समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 16 जनवरी 2023

वात्सल्य प्रीमियर लीग: मंदसौर इंडियन और मंदसौर स्ट्राइकर ने हासिल की जीत
मंदसौर। वात्सल्य प्रीमियर लीग को देखने के लिए नूतन स्टेडियम में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों का हुजुम उमड़ रहा है। तीसरे दिन दो मैच हुए। जिसमें मंदसौर इंडियन ने क्रिक स्पारटेंस को ४९ रनों से हराया। इसमें ४० रन की बेहतरीन पारी खेलकर गेंदबाजी में भी जोहर दिखाने वाले मंदसौर इंडियन के मोहम्मद सुल्तान अंसारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में मंदसौर स्ट्राइकर्स ने राज राइडर्स को आठ विकेट से मात दी। यहां मैन ऑफ द मैच ६५ रनों की तेज तर्रार पारी खेलने वाले संदीप मित्तल को दिया गया।
पहले मैच की बात करें तो मंदसौर इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १२७ रन बनाए। मंदसौर इंडियन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट धर्मेश पटेल के रूप में आठ रनों पर ही मंदसौर इंडियन ने गवा दिया। इसके बाद मोहम्मद सुल्तान २८ गेंद पर चालिस रन की पारी खेली। छोटी-छोटी साझेदारियों की बदौलत मंदसौर इंडियन ने छह विकेट खोकर निर्धारित १२ ओवर में १२७ रन बनाए। इसमें क्रिक स्पारटेस के गौतम रघुवंशी ने दो ओवर में २८ रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में क्रिक स्पारटेंस बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन कोई भी बल्लेबाज मंदसौर इंडियन के गेंदबाजों के सामने नही टिक पाया। सबसे ज्यादा राजेश ठाकुर ने २४ रन बनाए। इधर मंदसौर इंडियन के यश पाटीदा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सुल्तान अंसारी के हाथ दो सफलता लगी।
दूसरा मैच राज राइडर्स और मंदसौर स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। मंदसौर स्अ्राइकर्स ने १३२ रनों का लक्ष्य दो विकेट खोकर दो गेंद रहते हासिल कर लिया। इसमें संदीप मित्तल ने शानदार २४ गेंदों पर तेज तर्रार ६५ रनों की पारी खेली। राज राइडर्स की तरफ से दो विकेट संस्कारसिंह ने लिए। इसके पहले बल्लेबाजी करते हुए अजय रोहेरा की ६७ रन और सस्कारसिंह की ३८ रनों की पारी की बदौलत राज राइडर्स ने १२६ रन निर्धारित बारह ओवर में चार विकेट के नुकसान पर बनाए। मंदसौर स्ट्राइकर्स की तरफ से सबसे चार विकेट त्रिशल त्रिवेदी ने तीन ओवर में ४० रन खर्च कर लिए।
==========================
यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटना से बचे रहेंगे-प्रीति छाबड़ा
सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत छात्र-छात्राओं को हेलमेट वितरित किये
मन्दसौर। वर्तमान में सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। जिसके तहत इनरव्हील क्लब मंदसौर एवं लायंस क्लब स्टॉर के संयुक्त तत्वावधान में प्रीति छाबड़ा ने अम्बेडकर चौराहा पर छात्र-छात्राओं को हेलमेट वितरित किये तथा उन्हें यातायात नियम पालन करने की समझाईश दी।
क्लब अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा ने छात्रों से कहा कि वाहन चालक थोड़ी सी सावधानी व नियमों का पालन करे तो निश्चित रूप से बड़ी दुर्घटना से बच सकता है। दुर्घटनाओं में प्रमुख रूप से देखने में आता है कि चालक द्वारा नियमों की अनदेखी करना है। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग तथा चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करे। जिससे दुर्घटना के दौरान शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को बचाया जा सके।
इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष इंदु पंचोली, महासचिव शर्मिला बसेर, लायंस स्टॉर अध्यक्ष कविता जैन सहित क्लब के अन्य मेम्बर भी उपस्थित रहे। आभार सह सचिव शर्मिला बसेर ने माना।
===========================
दिवाली पर पर्यावरण प्रदूषित करने वाले पटाखों, शादी-विवाह मंे अनाप शनाप खर्चा मृत्यु भोज, भण्डारों में लाखों-करोड़ों का जो खर्चा होेता है उसका आधा पैसा भी गौशलााओं के नाम निकाल दिया जाये तो वह बहुत बड़ा उपकार-पुण्य का काम होगा। मिथ्या आडम्बरों में नहीं गौ सेवा उपकार में धन का सदुपयोग होना चाहिये।
स्वास्थ्य-पर्यावरण और धर्म को यदि बचाना है तो गौमाता-सबसे बड़ा धन पशु धन को बचाना होगा। यदि गौ माता नहीं बचेगी तो वह दिन दूर नहीं जब प्रलय की स्थिति निर्मित हो जायेगी।
जन्म देने वाली मॉ से बढ़कर लाखों गुना जन्नत गौ माता के चरणों में है। गौ माता ऑक्सीजन प्रदान करती है। जिससे राहू-केतु दोष और अपशकुन मिट जाते है।
सरकारे जो प्रतिवर्ष लाखांे-करोड़ों की रजिस्ट्रीयां करवाती है उसका कुछ अंशदान गौशालाओं की सहायतार्थ निकाला जाना चाहिये।
मंदसौर। आज दिनांक 17 जनवरी मंगलवार को प्रातः 8.30 बजे नगर पालिका परिषद मंदसौर के द्वारा पूर्व नपाध्यक्ष स्व प्रहलाद बंधवार की पुण्य तिथी के अवसर पर वार्ड क्र 22 के सिद्धचक्र विहार, व हनुमान नगर क्षैत्र
मे विशंेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इस स्वच्छता अभियान में विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दिपमाला रामेश्वर मकवाना व क्षैत्रीय पार्षद एवं राजस्व समिति सभापति श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार विशेष रूप से उपस्थित थे।
विकास करना सरकार का महत्वपूर्ण कार्य : मंत्री श्री देवड़ा
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने बर्डियाखेड़ी, बाग्या, बाबरेचा, सीहोर में 8 करोड़ 92 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
मंदसौर 16 जनवरी 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ विकासखंड के गांव बर्डियाखेड़ी, बाग्या, बाबरेचा, सीहोर में 8 करोड़ 92 लाख 98 हजार के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें अंतर्गत गांव बर्डियाखेड़ी में 81 लाख 80 हजार से निर्मित पेयजल टंकी का लोकार्पण किया। 9 लाख 50 हजार से निर्मित होने वाले आगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन एवं 3 लाख 50 हजार से निर्मित होने वाले स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन किया। गांव बर्डियाखेड़ी में ही मुक्तिधाम में बाउंड्री वॉल, प्रजापति समाज का सामुदायिक भवन एवं स्कूल की बाउंड्री वॉल बनाने की घोषणा भी की गई। ग्राम बाग्या में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया एवं 2 करोड़ 78 लाख से 18 हजार की लागत से निर्मित मोरखेड़ा मार्ग पर स्थित सोमली नदी पर निर्मित नवीन ब्रिज का लोकार्पण किया।
गांव बाबरेचा में 3 करोड़ 35 लाख से निर्मित होने वाले बाबरेचा से बाग्या मोरखेड़ा सड़क का भूमि पूजन किया। बाबरेचा में 20 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसकी घोषणा की गई। गांव सीहोर में 1 करोड़ 75 लाख से निर्मित होने वाली सीहोर से पिपलिया सिर सड़क का भूमि पूजन किया। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बंसल शर्मा अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।
वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि, विकास करना सरकार का महत्वपूर्ण कार्य है। जनता ने सरकार को काम करने का अवसर प्रदान किया है। यह देन जनता की है। जनता ने कार्य की जिम्मेदारी भी सौंपी है। विकास के अंतर्गत सरकार ने स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कई भवन, हजारों की संख्या में विकास की सौगात प्रदान की। जनता की तकलीफ दूर करना सरकार का मुख्य कर्तव्य भी है। हिंदुस्तान गांवो का देश है। और हर गांव में विकास किया है। हर गांव को सड़कों से जोड़ा और इस विकास से पूरा भारत विकास से जुड़ा है। किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना से किसानों को अपने पैरों पर खड़ा किया। जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर में 2024 तक नल के माध्यम से पानी पहुंचेगा। गरीब को छत देने का काम किया। भारत में एक भी गरीब का घर अब बिना छत के नहीं रहेगा। शौचालय की सुविधा के माध्यम से स्वच्छ भारत को आगे बढ़ाया। अब घर से बाहर जाने की समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। आयुष्मान योजना के माध्यम से बीमार होने पर 5 लाख की सहायता प्रदान की गई। गरीबों के इलाज का प्रबंध किया। इसलिए गांव के सभी लोग मिलकर आयुष्मान कार्ड बनाएं। किसान सम्मान निधि किसानों का सहारा बनी। केंद्र सरकार के द्वारा 6 हजार एवं राज्य सरकार के द्वारा 4 हजार किसानों को प्रदान किए जा रहे हैं। यह सम्मान निधि सीधे किसानों के खाते में पहुंच रही है। ना बीच में कोई दलाल है, ना कोई बीचोलिया। किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। कोविड-19 में प्रत्येक गरीब परिवार को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से हर गरीब को तीर्थ यात्रा करवाई। सीएम कन्यादान योजना के माध्यम से गरीब कन्याओं के पीले हाथ करवाए गए। हर क्षेत्र में कालेज एवं अस्पताल बनाए गए। 35 करोड़ रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं। गली-गली में सीसी रोड बनाए गए। एक समय था जब गलियों में जाने पर घुटनों तक कीचड़ आती थी, लेकिन अब वह समस्या खत्म हो गई है। 24 घंटे बिजली मिल रही है। खेती के लिए किसानों को 10 घंटे बिजली मिल रही है। बिना ब्याज के किसानों को ऋण भी मिल रहा है।
=========================
जल जीवन मिशन का ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
प्रतिभागियों ने एक्सपोज़र विजिट मे की कई गतिविधियां
मंदसौर 16 जनवरी 23/ ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामवासी को क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से वर्षभर शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के मुख्य उद्देश्य से भारत शासन ने महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना सम्पूर्ण भारतवर्ष मे 15 अगस्त 2019 को लागु की, जिसके अनुसार प्रत्येक ग्रामवासी को 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से शुद्ध पेयजल स्थायी पेयजल स्त्रोतो के माध्यम से उपलब्ध करवाने के लिए योजना का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे खर्च का 50 प्रतिशत केंद्राश व 50 प्रतिशत राज्यांश रहेगा एवं वर्ष 2024 तक योजना पूर्ण की जाना हे।
नल जल योजना क्रियान्वयन के पश्चात योजना के सुचारु रूप से वर्षभर संचालन व संधारण करने के लिए ग्राम स्तर पर गठीत ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियों को योजना के रख रखाव के लिए 3 दिवसीय ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मनोहर पाटीदार के निर्देशन व मार्गदर्शन मे प्रमुख संसाधन केंद्र (KRC) जयपुर द्वारा दिया जा रहा है। जिसमे उन्हें पेयजल योजनाओं के संचालन / संधारण, पेयजल स्त्रोतो का समुचित रखरखाव, नियमित क्लोरीनेशन करने, FTK से पानी की जाँच के तरीके, योजना के आय-व्यय का लेखा रखने, ठोस व तरल अपशिष्ट पदार्थो का समुचित उपाय करने,जल सरक्षण व संवर्धन की गतिविधियों को अपनाने, योजना के प्रति स्वामित्व की भावना विकसित करने, ग्राम मे स्वच्छ जल व स्वच्छता का वातावरण बनाये रखने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा हे।
इस दौरान प्रशिक्षण मे भाग ले रहे मंदसौर विकासखंड के चयनित 10 ग्रामो रिण्डा, कचनारा, करजू, खजुरिया सारंग, रठाना, खोड़ाना, लोध, निम्बोद, रीछा बच्चा एवं बेखेड़ा के सभी प्रतिभागियों को एक दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान रामघाट स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण करवाकर मंदसौर विकासखंड के ग्राम रठाना मे जाकर कई गतिविधियों जिनमे PRA (ग्रामीण सहभागी समीक्षा), ट्रांजीट वाक, FTK (फील्ड टेस्टिंग किट) के माध्यम से जल गुणवत्ता जाँच करने, जनसभा, ग्रामवासियो से जल संवाद, योजना के रख रखाव की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के तीसरे दिवस समापन अवसर पर प्रशिक्षण मे भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अखिलेश जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनिल नकुम, विभाग के सहायक यंत्री डी. के.जैन व जिला सलाहकार मुकेश गुप्ता ने वितरित किये गये एवं प्रशिक्षण के अनुभव के सम्बन्ध मे फीड बेक फार्म सभी प्रतिभागियों से भरवाया गया। प्रशिक्षण मे सम्मिलित सभी ग्राम पंचायतो को इस अवसर पर विभाग द्वारा पानी की जाँच करने के लिए फिल्ड टेस्ट किट (FTK) वितरित किये गये। प्रशिक्षण के दौरान KRC संस्था के डायरेक्टर डा.उपेन्द्रसिंह, नेशनल ट्रेनर निर्मल चित्रोड़ा उदयपुर, पीएचई विभाग के सहायक यंत्री श्री डी. के.जैन,जिला सलाहकार (मानव संसाधन विकास) मुकेश गुप्ता, उपयंत्री जे.के.जैन, केमिस्ट श्रीमती हेमिता पंड्या, श्रीमती उषा तिवारी उपस्थित रहे।
===========================
विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला आज सीतामऊ में
मंदसौर 16 जनवरी 23/ जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार सत्यम ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत जिले के बेरोजगार यूवाओं को रोजगार से जोड़ने के उदेश्य से जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिले में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला 20 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा। यह मेला जनपद पंचायत परिसर में आयोजित होगा। रोजगार मेला सीतामऊ में 17 जनवरी, गरोठ में 18 जनवरी, भानपुरा में 19 जनवरी एवं मंदसौर में 20 जनवरी 2023 को आयोजित होगा।
=================================
कैम्पस प्लेसमेंट 18 जनवरी को
मंदसौर 16 जनवरी 23/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया कि 18 जनवरी 2023 को रोजगार कार्यालय शुक्ला चौक में कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मदरसन सुमी सिस्टम लिं. कंपनी द्वारा संजीरा रिक्रूटमेंट सर्विस प्रा.लि. के लिए कंपनी द्वारा ऑपरेटर, हेल्पर एवं पैकेजिंग के पद पर नियुक्ति कि जाएगी। जिसमें शैक्षिणक योग्यता 10वीं पास, 12वीं पास , आई.टी.आई. ऑल ट्रेड, पर कुल 500 पद पर नियुक्ति की जाएगी । जिसमें से 250 पद युवक एंव पद 250 युवतियों के लिए है, व युवक के लिए उम्र 18 से 25 वर्ष एंव युवतियों के लिए उम्र 18 से 27 वर्ष की चाही गई है । वेतन 10,000 रूपये होगा । ड्राइविन लाईसेंस एवं बाइक अनिवार्य है । साथ ही आवेदक अपने मूल दस्तावेज अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो , रिज्यूम आदि साथ लेकर आवे । अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9118870369 पर संपर्क कर सकते है ।
===========================
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 16 जनवरी 23/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25 हजार का नगद पुरस्कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्यम से आवदेन 31 मार्च 2023 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, हिताधिकारी (निर्माण श्रमिक) की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्थान प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत का प्रमाण-पत्र, अंकसूची की फोटो कॉपी एवं जनपद / नगरीय निकायों के द्वारा पंजीयन का प्रमाणीकरण संबंधी प्रमाण-पत्र आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
=======================
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा 29 जनवरी को
मंदसौर 16 जनवरी 23/ प्रदेश के विशिष्ट आवासीय विद्यालयों एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा 29 जनवरी, 2023 को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर होगी। अभ्यर्थी 16 जनवरी, 2023 से परीक्षा तिथि तक अपना प्रवेश-पत्र विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यह विशिष्ट आवासीय विद्यालय जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसीडेंशियल एकेडमिक सोसायटी द्वारा संचालित हैं।