आप पार्टी की आमसभा डोराना में संपन्न हुई

=============================
मंदसौर। देश में भ्रष्टाचार चरम होने के कारण लोकतांत्रिक ढांचा कमजोर हुआ है, इसे मजबूती देने के लिए आम आदमी पार्टी तत्पर है। मंदसौर विधानसभा के ग्राम डोराना में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता संवाद एवं सदस्यता जोड़ो अभियान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा निकाली। इसमें कई जन श्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित हुए और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आम सभा में जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार, विधानसभा प्रभारी यशवंत धाकड़, जिला संगठन मंत्री विकास सोलंकी, मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी संजय भेसावल, कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़, प्रकाश परमार, चैनसिंह सोनगरा , गोपाल धाकड़, बद्रीभाई नंदावता सहित कई साथियों ने सभा को संबोधित किया। कार्यकर्ता संवाद में सेक्टर प्रभारी राजेंद्रसिंह डोराना को नियुक्त किया एवं ग्राम समितियां गठित करने का दायित्व दिया, साथ ही कई नए सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, इसमें मनोहरसिंह, अशोक कुमावत,ओमप्रकाश सेन, अनिल कुमा़वत, बद्रीलाल कुमावत, लोकेंद्रसिंह, प्रह्लादसिंह, भानुप्रतापसिंह, गणपतसिंह, दिनेश बारेठ, रमेश धनगर,रवि बारेठ, हरिसिंह, रोहितसिंह, शिवपालसिंह, दशरथसिंह, दिनेश सोलंकी, विवेक कुमावत, राजपालसिंह एवं राजेंद्रसिंह सहित पार्टी से जुड़े। इसमें ग्राम डोराना एवं भालोट के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।