कांग्रेस नेताओं द्वारा गांव-गांव पहुंच कर पूर्व मंत्री एवं विधायक पटवारी व कांग्रेस नेताओं कि सीतामऊ सभा में आने के लिए आमजनता को किया आमंत्रित

*********************
लदुना। 21 सितंबर को पूर्व मंत्री राऊ विधायक जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा, जिला प्रभारी अर्चना जायसवाल, जिला अध्यक्ष विपिन जैन आदि कई गणमान्य नेतागण द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा व सीतामऊ बस स्टैंड पर सभा को सफल बनाने हेतु आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ द्वारा बाईक रैली निकालकर लदुना, राज नगर, ईशाकपुर, भुवानगढ़, मानपुरा,भगोर, सगोर, रतनपुरा, सेदरामाता आदि कई गांवों का दौरा कर आम जन व कार्यकर्ताओं से संपर्क कर 21 सितंबर शाम 5 बजे सीतामऊ बस स्टैंड सभा में पधारने के लिए निवेदन किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पंवार, जिला उपाध्यक्ष ओम सिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष गुलनवाज खान, जिला महामंत्री विनय राजोरिया, कार्यकारी अध्यक्ष राम नारायण सूर्यवंशी, पिछड़ा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल जाट, मंडलम अध्यक्ष भगत कुमावत, मंडलम अध्यक्ष कमलेश जाट, सेक्टर अध्यक्ष अरविंद पाटीदार, सेक्टर अध्यक्ष शिवनारायण कुमावत, ब्लॉक उपाध्यक्ष विनय शुक्ला, रामनिवास लोहार, शांतिलाल कुमावत, लखन जाट, अयूब खान, कान्हा कुमावत, राजेश नायक, दिलीप राठौर, प्रकाश सूर्यवंशी आदि कई कार्यकर्ता बाईक रैली में उपस्थित रहे।