बिना किसी भेदभाव लाग लपेट के हमने किया हर वार्ड का विकास- श्रीमती यादव

==============
बिना किसी भेदभाव लाग लपेट के हमने किया हर वार्ड का विकास- श्रीमती यादव
सड़क बनने पर वार्ड वासियों ने की आतिशबाजी
नपा अध्यक्ष ने सासद एवं विधायक का किया आभार प्रकट
शामगढ-बिना किसी भेदभाव लाग लपेट के हमने किया हर वार्ड का विकास- उक्त विचार श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने आज लगभग 45 वर्षों से अटकी पड़ी सड़क के निर्माण के बाद व्यक्त किये
लगभग 45 वर्षो बाद हुई सड़क के निर्माण पर खुशी जाहिर करते हुए वार्डवासियो ने वार्ड पार्षद सिंटू धामुनिया के नेतृत्व में नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री नरेंद्र यादव वह अन्य जनप्रतिनिधियों का फूलमालाओ एवं आतिशबाजी कर किया स्वागत किया
ज्ञात रहे की ये सड़क 45वर्षों से वर्षों से वार्ड नंबर 13,14,15 के रहवासी रेलवे एवं राज्य सरकार के बीच मे एक सड़क निर्माण नही होने के चलते परेशान हो रहे थे जिस पर नपाध्यक्ष ने रेलवे के उच्च अधिकारियो से संपर्क कर इस बरसो पुरानी समस्या का समाधान निकाला एवं आज वो बरसो से अटकी सड़क बनकर तैयार है इससे वार्डवासियो में हर्ष व्याप्त है।
वार्ड वासी रेशम बाई ने बताया कि यह सड़क लगभग 35- 40 वर्षों से नहीं बनी थी धूल और गड्ढों की वजह से हमारे यहां पर रहना भी मुश्किल हो रहा था
वार्ड वासियों ने सड़क बनने के बाद आतिशबाजी कर अपनी खुशियों का इजहार किया और नपा अध्यक्ष को धन्यवाद आभार कियाकार्यक्रम के दौरान मंच से पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार एवं धीरज संघवी ने भी अपने विचार व्यक्त किया
इस मौके पर नपाध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव सन्ध्या टंडन पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंतसिंह पंवार , धीरज संघवी , हुकुमचंद पाटीदार दीपक जांगड़े पार्षद प्रतिनिधि नवीन फरक्या समाज सेवी सोनू पुर्सवानी दीपूसिंह राठौड़ लालू पटेल उमेशसिंह जादौन विजयसिंह कुशवाह राजू भाई कुशवाह प्रेम मीणा अशोक मीणा अवधेश मिश्रा अमरसिंह झाला , सुनील पंवार अशोक मीना मोहन विश्वकर्मा , नीलेश गोविन्द रोहित रेतुदिया बलदेव बनोधा पत्रकार साथी सहित अन्य कई वार्डवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश दानगढ़ द्वारा किया गया कार्यक्रम के पश्चात सभी का सावल्पहर भी रखा गया।