अपराधदलौदामंदसौर जिला

नाबालिग के अपह्रता करनाली खेड़ा के अनिस को अहमदाबाद से अफजलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बालिका को किया दस्तयाब 

=============================

अफजलपुर। आपरेशन मुस्कान के तहत अफजलपुर जिला मंदसौर पुलिस ने नाबालिग अपह्रता को अहमदाबाद (गुजरात) से बरामद किया, एक आरोपी को बलात्कार व पोक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त एक मोटर सायकल जप्त ।

31.12.2022 को आरोपी अनिस पिता शेह मोहम्द जाति पठान उम्र 23 साल निवासी करनाली का खेडा थाना सीतामऊ जिला मदंसौर का ग्राम नेतावली से एक बालिका का अपहरण कर भाग गया था बालिका के पिता की रिपोर्ट से थाना अफजलपुर पर अपराध क्रमांक 440/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबद कर अनुसंधान किया गया। बालिका को बारामद करने के लगातार प्रयास किये गये आज दिनांक 15.01.2023 को पुलिस मुख्यालय भोपाल द्दारा नाबालिक बालक बलीकाओ के गुम होने पर बरामदगी के सम्बध मे चलाए जा रहे विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के कुशल नेतृत्व तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोतम सोलंकी व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सोलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अफजलपुर समरथ सीनम उप निरीक्षक के नेतृत्व मे टीम को मुखबिर सुचना तथा सायबर टीम की मदद से आरोपी के अहमदाबाद मे होने की आशंका पर टीम को रवाना किया गया टीम द्दारा सघन सर्चिग कर राधाकिशन पिता अखयराज रेबारी निवासा ग्राम मामटखेडा थाना सीतामऊ जिला मदंसौर हाल मुकाम अहमदाबाद कि पुनम प्लास्टीक की फेक्ट्री मे मजदुरो के बने कमरे मे से आरोपी अनिस को पकड कर अपहत बालिका को बरामद किया गया। अनुसंधान के दोरान प्रकरण मे बलात्कार व पोक्सो अधिनियम की विभिन्न धारा 363,376(2)(एन),342,506 भादवि 3/4, 5 (एल)/6, पाँक्सो एक्ट 2012 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी द्वरा अपराध मे प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया।

सराहनीय योगदानः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अफजलपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक समरथ सीनम, उनि पी.सी. मालीवाड, उनि उमा दोहरे, सउनि महेश सेंगर, सउनि के.सी. बहुगुणा, आर. 595 मोहन खऱाडी, सायबर सेल टीम प्र.आर. आशीष बैरागी, आर. मनिष बघेल का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}