गायत्री परिवार द्वारा झारड़ा में अष्टांग योग एवं यज्ञ से सुबह की शुरुआत कार्यक्रम का आयोजन

======================
झारड़ा (महिदपुर)।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से एमएससी योगिक साइंस के तीन छात्राएं सुश्री तनवी पवार सुश्री भूमिका चंद्राकर सुश्री ज्योति कुमारी द्वारा तीन दिवसीय इंटर्नशिप हेतु झारड़ा आई प्रतिदिन अष्टांग योग एवं यज्ञ से सुबह की शुरुआत हो रही है आज दी यूनिवर्सल एजुकेशन एकेडमी, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झारडा में योग ध्यान प्राणायाम जीवन जीने की कला योग से जीवन प्रबंध जीवन में योग एवम ध्यान का महत्व समय का विद्यार्थी जीवन में सदुपयोग आदि पर विस्तार से समझाया गया एवं योगा आसन बच्चों को करवा कर प्रस्तुति दी गई जिसमें सीएम राइज प्राचार्य नवीन गर्ग कन्या हायर सेकेंडरी संकुल प्राचार्य मुकेश जोकचंद गोपाल मोदी भूपेंद्र त्रिवेदी बृजेश दोहरे चंद्रशेखर व्यास आशुतोष दीक्षित हरी प्रसाद जायसवाल यूनिवर्सल प्राचार्य दिनेश प्रजापत एवं व्यवस्थापक सुनील सेठिया आदि शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा गायत्री परिवार झारड़ा के द्वारा देवकन्या बहनों का उत्साहवर्धन किया गया जिसमें हरिओम शर्मा बंसीलाल शर्मा मुकेश व्यास प्रकाश जायसवाल गजेंद्र सिसोदिया हेमंत जोशी डॉक्टर गोपाल राठौड़ दिनेश पोरवाल आदि परिजनों का सहयोग रहा सभी का आभार गायत्री प्रचार-प्रसार सेवक दिनेश पोरवाल ने माना।