जनपद सदस्य भाटी ने किया बंड पिपलीया में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

———
तुरकिया (पप्पु सोलंकी)। बंड पिपलीया में स्टार सिटी कबड्डी क्लब के तत्वावधान में 2 दिवसीय प्रथम ओपन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपद सदस्य भेरूलाल भाटी (आक्या पालरा) व सरपंच जीवनसिंह चौहान बंड पिपलीया ने फीता काटकर किया गया है। जिसमे भाटी ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में खेलो के प्रति बढ़ावा देना जरूरी है क्योंकि प्रतिभा तो बहुत रहती है पर उससे निखारने की आवश्यकता होती है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रो में खेलो को बढ़ावा देना जरूरी होता है। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5000/- द्वितीय 2500/- रुपए का पुरस्कार जनपद सदस्य भेरूलाल भाटी की तरफ से दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रकाश भाटी, बापूलाल भाटी, बादर डाबी , श्रीपाल राठौर , घनश्याम पंवार, सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे।