आपसी भाईचारे का मधुर संबंध बनाता है खेल:– डॉ प्रकाश चंद्रा

भूइंया बिगहा को हरा चपरी फुटबॉल मैच का बना विजेता
आपसी भाईचारे का मधुर संबंध बनाता है खेल:– डॉ प्रकाश चंद्रा
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
सोमवार कोओबरा प्रखंड के मलवां गांव में रविवार को फुटबॉल मैच का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष व ओबरा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में रहे निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ प्रकाश चंद्रा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया ,उन्होंने कहा कि खेल में हार नहीं होती ,उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि खेल के प्रति आगे भी तत्पर रहेंगे तो सभी टीम को आज नहीं तो कल जीत अवश्य होगी, मैच चपरी व भूंइया बिगहा के बीच खेला गया, दोनों टीम की तरफ से काफी रोमांचक मुकाबला रहा ,जिसमें अंततः चपरी ने 01 गोल से जीत दर्ज की, इस मौके पर डॉ प्रकाश चंद्रा विजेता व उपविजेता को शील्ड देकर सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि मैं खेलों के प्रति विशेष रूचि रखते हैं और आप सभी ने इस कार्यक्रम में मुझे बुलाया मुझे बहुत खुशी हुई ,आप लोगों को जब भी मेरी जरूरत और आवश्यकता महसूस हो हमें आप जरूर याद करें ,उन्होंने उपस्थित आमजनों व खिलाड़ियों से कहा कि किसी भी तरह की समस्या का समाधान मुझसे हो सके ऐसी उम्मीद लेकर आप अपनी फरियाद हमसे अवश्य करें, मैं सदैव समाज सेवा के प्रति तत्पर रहता हूं, सभी उपस्थित लोगों ने भी डॉ प्रकाश चंद्र जी को गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, उन्होंने भी धन्यवाद देते हुए समस्त उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं व बधाई दी, इस मौके पर काफी संख्या में दर्शक खेल का आनंद उठा रहे थे,