
=========================
12 जनवरी 2023 को, चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के द्वितीय जॉ़न समिति के तरफ से एक बयान में बताया गया कि आज फाउंडेशन के द्वितीय जॉन समिति का “इंटर्नशिप ऑन एजुकेशन” की शुरुआत हुई इंटर्नशिप के पहले दिन में इंटर्न्स के लिए एक टास्क रखा गया था जिसमें उन्हें अपने इलाके में तीन अलग-अलग जगह पर वृक्षारोपण करना था।
फाउंडेशन के द्वितीय जॉ़न समिति के अंतर्गत आने वाले 4 राज्यों समितियों असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नगालैंड के वॉलंटियर्स ने अलग-अलग जगह पर वृक्षारोपण किया और चित्र भेजें इसी के साथ इंटर्नशिप का पहला दिन आरंभ हुआ।
फाउंडेशन के द्वितीय जॉ़न समिति के सह समन्वयक श्री प्रीतेश तिवारी जी ने सभी वॉलंटियर्स को शुभकामनाएं दिया तथा पहले दिन के टास्क पूरा करने के लिए उनका सराहना किया