मकर सक्रांति के दिन समाजसेवीयों ने गौ माता की सेवा की कहीं दलिया घास गायों को खिलाया

=====================
जीवन परमार
गरोठ।मकर सक्रांति के दिन समाजसेवीयों ने गौ माता की सेवा की कहीं दलिया घास गायों को खिलाया। जिसमें गरोठ नगर की किन्नर रोशनी बुआ ने पूरे गरोठ नगर में गौ माता के लिए मकर सक्रांति के दिन चारा और दलिया बनाकर हर चौराया हर वार्ड में जाकर खिलाया जिसमें किन्नर रोशनी ने समाज को संदेश दिया कि गौ माता की सेवा करने से ही धर्म लाभ और पाप धुल जाते हैं जिसमें गरोठ नगर में किन्नर रोशनी के साथ कई युवा ने साथ दिया और फिर उसी श्याम मकर सक्रांति के दिन सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा शिव मंदिर पर किन्नर रोशनी ने मूंग की सेव का प्रसाद वितरण किया जिसमें कई जनता ने प्रसाद ग्रहण कर लाभ लिया।
किन्नर रोशनी के साथ कई युवा जिसमें दीपक गहलोत बंटी प्रजापति कुलदीप पांचाल निकिता पांचाल बद्री मालवीय अंकित विश्वकर्मा जिसमें कई समाजसेवी ने किन्नर रोशनी का साथ दिया।