
==================..====
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर । कुदरत का खेल निराला एक पल में चला गया नंदू खाती पटेल पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार भयंकर एक्सीडेंट कुकड़ेश्वर के रहवासी नंद लाल पिता भागीरथ खाती पटेल उम्र 40 वर्ष अपनी बहन को विद्यालय छोड़ने के लिए अपनी बाइक से जा रहे थे कि रास्ते में तलउ और मान्य खेड़ी के बीच में रेती भरकर आ रहा ट्रैक्टर बतेसड़ा के ट्रैक्टर मालिक मोहन सिंह का ट्रैक्टर रेती लेकर आ रहा था अचानक ट्राली का पहिया निकल जाने से नंदू भैया के ऊपर आ गिरा जिससे नंदू हेलमेट सहित अपनी बहन सहित खेत की और गिर पड़ा मिली जानकारी अनुसार गंभीर घायल हो गए थे नंदू तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची नंदू को तत्काल नीमच ले जाएगा जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित किया गया पीएम होने के पश्चात नंदू की लाश परिजनों को सौंपी गई नगर में एक्सीडेंट की खबर फैलते ही नगर में सन्नाटा छा गया नंदू अपना कंप्यूटर एक मिलनसार और हंसमुख व्यक्ति था हादसे में नंदलाल की बहन भी घायल हुई लोगों में आक्रोश प्रशासन को सुध लेना चाहिए उत्खनन रेती ले जाने वालों के खिलाफ शक्ति बरताना चाहिए कुकुरमुत्ता की तरह रेती उत्खनन करने वाले का बोलबाला हो रहा है।