सेंट्रल बैंक जो कई वर्षों से खेजड़िया के नाम से सीतामऊ संचालित हो रही – वेद

=======================
बसई निप्र : खेजडिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक जो कई वर्षों से सीतामऊ मैं संचालित हो रही जिसका ifsc कोड आज भी खेजड़िया के नाम से चल रहे है आज से 15 वर्ष पहले खेजड़िया से सीतामऊ चली गई थी जबकि खेजड़िया के आस पास 35 गांव लगते है जिनको 18 किलो मीटर सीतामऊ लेन-देन खाते खुलवाना जाना पड़ता है भटकना पड़ता है ओर जहां तक बात की जाये खेजड़िया की अच्छा व्यवसाय होने के बाऊजूद भी सेन्ट्रल बैंक सीतामऊ संचालित हो रही ,हमारी मांग है कि एक शाखा खेजड़िया भी खोली जाये।
राहुल वेद युवा कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष खेजड़िया (सीतामऊ) द्वारा बताया गया कि हम खेजड़िया ग्रामवासियों ने एक शाखा खेजड़िया मै भी खोलने के लिए धरना आंदोलन भी किये गये थे पर जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिए गये पर आज तक फिर जनप्रतिनिधियो का ध्यान नही गया ।
वर्तमान सांसद गुप्ता जी ध्यान देवे ओर सेन्ट्रल बैंक की एक शाखा खेजड़िया फिर से खोली जाये ताकि आस पास गांव के ग्रामीणजनों को सीतामऊ भटकने ना जाना पड़े जल्द से जल्द शाखा खोली जाये खेजड़िया वर्ना हम सभी खेजड़िया ग्रामवासी को फिर से धरना आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा समय रहते ध्यान देवे।