय की पूजा करने से सभी देवताओं का आशीर्वाद मिल जाता है : महामहिम राज्यपाल श्री पटेल

महामहिम राज्यपाल ने गुर्जरबर्डीया पहुंचकर गिर नस्ल प्रजनन प्रक्षेत्र का शुभारंभ किया

मंदसौर 19 जनवरी 23/ महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने गुर्जरबर्डीया पहुंचकर गिर नस्ल प्रजनन प्रक्षेत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने गाय की पूजा अर्चना करके आरती उतारी तथा गाय को गुड़ तथा दलिया खिलाया। उन्होंने कहा कि गाय की पूजा करने से सभी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है। गाय के साथ भगवान के दर्शन हो जाते हैं। गाय में सभी देवी देवता वास करते हैं। खेती में रासायनिक खाद के प्रयोग करने से बहुत से जीव जंतु मर जाते हैं, लेकिन गाय के गोबर के साथ प्राकृतिक खेती करने से कोई भी जीव-जंतु नहीं मरता, बल्कि उससे प्राप्त फसल अधिक गुणकारी होती है। ऐसे फसल को खाने से व्यक्ति और मजबूत बनता है। इस दौरान राज्यपाल को गौशाला द्वारा तैयार सामग्री भेंट की गई। इस मौके पर वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मौजूद थे। 

मंदसौर जिले में पहला गिर नस्ल प्रजनन प्रक्षेत्र शुरू करके किसानों के लिए बहुत अच्छा कार्य किया है। इस नस्ल प्रजनन प्रक्षेत्र से किसानों का फायदा होगा। किसान गिर गाय के बारे में आसानी से जान सकेंगे। इस नस्ल प्रजनन प्रक्षेत्र से किसान शासकीय दर पर गिर नस्ल के केड़े ले सकेंगे, जिससे किसान भी पशुओं में नस्ल सुधार कर सकेंगे। नस्ल सुधार के पश्चात किसानों के घर दूध उत्पादन भी बढ़ेगा। जिससे उनकी आर्थिक उन्नति होगी। गिर नस्ल प्रजनन प्रक्षेत्र में गुजरात से 25 गिर गायों को उनके बच्चों सहित लाया गया है। यह जिले के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बात है। गिर गाय ऐसी प्रजाति है, जो सभी मौसम में ढल जाती है। इसलिए किसानों को इसे पालने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। गुजरात में इसीलिए गिर गाय को सबसे अधिक पाला जाता है।

======================

ग्राम गुर्जर बर्डीया के आंगनबाड़ी केंद्र पर महामहिम राज्यपाल ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया

मंदसौर 19 जनवरी 23/ मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल जिले के दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन गुरुवार को गुर्जर बर्डीया ग्राम पहुंचे। यहां उन्होंने आंगनबाड़ी के बच्चों से आत्मीय संवाद कर उनके शैक्षणिक ज्ञान को परखा उनके भविष्य के सपनों पर बात की। राज्यपाल ने बच्चों से यह पूछने पर कि वह भविष्य में वे क्या बनना चाहते हैं, बच्चों ने उत्साह के साथ डॉक्टर, इंजीनियर और कलेक्टर बनने तथा पुलिस सेवा में जाने की इच्छा जाहिर की। राज्यपाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर सभी से बेहतर केरियर बनाने के लिए परिश्रम करने की बात कही। इस दौरान आंगनवाड़ी के बच्चों को फल फ्रूट भी वितरित किए। इस मौके पर वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मौजूद थे।

======================================

 

रासायनिक खाद के प्रयोग से खेती बन रही फल हीन : महामहिम राज्यपाल श्री पटेल

महामहिम राज्यपाल ने ग्राम गुर्जर बर्डीया में चौपाल कर किसानों को संबोधित किया

मंदसौर 19 जनवरी 23/ मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने गांव गुर्जर बर्डीया में किसानों के समूह की चौपाल आयोजित कर उन्हें संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रासायनिक खेती के प्रयोग करने से खेती फल हीन होती जा रही है। इसकी हानि को देखते हुए गुजरात सरकार ने कृषि मेले भी आयोजित किए। इन मेलों में किसानों को जागरूक किया जाता था। सभी किसानों से कहा कि प्राकृतिक खेती का उपयोग करें। गाय के गोबर से खाद बनाएं तथा उसका उपयोग करें। जिससे उत्पादन भी बढ़ेगा। प्राकृतिक चीजों का ही उपयोग करें। महिलाओं के बिना सृष्टि संभव नहीं है। इसलिए बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ाएं। इसी का परिणाम है कि, आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इस दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा जैविक खाद की पैकेट्स भी राज्यपाल को भेंट किए गए। इस मौके पर वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जे. के. जैन द्वारा किया गया। 

वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि सौभाग्य की बात है कि, आज हमारे बीच में महामहिम राज्यपाल का आगमन हुआ है। इन्होंने अनेक जिम्मेदारियों के पदों पर रहते हुए काम किया है। जमीन से जुड़े हुए हैं तथा जमीन से जुड़े हुए लोगों से लगातार संपर्क में रहते हैं। दूर-दूर अंचल तक भ्रमण कर लोगों की तकलीफ को समझते हैं। गाय को बचाने प्राकृतिक खेती को अपनाने जैसे संकल्प को इन्होंने लिया है। 

पर्यावरण मंत्री श्री डंग द्वारा कहा गया कि महामहिम राज्यपाल ने पर्यावरण की बारीकियों को बहुत ही नजदीकी से जाना है। पर्यावरण के संबंध में हम सब को सिखाते हैं। पर्यावरण के क्षेत्र में इनकी बहुत गहरी पकड़ है तथा लोगों को हमेशा इसके लिए जागरुक करते रहते हैं। 

सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि गुजरात में इनके काम का प्रभाव हमें आसानी से देखने को मिलता है। बेटी बचाओ के क्षेत्र में इनका बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। प्राकृतिक खेती को बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश में इनके द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम के लिए ये लगातार काम कर रहे हैं।

==================

मंत्री श्री देवड़ा आज करेंगे भूमि पूजन

मंदसौर 19 जनवरी 23/ अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि वित्‍त, वाणिज्‍यकर, योजना एवं आर्थिक, सांख्यिकी विभाग मध्‍यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा 20 जनवरी 2023 को प्रात: 11 बजे मंदसौर में रॉयल डेन्‍टल क्‍लीनिक का शुभारंभ एवं दोपहर 1 बजे नगर परिषद नारायणगढ़ में वार्ड क्रं. 2 में ट्रेचिंग ग्राउंड की बाउन्‍ड्रीवाल, पेवर ब्‍लाक एवं मेला मेदान स्थित नाले पर कल्‍वर्ट ब्रिज निर्माण कार्य का भूमि पूजन, वार्ड क्रं. 3 व 5 मे सी.सी. रोड़ का भूमि पूजन, वार्ड क्रं. 12 में चारभुजा मंदिर के सामने सी.सी. रोड़ का भूमि पूजन एवं वार्ड क्रं. 15 में आर.सी.सी. रोड़ निर्माण का भूमि पूजन करेंगे।

=============================

आप पार्टी की आमसभा डोराना में संपन्न।*
 मंदसौर। देश में भ्रष्टाचार चरम होने के कारण लोकतांत्रिक ढांचा कमजोर हुआ है, इसे मजबूती देने के लिए आम आदमी पार्टी तत्पर है। मंदसौर विधानसभा के ग्राम डोराना में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता संवाद एवं सदस्यता जोड़ो अभियान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा निकाली। इसमें कई जन श्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित हुए और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आम सभा में जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार, विधानसभा प्रभारी यशवंत धाकड़, जिला संगठन मंत्री विकास सोलंकी, मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी संजय भेसावल, कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़, प्रकाश परमार, चैनसिंह सोनगरा , गोपाल धाकड़, बद्रीभाई नंदावता सहित कई साथियों ने सभा को संबोधित किया। कार्यकर्ता संवाद में सेक्टर प्रभारी राजेंद्रसिंह डोराना को नियुक्त किया एवं ग्राम समितियां गठित करने का दायित्व दिया, साथ ही कई नए सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, इसमें मनोहरसिंह, अशोक कुमावत,ओमप्रकाश सेन, अनिल कुमा़वत, बद्रीलाल कुमावत, लोकेंद्रसिंह, प्रह्लादसिंह, भानुप्रतापसिंह, गणपतसिंह, दिनेश बारेठ, रमेश धनगर,रवि बारेठ, हरिसिंह, रोहितसिंह, शिवपालसिंह, दशरथसिंह, दिनेश सोलंकी, विवेक कुमावत, राजपालसिंह एवं राजेंद्रसिंह सहित पार्टी से जुड़े। इसमें ग्राम डोराना एवं भालोट के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।

===================

वात्सल्य प्रीमियर लीग
मंदसौर मारवरिक्स और सफल इलेवन ने हासिल की जीत
मंदसौर। वात्सल्य प्रीमियर लीग को लेकर नूतन स्टेडियम में कड़ाके की ठंड में भी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। टूर्नामेंट के छठें दिन पहला मैच मंदसौर मावरिक्स और मंदसौर स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। जिसमें मंदसौर मारवरिक्स ने २३ रन से जीत हासिल की। मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले मंदसौर स्ट्राइकर्स के रितीक मुआरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच क्रिक स्पारटेंस और सफल इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें सफल इलेवन ने सात विकेट से आसान जीत दर्ज की। मैच में सफल इलेवन के अर्पित गौड़ और पार्थ साहनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सेमीफाईनल का मुकाबला २० और २१ जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद २२ जनवरी रविवार को फाईनल मैच होगा। वैसे चार टीमें लगभग सेमीफाईनल के लिए जगह बना चुकी है।
पहले मैच में मंदसौर मारवरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १४९ रन बनाए। जिसमें शुभम गढवाल के ११ गेंदों में ताबड़तोड़ ४१ रन शामिल है। इसके अलावा मोहित एलाहवत ने भी २१ गेदों पर ४० रनों की शानदार पारी खेली। मंदसौर स्ट्राइकर्स के संदीप मितल ने तीन ओवर में १४ रन देकर तीन विकेट झटके। जवाब में मंदसौर स्ट्राईकर्स की पारी की शुरुआत अच्छी रही। ओपनींग में अभिषेक पाठक और अंकुशसिंह के बीच दो ओवर में ३४ रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद अंकुर की २० गेंदों पर ४७ रनों की पारी के बाद भी मंदसौर स्ट्राइकर्स १२ ओवर में ९ विकेट खोकर १२६ रन ही बना पाई। इसका कारण था रितीक मुआरा की शानदार गेंदबाजी। रितीक ने दो ओवर गेंदबाजी की और पांच विकेट झटके।
दूसरे मैच में सफल इलेवन ने क्रिक स्पारटेंस पर आसान जीत दर्ज की। ८७ रनों का पिछा करने उतरी सफल इलेवन की शुुरुआत शानदार रही। अर्पित गोड़ और सिद्धार्थ पाटीदार के बीच ७४ रनों की साझेदारी हुई। जिसमें अर्पित ने २५ गेंदों पर ३८ तो सिद्धार्थ ने २३ गेंदों पर ३३ रन बनाए। इसकी बदौलत ९.५ ओवर में ही सफल इलेवन ने जीत हासिल कर ली। इसके पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्रिक स्पारटेंस की और से सबसे ज्यादा ३७ रन राकेश ठाकुर ने बनाए। हालांकि इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। सफल इलेवन की और से दो ओवर में १४ रन देकर पार्थ साहनी ने दो विकेट झटके।
मंदसौर इंडियन सबसे आगे
अभी तक टूर्नामेंट में मंदसौर इंडियन सबसे आगे हैं। मंदसौर इंडियन ने तीन में से सभी तीन मैच जीते हैं। वहीं मंदसौर मारवरिक्स चार में से तीन मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है। इसी तरह से सफल इलेवन ने अने तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है। इसके बाद मंदसौर स्ट्राइकर्स चार मेें से दो जीकर दूसरे नंबर पर है। यह तय माना जा रहा है कि इन्हीं टीमों के बीच सेमीफाईनल का मुकाबला होना है। इसके अलावा राज राइडर्स ने चार में से एक मैच में ही जीत हासिल की है तो क्रिक स्पारटेंस चार मैच खेलकर भी जीत का खाता नहीं खोल पाई है।

======================================
‘‘रोजगार एवं स्वरोजगार के आवष्यक संसाधन‘‘ पर व्याख्यान का आयोजन

 

राजीव गाॅधी षासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द कैरियर गाइडेंस के अंतर्गत दिनांक 19.01.2023 को कम्प्यूटर विभाग द्वारा बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष के नियमित विद्यार्थियों के लिए ‘‘ रोजगार एवं स्वरोजगार के आवष्यक संसाधन ‘‘ पर व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डाॅ. एल.एन.षर्मा के सफल मार्गदर्षन एवं कम्प्यूटर संकाय के प्रमुख डाॅ. आर.सी.डाड के कुषल नेतृत्व में किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता के रुप में प्रो. उष्मिता सोनी ने कहा कि हमे रोजगार व स्वरोजगार की जीविकोपार्जन एवं सम्मानपूर्वक जीवन जीने हेतु आवष्यकता है और  इसके लिए हमारे पास षिक्षा , कार्यकुषलता व तकनीकी ज्ञान   का होना अति आवष्यक है। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेष चंदवानी जी द्वारा कम्प्यूटर संकाय के समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई दी। इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में विभाग के  सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

========================

वात्सल्य धाम का शैक्षणिक भ्रमण किया बीआर नाहटा फार्मेसी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने
■बच्चों से मिलकर खिला वृद्धजनों का चेहरा
■वृद्धजनों से मिलकर अभिभूत हुए विद्यार्थी
मंदसौर । भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित प्रकल्प वात्सल्य धाम में 19 जनवरी 2023 ,गुरुवार को मंदसौर यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित बीआर नाहटा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 52 छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया ।
गौरतलब है कि वात्सल्य धाम में 24 वृद्धजन (महिला- पुरूष) निवास करते हैं इसके अलावा अनामिका आश्रय गृह में 12 निराश्रित बालिकाओं का निवास स्थान है ।
 इस दौरान फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के डायरेक्टर एवं वात्सल्य धाम के सहप्रभारी श्री प्रकाश सिसोदिया ने वात्सल्य धाम की कार्यप्रणाली एवं प्रबंधन की जानकारी दी । साथ ही पूरे वात्सल्य धाम का भ्रमण व निरीक्षण भी करवाया । जिससे छात्र जीवन में समाजसेवा की दिशा में आने वाला समय में युवा अपनी सहभागिता कर सकें । डायरेक्टर प्रकाश सिसोदिया ने कहा कि छात्र-छात्राओं को जो किताबों में पढ़ने से प्राप्त नहीं होता,वह यात्राओं व भ्रमण से प्राप्त होता है । तकरीबन 1 घंटे तक छात्र-छात्राएं वात्सल्य धाम में रुके और उन्होंने वृद्धजनों से चर्चा की । छात्र-छात्राएं अपने साथ मिठाई भी लाएं व वृद्धजनों को खिलाई ।इसके साथ ही वात्सल्य धाम परिसर में अनामिका आश्रय गृह की बच्चियों से भी विद्यार्थियों ने मुलाकात की । बीआर नाहटा फार्मेसी कॉलेज के प्रोफेसर श्री दीपक जैन, वात्सल्य धाम की प्रबंधक श्रीमती प्रियंका राजौरा, सह प्रबंधक कृष्णा दीदी बैरागी, फोटो जर्नलिस्ट दीपक देतवाल कॉलेज की फैकेल्टी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी । आभार वात्सल्य धाम की प्रबंधक श्रीमती प्रियंका राजौरा ने माना ।
=============================

 

वित्‍त मंत्री श्री देवड़ा ने सीएम राइज स्‍कूल गुर्जरबर्डिया का किया निरीक्षण

मंदसौर 19 जनवरी 23/ वित्‍त वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक, एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने सीएम राइज स्‍कूल गुर्जरबर्डिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री देवड़ा ने बच्चो से पढाई के बारे चर्चा की, साथ ही बच्चो से नाश्ता व भोजन के बारे में भी पूछा जिनका बच्चो ने सहज भाव से उत्तर दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत मंदसौर अध्‍यक्ष श्री बंसत शर्मा, जनप्रतिनिधि एवं स्‍कूल स्‍टाफ मौजूद थे। 

======================

महामहिम राज्यपाल ने जिला अस्पताल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा

मरीजों से भेंट की तथा उन्हें फल फ्रूट वितरित किए

मंदसौर 19 जनवरी 23/ महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने इंदिरा गांधी जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीआईसी वार्ड, इमरजेंसी वार्ड एवं ओपीडी को देखा। अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मुलाकात की तथा मरीजों को फल वितरित किए। मरीजों से उनके हालचाल पूछे। अस्पताल में उन्हें दवाई की व्यवस्था एवं डॉ. कब-कब देखने आते हैं, इसके बारे में पूछा। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मौजूद थे।

============================

महामहिम राज्यपाल ने ग्राम गुर्जर बर्डीया में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही दिनेश के घर भोजन कर उसे अतिथि सत्कार का अवसर प्रदान किया

मंदसौर 19 जनवरी 23/ महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने ग्राम गुर्जर बर्डीया में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री दिनेश पिता भागीरथ के घर पहुंचे। हितग्राही से आत्मीय भेंट की तथा हितग्राही के घर पर ही भोजन किया। दिनेश की धर्मपत्नी श्रीमती आशाबाई ने महामहिम को ज्वार की रोटी, गेहूं की बाटी, मेथी की भाजी, छिलके वाली दाल, धनिये की चटनी तथा हरी मिर्च परोसा। 

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के आवास का अवलोकन किया। दंपती से आवास निर्माण एवं उसकी गुणवत्ता के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही परिवार जनों की कुशल क्षेम जानी। इस मौके पर वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मौजूद थे। 

=======================

महामहिम राज्यपाल को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

मंदसौर 19 जनवरी 23/ मंदसौर जिले से प्रस्थान के समय ग्राम गुर्जर बर्डीया में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर मध्यप्रदेश सशस्त्र पुलिस के जवानों ने दिया। इस मौके पर वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मौजूद थे।

===================

महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की

मंदसौर 19 जनवरी 23/ मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने प्रातः अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने शहर की सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मौजूद थे।

===========================

दिल, दिमाग और हाथ का समन्वय है हस्तकला : महामहिम राज्यपाल श्री पटेल

दशपुर कुंज में एग्जाम वारियर्स आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का अवलोकन किया

मंदसौर 19 जनवरी 23/ जिला अस्पताल में भ्रमण से पूर्व महामहिम राज्यपाल ने दशपुर कुंज में एग्जाम वारियर्स आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का अवलोकन किया। परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम में 27 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विद्यार्थी से बात करेंगे। इसी के तहत गतिमान सामाजिक सेवा संस्थान मंदसौर द्वारा एग्जाम वॉरियर्स आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता दशपुर कुंज में आयोजित की गई। जिसमें 25 विद्यालय के करीब 500 विद्यार्थी ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की राज्यपाल द्वारा प्रशंसा की गई। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल द्वारा कहा गया कि हस्तकला दिल दिमाग और हाथ का समन्वय है उन्होंने बच्चों से कहा कि परीक्षा देते समय सभी स्वस्थ रहें। उन्होंने शामिल सभी बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने बच्चों से विशेष तौर पर कहा कि कला से घर, परिवार, जिला, राज्य, देश तथा माता पिता का नाम रोशन करें। इस मौके पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मौजूद थे।

========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}