समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 18 जनवरी 2022

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मदद से
बालिका रिद्धि हृदय रोग से उबर कर तंदुरुस्त हो गई
रतलाम 18 जनवरी 2023/ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम रतलाम जिले की नन्ही बालिका रिद्धि शर्मा की जिंदगी में खुशी का पैगाम बनकर आया। जिले के आलोट विकासखंड के ग्राम भूतेड़ा की बालिका रिद्धि शर्मा जन्मजात हरदय में छेद की बीमारी से पीड़ित थी।
बालिका की ग्रोथ नहीं होने तथा सुस्त रहने पर परेशान माता-पिता ने बालिका को जब डॉक्टर को दिखाया तो जांच में पता चला कि बालिका के ह्रदय में तो छेद है। सुनकर माता-पिता के तो मानो पैरों से जमीन खिसक गई। डॉक्टर ने बताया कि बालिका अच्छी हो जाएगी लेकिन ऑपरेशन करवाना पड़ेगा, जिस पर बड़ा खर्च आता है। मार्केटिंग के कार्य से छोटी सी आमदनी अर्जित करने वाले बालिका के पिता आशीष शर्मा के लिए यह धक्का लगने जैसा था, पास में पैसे नहीं और बालिका की जिंदगी का सवाल था।
इसी दौरान बालिका के पिता को शासन के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में पता चला। समीपस्थ उपस्वास्थ्य केंद्र खारवाकला पहुंचे वहां तैनात डॉक्टर से बालिका के उपचार एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त हुई। बेटी के लिए आवेदन किया, योजना के तहत बालिका का उपचार प्रकरण जिला चिकित्सालय के माध्यम से अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर पहुंचाया गया। औपचारिकताओं की पूर्ति पश्चात विगत नवंबर 2022 में बालिका के ह्रदय का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।
7 वर्षीय बालिका रिद्धि अब स्वस्थ है, उसकी ग्रोथ भी हो रही है। उसकी माता पार्वती शर्मा तथा पिता बहुत खुश हैं। आखिर उनकी लाडली बालिका अब हंसती, खेलती, खिलखिलाती रहती है। वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं। बालिका के पिता आशीष शर्मा का मोबाइल नंबर 72476 24807 है।
===========================
राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल होकर सपना, खुशी तथा अंकू को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली
रतलाम 18 जनवरी 2023/ इस वर्ष जनवरी की शुरुआत में रतलाम जिले की 3 स्कूली बालिकाओं को राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में शामिल होने का सुनहरा अवसर मिला जो उनके व्यक्तित्व को परिपक्व को बनाने में मदद करेगा। इसके साथ ही बालिकाओं को मजबूती के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिली है।
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की कक्षा आठवीं की बालिकाओं सपना पिता ज्ञानसिंह, खुशी पिता योगेंद्र किहोरी तथा अंकू पिता तोलाराम कटारा ने विगत 4 जनवरी से 10 जनवरी तक राजस्थान के पाली जिले के रोहट में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी में हिस्सा लिया। बालिकाओं को स्कूल की ओर से मिले अवसर ने उनकी जिंदगी को नवीन प्रेरणा और दिशा दी है। जंबूरी में पायनियरिंग प्रोजेक्ट, एडवेंचर वैली, ग्लोबल विलेज, डेवलपमेंट, इंटीग्रेशन, गेम्स, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, लोक नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन, राज्य दिवस, प्रदर्शनी, बैंड प्रदर्शन, रॉक क्लाइंबिंग, पैरासेलिंग, वाटर एक्टिविटीज जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिनमें शामिल होने एवं अवलोकन के अवसर बालिकाओं को प्राप्त हुए।
जंबूरी में 15 हजार विदेशी सहभागियों सहित करीब 35 हजार स्काउट एवं गाइड सम्मिलित हुए। बालिकाओं ने कहा कि जंबूरी में विभिन्न खेलों की शिक्षा के साथ ही देशभक्ति, आत्मरक्षा और सुरक्षा के विभिन्न आयाम बताए गए जिससे जीवन में बहुत कुछ सीखने का अवसर बालिकाओं को मिल सका जो उनके जीवन में आगे बहुत काम आएगा। बालिकाओं ने अपने साथ जाने वाली शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन को भी उपयोगी बताया। बालिकाएं जंबूरी जैसे राष्ट्रीय आयोजन में शामिल होकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। बालिकाओं ने संस्था प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता एवं सभी शिक्षकों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया। बालिका सपना के पिता ज्ञान सिंह का मोबाइल नंबर 96693 27922 है।
======================
जिले में विकास यात्राओं के आयोजन की रूपरेखा निर्धारित की गई
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा बैठक लेकर दिए गए निर्देश
रतलाम 18 जनवरी 2023/ प्रदेश के साथ ही रतलाम जिले में भी आगामी 5 फरवरी से आयोजित होने वाली विकास यात्राओं की रूपरेखा का निर्धारण कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा बुधवार को एक बैठक लेकर किया गया। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर द्वारा यात्राओं के आयोजन, रूट चार्ट, नागरिकों जनप्रतिनिधियों संगठनों आदि की सहभागिता के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया। बताया गया कि संत रविदास जयंती 5 फरवरी से यात्राओं का आरंभ होगा। जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया तथा जिले के विधायकगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी विकास यात्रा में शामिल होंगे। शहर में संभवत: नगर निगम परिसर से कार्यक्रम आयोजित कर यात्रा आरंभ की जाएगी जिसमें जनप्रतिनिधि, अशासकीय, शासकीय, व्यक्ति, संगठन इत्यादि सम्मिलित रहेंगे। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं कार्यक्रमों के तहत निर्माण कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास किए जाएंगे। इस दौरान हितग्राहियों के सम्मेलन होंगे हितग्राही अपनी सफलता की कहानी कहेंगे।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा अधिकारियों को कार्यक्रम हेतु मंच निर्माण, साज सज्जा, बैकड्राप आमंत्रण पत्र मुद्रण ,विकास फोल्डर प्रकाशन आदि के लिए दिशा निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संत रविदास जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति बस्तियों मेंभी विशेष आयोजन किए जाएं। जिले में विकास यात्राओं के आयोजन के संबंध में जिला अधिकारियों की एक बैठक 18 जनवरी को भी आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 5 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाली विकास यात्राओं के दौरान सुचारू संचालन के लिए नोडल सहायक नोडल अधिकारी भी निकाय स्तर से नियुक्त किए गए हैं। सभी निकायों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र तथा लाभ वितरण होंगे। विकास कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण होगा। नगरीय क्षेत्रों के तहत जिले के 9 नगरीय निकायों के 184 वार्डों में विकास यात्राओं के आयोजन की तैयारियां की जा रही है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जमुना भिड़े द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्राओं के आयोजन की योजना बनाई जा रही है। नगरीय क्षेत्र के तहत नगर निगम रतलाम में प्रतिदिन 3 वार्ड में, नगर पालिका जावरा में प्रतिदिन 2 वार्ड में विकास यात्रा का संचालन होगा। समस्त नगर परिषद में प्रतिदिन कम से कम 1 वार्ड में विकास यात्रा संचालित की जाएगी। इस दौरान शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों के हितग्राहियों के साथ, योजना के लाभ मिलने के पूर्व की स्थिति एवं लाभ मिलने के पश्चात उनकी स्थिति में परिवर्तन पर संवाद होगा। किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई अभिनव पहल एवं उनकी सफलता की कहानियों पर चर्चा की जाएगी। केंद्र तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं उनके लाभ के बारे में आम नागरिकों को जानकारी दी जाएगी। योजनाओं का प्रचार प्रसार होगा। राज्य शासन द्वारा विकास के लिए किए गए कार्यों से जनता को अवगत कराते हुए भविष्य की विकास रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।
विकास यात्रा के दौरान समूहों, शिक्षक पालक संघों के सदस्यों आपदा प्रबंधन समूह, ग्राम सभाओं के सदस्यों, जल जीवन मिशन के अंतर्गत परियोजना संचालन समितियों के प्रतिनिधि, जल उपभोक्ता संस्थाओं के प्रतिनिधि, पेसा एक्ट के अंतर्गत निर्मित समितियों के सदस्यो आदि विभिन्न समूहों को सम्मिलित करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे स्थानीय स्तर पर अच्छे कार्यों का अवलोकन भी किया जाएगा। यात्रा मार्ग में आने वाली शासकीय संस्थाओं जैसे स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाडी, विद्यालय, राशन की दुकान, ग्राम पंचायत, पुलिस थाना, पशु चिकित्सालय, सहकारी समिति आदि का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने तथा संरचना में सुधार आदि के लिए सुझाव प्राप्त किए जाएंगे। यात्रा के दौरान विकास गतिविधियों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं।
========================
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कलेक्टर ने शपथ दिलाई
रतलाम 18 जनवरी 2023/ राज्य शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण आयोजन कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा आदि अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प पर अपने हस्ताक्षर किए गए।
=================
कटे-फटे होठ चिपके तालु वाले बच्चों के उपचार हेतु
नि:शुल्क जांच 20 जनवरी को इंदौर यूनिक हॉस्पिटल में
रतलाम 18 जनवरी 2023/ महिला एवं बाल विकास विभाग, भारतीय जैन संगठन,इण्डिया प्रोजेक्ट इंक अमेरिका एवं यूनिक सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल इंदौर के तत्वावधान में 20 जनवरी को यूनिक हास्पिटल इंदौर में कटे फटे होंठ एवं चिपके हुए तालू, चेहरे के दाग़, पलकों की विकृति एवं कान, नाक की बाह्य विकृति वाले बच्चों के लिए नि: शुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा ने बताया कि शिविर में चयनित बच्चों की नि: शुल्क सर्जरी 20 से 23 जनवरी तक अमेरिका के ख्यात चिकित्सकों द्वारा यूनिक हास्पिटल इंदौर में की जाएगी। रजिस्ट्रेशन हेतु मरीज़ मोबाइल नंबर 93294 42524 पर संपर्क करें ।
===================
19 जनवरी को रतलाम आएगी डिजिटल मशाल
रतलाम 18 जनवरी 2023/ खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 19 जनवरी को डिजिटल मशाल रतलाम आएगी। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मशाल के स्वागत, रैली तथा अन्य आयोजन के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित कर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
खेलो इंडिया की डिजिटल मशाल 19 जनवरी को शाम 4:00 बजे झाबुआ जिले से रतलाम में प्रवेश करेगी। इसके पश्चात नेहरू स्टेडियम से मशाल रैली का आयोजन होगा। मशाल रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर दो बत्ती, न्यू रोड, लोकेंद्र टॉकीज, जेल रोड, कॉलेज रोड, नगर निगम तिराहा, छत्री पुल होती हुई वापस स्टेडियम में प्रवेश करेगी। रैली में जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, अशासकीय संगठन समितियों के व्यक्ति, पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक शामिल रहेंगे। नेहरू स्टेडियम में सभा का आयोजन होगा जिसमें अतिथियों के उद्बोधन, मानव श्रंखला निर्माण आदि आयोजन होंगे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा शहर के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि रैली में अधिकाधिक रुप से सम्मिलित होकर सफल बनाएं।
==================
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को
रतलाम 18 जनवरी 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार रतलाम में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को होगा। रतलाम शहर एसडीएम श्री संजीव पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 220 के प्रत्येक मतदान केंद्र पर समारोह का आयोजन होगा।
====================
गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन
रतलाम 18 जनवरी 2023/ आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय पर लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। रतलाम मुख्यालय पर भारत पर्व के तहत भोपाल के श्री तारीक अंसारी तथा उनके दल द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। उज्जैन के श्री हरि हरेश्वर पोद्दार एवं दल द्वारा मालवी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
===================
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन
जिले में समूहो की महिला सदस्यों को आर्थिक गतिविधियों के लिए
इस वर्ष अब तक 21 करोड़ रुपए का ऋण लाभ मिला
रतलाम 18 जनवरी 2023/ मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रतलाम जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार महिला सशक्तिकरण की दिशा में अग्रगामी होकर कार्य कर रहा है। समूहों में शामिल महिलाओं को आर्थिक तरक्की के लिए मिशन बैंकों द्वारा ऋण दिलवा रहा है। वर्ष 2022–23 में जिले के 888 समूहों की महिलाओं सदस्यों को अब तक 21 करोड रुपए का ऋण लाख दिलवा दिया गया है, प्रक्रिया जारी है। इस वर्ष लक्ष्य 32 करोड रुपए से अधिक राशि के वित्त पोषण का है।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। जारी वित्तीय वर्ष में 888 समूहों को लाभान्वित किया जा चुका है। इस वर्ष 2331 समूह की सदस्यों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वित्तीय लक्ष्य 32 करोड़ 32 लाख रुपया है। जिला प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्ला ने बताया कि जारी वित्तीय वर्ष 2022–23 में आलोट विकासखंड के 371 समूहों को 537 लाख रुपए ऋण लाभ दिलाने का लक्ष्य है। इसी प्रकार बाजना के 408 समूहों को 531 लाख, जावरा के 391 समूहों को 556 लाख, पिपलोदा के 370 समूहों को 493 लाख, रतलाम के 411 समूहों को 591 लाख तथा सैलाना के 380 समूहों का 525 लाख रुपया ऋण का लाभ दिलवाया जाएगा। विभाग द्वारा बैंकों में लगभग 2000 समूहों के प्रकरण अब तक प्रस्तुत किए जा चुके हैं, इनमें से लगभग1000 प्रकरण बैंकों ने स्वीकृत कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत अब तक 5700 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। इनमें शामिल महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक तरक्की में सशक्त भूमिका निभा रही हैं।
क्रमांक- 115/115/2023
आर्थिक सहायता स्वीकृत
रतलाम 18 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी श्री संजीव केशव पाण्डेय पानी में डूबने से मृत्यु होने पर मृतक के परिजन को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। सालाखेडी शुभम् पिता परमानन्द जाट की 12 दिसम्बर 22 को खेत में बनी उबरी (प्लास्टिक तालाब) में पानी में डूबने से मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस पिता परमानन्द पिता मोहनलाल जाट को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
क्रमांक- 116/116/2023
खुशियों की दास्तां
जल जीवन मिशन से स्कूल में प्याऊ बना बच्चों की पेयजल समस्या हल हुई
रतलाम 18 जनवरी 2023/जिले के जनजाति क्षेत्रों के स्कूलों में जल जीवन मिशन ने बच्चों की पेयजल की समस्या को हल कर दिया है। मिशन के प्रावधानों के तहत जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 1900 स्कूलों में बच्चों के पेयजल के लिए प्याऊ बनाने का लक्ष्य निर्धारित है, अब तक 1428 स्कूलों में प्याऊ बना दी गई है।
जिले के विकासखंड सैलाना की सेमलखेड़ा ग्राम पंचायत के छोटे से ग्राम झरी के प्राइमरी स्कूल के बच्चों की पेयजल समस्या का भी निदान जल जीवन मिशन ने कर दिया है। झरी के इस स्कूल में वर्ष 2021-22 वित्तीय वर्ष में 1 लाख 65 हजार रूपए शासन द्वारा वहन किए जाकर प्याऊ का निर्माण कराया गया। इसके निर्माण में 1000 लीटर की टंकी के साथ स्ट्रक्चर, बेसिन, पाइप लाइन तथा मोटर स्थापना का कार्य किया गया है। इससे बच्चों की पेयजल की समस्या हल हो गई। स्कूल स्टाफ को भी राहत मिली। पूर्व में स्कूल में पानी की समस्या थी, घर से बोतल में पानी लाना पड़ता था। बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाने में भी पानी की समस्या थी। कैंपस में लगा हैंडपंप जलस्तर की कमी से गर्मी में बंद हो जाए करता था। मिशन के तहत हैंडपंप खनन में मोटर डाल दी गई है जिससे गर्मी में भी पानी की समस्या नहीं रही। अब स्कूल के बच्चे, अध्यापक तथा बच्चों के पालक भी बहुत खुश हैं।
क्रमांक- 117/117/2023
फोटो संलग्न –
शासन द्वारा जिले के 1 लाख 67 हजार से अधिक किसानों को मिल रहा है सम्मान निधि का लाभ
रतलाम 18 जनवरी 2023/ रतलाम जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में एक लाख 67 हजार 522 किसानों को लाभ दिया जा रहा है। योजना में किसान को प्रत्येक वर्ष 10 हजार रुपए सम्मान निधि प्रदान की जाती है।
कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि जिले के आलोट में 18 हजार 176 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसी प्रकार रतलाम तहसील में एक 31 हजार 339, ताल में 20 हजार 018, जावरा में 29 हजार 826, सैलाना में 15 हजार 210, रतलाम नगर में 8 हजार 721, पिपलोदा में 27 हजार 058, रावटी में 8 हजार 255 तथा बाजना तहसील में 8 हजार 919 किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। अभी 3 हजार 503 किसानों का सत्यापन शेष है, जिसके उपरांत उन्हें भी लाभ मिलेगा।
क्रमांक- 118/118/2023
जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न
रतलाम 18 जनवरी 2023/ जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को कलेक्टर सभाकक्ष मे कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, क्षेत्र संयोजक जनजाति कार्य विभाग श्रीमती पारुल जैन, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री पी.के. खरत, विशेष लोक अभियोजक श्री नीरज सक्सेना, थाना प्रभारी अजाक श्री निर्भयसिंह भूरिया, अजाक जिलाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर लश्करी, एडीपीओ श्री एस.एस. ठाकुर, श्री राकेश कुमार बोरिया आदि उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा अजा-जजा अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत प्राप्त समस्त प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ त्वरित निराकरण करके भुगतान की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने जाति प्रमाण पत्रों का निराकरण शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। जिन फरियादियों के बैंक खाते नहीं है उन सभी फरियादियों के बैंक खाते तत्काल खुलवाकर प्रकरण आगे प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया।
क्रमांक- 119/119/2023
फोटो संलग्न –
शिक्षकों के मध्य वाद विवाद की शिकायत पर जांच में दोषी शिक्षकों पर की गई कार्रवाई
रतलाम 18 जनवरी 2023/ जिले में लगभग 3 माह पूर्व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभारी प्राचार्य एवं विद्यालय की ही एक महिला शिक्षिका के मध्य वाद-विवाद की शिकायत की जांच दल द्वारा कराई गई जिसमें महिला प्राचार्य को भी सम्मिलित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि जांच प्रतिवेदन के परीक्षण उपरांत तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सुनीता गहलोत उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्तमान में स्थानांतरित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेसलाय जिला इंदौर एवं श्रीमती रेखा कल्याणे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दोषी पाए जाने पर भृत्य श्रीमती रेखा कल्याणे की एक वेतन वृद्धि असंचई प्रभाव से रोकी गई तथा श्री सरोनिया एवं श्रीमती गहलोत के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को प्रेषित किया गया। आयुक्त द्वारा श्री सरोनिया की एक वेतन वृद्धि असंचई प्रभाव से रोकने की शास्त्ती आरोपित की गई तथा श्रीमती गहलोत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
क्रमांक- 120/120/2023
जल जीवन मिशन
जिले में 133926 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किए गए
रतलाम 18 जनवरी 2023/ शासन के जल जीवन मिशन के तहत रतलाम जिले के ग्रामों में परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रतलाम जिले में अब तक 1 लाख 33 हजार 926 परिवारों को मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं जिससे उनके पानी की समस्या का निदान हो चुका है। जिले में कुल 1050 ग्रामों में 2 लाख 57 हजार 144 परिवार हैं। सभी परिवारों को मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किए जाना है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत रतलाम जिले में कुल 381 नल जल योजना स्वीकृत है जिनमें से 165 योजनाओं का काम पूरा किया जा चुका है। 212 योजनाएं प्रगतिरत हैं तथा 4 स्वीकृत योजनाएं अभी प्रारंभ नहीं हुई है। मिशन में जिले की 381 स्वीकृत नल जल योजनाओ में 1 लाख 4 हजार 624 घरेलू नल कनेक्शन प्रस्तावित किए गए हैं जिनमें से अभी तक 48 हजार 537 घरेलू नल कनेक्शन में नल जल योजनाओं के द्वारा गांवों नियमित शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जा रहा है।
जारी वित्तीय वर्ष में जिले को कुल 23 हजार 910 घरेलू नल कनेक्शन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके विरुद्ध अभी तक 12 हजार 546 नल कनेक्शन की उपलब्धि अर्जित की जा चुकी है। रतलाम जिले में मिशन के तहत स्वीकृत 381 योजनाओं में से आलोट में 72, जावरा में 64, पिपलोदा में 44, बाजना में 34, रतलाम में 115 तथा सैलाना विकासखंड में 52 योजनाएं स्वीकृत की गई है।
=========================
मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना में 805 व्यक्ति पात्र पाए गए
रतलाम 18 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के तहत जिले में सत्यापन उपरांत 805 व्यक्ति पात्र पाए गए है जिन्हें भू अधिकार पट्टे दिए जा रहे है। तहसीलदारों द्वारा पात्र व्यक्तियों को पट्टे उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है। योजना में वर्ष 2014 के पूर्व भूमि पर काबिज परिवारों को भूमि के पट्टे प्रदान किए जा रहे हैं। इससे उनको कई समस्याओं से निजात मिल रही है।
एसएलआर श्री रमेश सिसोदिया ने बताया कि रतलाम शहर में सर्वाधिक 711 व्यक्ति योजना के तहत पात्र पाए गए हैं जिनको पट्टे दिए जाने की कार्रवाई जारी है। इसके अलावा धामनोद में 18, सैलाना में 24, बड़ावदा में 13, जावरा में 10, नामली में 12, आलोट में 10 तथा ताल में 7 व्यक्ति पात्र पाए गए हैं। अपात्र पाए गए प्रकरणों की संख्या 3052 है। इसके अलावा 133 प्रकरण अभी लंबित है। योजना में 3990 आवेदन अब तक प्राप्त हुए हैं जिनमें से 3857 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।
=========================
जिले में पिछले दो वित्तीय वर्षों में 162 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण हुआ
रतलाम 18 जनवरी 2023/ रतलाम जिले में विगत दो वित्तीय वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 में 162 सामुदायिक स्वच्छता परिसरो का निर्माण किया गया है। वर्ष 2020-21 में 55 तथा वर्ष 2021-22 में 107 सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्मित किए गए।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि वर्ष 2020- 21 के स्वीकृत समस्त 55 परिसरों को पूर्ण कर लिया गया। वर्ष 2021-22 में 144 सामुदायिक स्वच्छता परिसर स्वीकृत किए गए जिनमें से 107 परिसरों का निर्माण पूरा किया गया। 37 परिसरों का कार्य प्रगति पर है। जारी वित्तीय वर्ष 2022-23 में 66 सामुदायिक स्वच्छता परिसर स्वीकृत किए गए हैं जिनका निर्माण प्रगति पर है। उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वच्छता परिसरो का निर्माण सार्वजनिक स्थलों, हाट बाजारों, मेला स्थलों तथा मुख्य मार्गों आदि स्थानों पर किया जा रहा है।
=========================
खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा नापतोल विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई
डोमिनोस पिज़्ज़ा पर पैकेट जब्त
रतलाम 18 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य मोदी प्रशासन तथा नापतोल विभाग के संयुक्त दल द्वारा शहर में बुधवार को प्रभावी कार्यवाही की जाकर कई स्थानों से नमूने लिए गए एवं जब्ती की गई।
जानकारी के अनुसार नापतोल विभाग ने बाफना पतासे माणकचौक पर कार्रवाई करते हुए बिना सत्यापन एवं मुद्रांक के 2 कांटे जप्त किए। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पतासे एवं घेवर के नमूने लिए गए। इसके बाद धानमंडी में श्री तुलसी चाय एवं न्यू सागर के नमकीन संस्थान की जांच में नापतोल विभाग द्वारा नियमानुसार घोषणा अंकित नहीं पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा तुलसी चाय से चाय पत्ती एवं सागर नमकीन से सेव के नमूने लिए। इसके पश्चात गायत्री टॉकीज स्थित डोमिनोस पिज़्ज़ा की जांच की गई जहां नापतोल विभाग द्वारा पेकेटो पर नियमानुसार घोषणाएं अंकित नहीं कारण पैकेटो को जप्त किया गया। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारियों द्वारा फेट का नमूना लिया गया।
संयुक्त दल ने जावरा रोड स्थित के.के. फिश सेंटर पर भी जांच की। जांच में पाया कि दुकानदार द्वारा लोहे के बांट एवं कांटों का उपयोग कई वर्षों से सील नहीं लगाने के उपरांत भी किया जा रहा था। नापतोल विभाग ने कांटे एवं बांट जप्त कर के प्रकरण पंजीबद्ध किया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारियों द्वारा परिसर में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों का पालन नहीं करने पर सुधार पत्र जारी किया, एक सप्ताह में सुधार नहीं करते हैं तो कार्रवाई होगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच हेतु भोपाल भेजे जाएंगे। संयुक्त दल में सहायक नियंत्रक नापतोल श्री नसीमुद्दीन खान तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा एवं सुश्री प्रीति मंडोलिया शामिल थे।
======================
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कंसेर में 7 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ
रतलाम 18 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिले के पिपलोदा विकासखंड के ग्राम कंसेर में बुधवार को सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ जहां पर 7 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक श्री राजेंद्र पांडे द्वारा वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा सीईओ सुश्री अल्फिया खान भी उपस्थित थी। इस अवसर पर शासन के प्रावधान अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत वधु को 38 हजार रूपए की सामग्री भेंट की गई। वधु को 11 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया तथा प्रत्येक विवाह के तहत 6 हजार रूपए आयोजनकर्ता को प्रदान किए गए।
======================