समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 13 जनवरी 2023 शुक्रवार

===================
भारतीय सिन्धु सभा युवा शाखा ने वात्सल्यधाम और आश्रय गृह मे मनाया युवा दिवस
मन्दसौर। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा मंदसौर इकाई द्वारा मंदसौर नगर पालिका उपाध्यक्ष नम्रता चावला के मुख्य आतिथ्य और पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के पूर्व महासचिव प्रमोद ककनानी के अध्यक्षता में चद्दर, शाल व खाद्य सामग्री वात्सल्यधाम के वृद्धजन और मानसिक विक्षिप्त महिला आश्रय गृह की महिलाओं को वितरित कर युवा दिवस को सार्थक रूप से मनाया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश मंत्री विजय कोठारी ने अतिथियों का अभिवादन किया व स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्य अतिथि मंदसौर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला ने भारतीय सिंधू सभा युवा शाखा के इस नेक प्रकल्प की काफी सराहना की व सभी सदस्यों को शुभकामनाए भी दी व कहा कि किसी भी शहर प्रदेश व देश की प्रगति व विकास में युवा शक्ति का अहम योगदान होता है। बड़ी खुशी की बात है कि हमारे युवा व्यापार, शिक्षा व खेल के साथ साथ सेवा के कार्यों में भी अग्रणी है।
अध्यक्षता कर रहें पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के पूर्व महासचिव प्रमोद ककनानी ने कहा की समाज के युवाओं को ऐसे नेक सेवा कार्यों में आगे आते देख काफी सुकून व गर्व का एहसास होता है मेरी शुभकामनाए व सहयोग हमेशा आप के साथ है।
इस अवसर पर युवा शाखा के जिला अध्यक्ष दिनेश चंदवानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा की वैसे तो सेवा का कोई अवसर नहीं होता है हर दिन सेवा का दिन होता है, लेकिन आज चूंकी युवा दिवस है, सभी युवाओं को अपने बड़ो का आदर व सम्मान हमेशा करना चाहिये। इनके त्याग व तपस्या के कारण ही आज युवा अपने भविष्य की नीव रखता है। इसी भावना के साथ आज हम सभी युवा साथी यहा आए है।
युवा शाखा के महासचिव चन्द्र प्रकाश आडवाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सिंधू सभा व यूवा शाखा मध्यप्रदेश के 52 जिलो सहित समूचे भारत के सैकड़ो शहरों में सामाजिक धार्मिक व खेल गतिविधियों के माध्यम से सेवा कार्यों में लगन से जुटी हुई है। कार्यक्रम के अंत में आभार युवा शाखा उपाध्यक्ष ललित हरवानी ने माना।।
इस अवसर दुर्गेश बेलानी, दिलीप साधवानी, जितेन्द्र हरवानी, दीपक बालवानी, ललित हरवानी, रूपेश चंदवानी, शैलेंद्र सोनू बाबानी, हेमंत खुशलानी, मुकेश चंदवानी, प्रकाश लालवानी, कमलेश बुलचंदानी, प्रदीप तेजवानी आदि युवा साथी उपस्थित थे।
===============
13 सूत्रीय मांगों को लेकर मेडिकल लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट व लैब अटैंडेंट अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
मन्दसौर। 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मेडिकल लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेट 13 जनवरी, शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। मेडिकल लैब टेक्निशियन हेल्थ सर्विसेज म.प्र. के आव्हान पर की जा रही इस हड़ताल से जिले में लेबोरेटरी में एएनसी की जांच एवं ब्लड बैंक से संबंधित सभी प्रकार की जांच प्रभावित होगी।
मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने बताया कि 13 सूत्रीय मांगों में पदनाम परिवर्तन, गेड पे. प्रमोशन चैनल, संविदा लैब टेक्निशियन का नियमितीकरण, रिक्त अलाउंस, नॉट प्रैक्टिस अलाउंस, नई भर्ती में परीक्षा अवधि के दौरान 70 प्रतिशत, 80 प्रतिशत व 90 प्रतिशत वेतन को लेकर सहित अन्य मांगे सम्मिलित है। जिनके निराकरण की मांग को लेकर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है।
मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया जिसमें मेडिकल लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेंट उपस्थित रहे।
==============
स्व. सूरजबाई लक्ष्मीलाल मारू पारमार्थिक ट्रस्ट ने उज्जैन संभाग की सभी जेलों में लगाई एलईडी
ट्रस्ट का एलईडी वितरण सरहानीय कार्य-पुलिस महानिदेश जेल
मंदसौर। राष्ट्रीय संत उपाध्याय प्रवर डॉ गौतममुनिजी की प्रेरणा से स्व. सूरजबाई लक्ष्मीलाल मारू पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा उज्जैन संभाग की हर जेल में एलईडी लगाने का काम पूरा कर लिया है। अभी तक संभाग की हर जेल की बैरक में टेस्ला कंपनी की 110 एलईडी लगाई जा चुकी है। इस बार देवास जेल में आयोजित एक समारोह में स्व. लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू ट्रस्ट द्वारा एलईडी प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक जेल अरविंद कुमार उपस्थित थे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, एएसपी मनजीतसिंह चावला उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का सम्मान जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे, जेलर अनिल दुबे सहित कन्नौद के जेलर जे.एस. दुबे, शाजापुर जेल के जे.एम. गौतम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर आजादी अमृत महोत्सव के तहत जेल खेल प्रतियोगिता और आनंद महात्सव के समापन अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी कैदियों द्वारा दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक जेल अरविंद कुमार ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जेलों में एलईडी लगाना सराहनीय कार्य है। एलईडी के माध्यम से संतों के प्रवचन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम सामने आएगे। अपने उद्बोधन के पश्चात अरविंद कुमार ने जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे को आइएसओ सर्टिफिकेट भेंट किया। कार्यक्रम को श्री खारीवाल ने भी संबोधित किया और कहा कि ट्रस्ट द्वारा जो एलईडी भेंट करने का काम किया गया है, वह सराहनीय है। ट्रस्ट ने उस वर्ग का ध्यान रखा है, जिसका कोई ध्यान नहीं रखता है। उनके बारे में इस तरह की सोच रखना सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। वहीं ट्रस्ट के मनीष मारू द्वारा टेस्ला एलईडी टीवी देवास जेल अधीक्षक सहित अन्य जिला जेल के लिए भी सौंपे गए। उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी अपने उदबोधन में स्व. सूरजबाई लक्ष्मीलाल मारू पारमार्थिक ट्रस्ट के एलईडी वितरण कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान, नाहर दरवाजा थाना प्रभारी रमेश देथलिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन फार्मासिस्ट डॉक्टर वैशाली भारद्वाज ने किया तथा आभार जेलर अनिल दुबे ने माना।
================
वर्मी कंपोस्ट केंचुआ खाद निर्माण पर व्याख्यान का आयोजन
मन्दसौर। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर में 13 जनवरी 2023 को विश्व बैंक परियोजना की अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों एवं इको क्लब के अंतर्गत वर्मी कंपोस्ट केंचुआ खाद निर्माण विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के डॉ. राजीव दुबे एवं डॉ. आर.पी. पटेल उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। आपने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को रोजगार और स्वरोजगार के संदर्भ में नवीन, अधिकाधिक एवं उपयोगी जानकारियां देने हेतु मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सतत प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यार्थीगण अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ जीवन में मनचाहा रोजगार प्राप्त कर सके इसके प्रयास विद्यार्थियों को लगातार करना चाहिए।
डॉ. राजीव दुबे ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में किसानों द्वारा अधिक से अधिक रासायनिक खाद का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके कारण मृदा में आवश्यक तत्वों की कमी एवं इन रासायनिक खाद द्वारा कई प्रकार की बीमारियां फल एवं सब्जियों के माध्यम से मनुष्यों में जा रही हैं। डॉ. पटेल ने अपने उद्बोधन केंचुआ खाद की उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं कहा कि वर्तमान में किसानों को अधिक से अधिक जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि मिट्टी की उपजाऊ क्षमता भी बढ़े एवं रासायनों से मुक्त फल सब्जियां मिल सके।
महाविद्यालय के प्राणिकी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रशीला गुप्ता ने वर्मी कंपोस्ट केंचुआ खाद की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शिखा ओझा ने किया व अंत में आभार प्रोफेसर संदीप सोनगरा ने माना। कार्यक्रम में विश्व बैंक प्रभारी डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ, इको क्लब प्रभारी एवं प्राध्यापक डॉक्टर प्रेरणा मित्रा, अकादमिक उत्कृष्टता प्रभारी डॉ. संतोष कुमार शर्मा, प्रो. संदीप सोनगरा, प्रो. सिद्धार्थ बरोड़ा, प्रो. प्रकाश दास, प्रो. कुंदन माली, प्रो. चीना मिंडा, प्रो. ज्योति पवार, प्रो. हिमांशी रायगौड़ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
=============
मानव सेवा के पर्याय लॉयन्स संस्थापक मेल्विन जोन्स का जन्मदिन लायंस गोल्ड ने सेवा दिवस के रूप में मनाया
मन्दसौर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेल्विन जॉन्स के जन्मदिवस 13 जनवरी (1879) के अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर विभिन्न सेवा गतिविधियां पूरे दिन भर चलाई गई ।
सर्वप्रथम गोपालकृष्ण गौशाला पर पशुधन को गुड़ एवं लापसी का आहार करवाया गया तत्पश्चात् गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों को मिठाई एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। पुलिस कॉलोनी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों को गर्म कपड़े ,ऊनी कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । इसके अतिरिक्त पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत कागज की थैलियों का वितरण कर पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन पूरे वार्ड में किया गया।
सर्वप्रथम लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड अध्यक्ष दिनेश बाबानी ने लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोंस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व के 200 से अधिक देशों में अपनी सेवा गतिविधियों के लिए जाना जाता है एवं इसके 1 लाख 40 हजार से अधिक समर्पित लायन साथी सेवा भावनाओं को सर्वाेत्तम प्राथमिकता देते हुए पूरे विश्व में सेवा गतिविधियों को अंजाम देते हैं। इस अवसर पर लायंस क्लब मंदसोर गोल्ड के संस्थापक सुरेश सोमानी, विजय पलोड़, संजय पारीख, दीपेश पारिख, रितेश पारीख, संदीप जैन, मनोज सेवानी उपस्थित थे।
=================
जिला सेन समाज के निर्वाचन 17 जनवरी को विश्निया डाक बंगला में
आपसी सामंजस्य से निर्वाचन कराने के लिये 22 पर्यवेक्षक नियुक्त
मन्दसौर। जिला सेन समाज के चुनाव 17 जनवरी 2023, मंगलवार को प्रातः 11 बजे से सेन समाज मंदिर विश्निया डाक बंगला तह. सीतामऊ जिला मंदसौर पर आयोजित होंगे।
चुनाव पर्यवेक्षक विजय परिहार, गुजराती सेन समाज नगर अध्यक्ष मंदसौर दयाराम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चुनाव हेतु नियंत्रक कमेटी जिला मन्दसौर द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 22 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है जो आपसी सामंजस्य से निर्वाचन सम्पन्न कराये जायेंगे। इन पर्यवेक्षकों में भानपुरा क्षेत्र से रामनारायण चौहान बाबुल्दा, विजय भाटिया भानपुरा, गरोठ क्षेत्र से गोवर्धनलाल सिसौदिया खड़ावदा, प्रकाश सेन ढाबला महेश, सुभाष सिसौदिया खड़ावदा, मोतीलाल चौहान साठखेड़ा, सतीश गुजराती गरोठ, शामगढ़ क्षेत्र से राम चौहान शामगढ़, सुवासरा क्षेत्र से वल्लभ देवड़ा सुवासरा, सीतामऊ क्षेत्र से देवेश भाटी सीतामऊ, दिलीप सेन निडर कैलाशपुर, मल्हारगढ क्षेत्र से विष्णुसेन कछावा मल्हारगढ, रामेश्वर गेहलोद सुठोद, श्याम बोराना पिपलियामंडी, सुरेश सोलंकी पिपलियामंडी, रमेश सेन बूढा, श्याम सोलंकी संजीत, दलौदा क्षेत्र से बाबूलाल गेहलोद निम्बाखेड़ी, मन्दसौर क्षेत्र से विजय परिहार इन्दिरा नगर, भवानी शंकर परिहार अरोड़ा कालोनी, जितेंद्र गेहलोद कोठारी नगर, राकेश सेन श्रृंगार गली शहर को नियुक्त किया गया है।
जिला सेन समाज के सभी समाजजनो को सूचित किया जाता है की सभी पर्यवेक्षक से दूरभाष पर सहमति लेने के बाद यह तय हुआ की दिनांक 17 जनवरी मंगलवार 2023को सेन समाज मंदिर बिशनिया डाकबंगला तह .सीतामऊ पर जिला युवा, वरिष्ठ अध्यक्ष के चुनाव निर्विरोध आपसी सहमति से सम्पन कराने के लिये उत्तरदायी होंगे। प्रत्येक युवा, वरिष्ठ जिला अध्यक्ष उम्मीदवार को सहयोग राशि 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे से उक्त 22 में से किसी भी पर्यवेक्षक को जमा कराना पड़ेगी। निर्वाचन हेतु सभी के पास् कोई भी एक परिचय पत्र अनिवार्य होगा।
=================
मकर संक्रांति पर दान देने का सुनहरा मौका ‘‘नेकी की दिवार‘‘ से सब कुछ फ्री ले जावे
महावीर पुस्तकालय दशपुर की अपील
मन्दसौर। म.प्र. शासन द्वारा पंजीकृत एवं आनन्दम योजना को संसदीय क्षेत्र में साकार करने वाली एकमात्र निस्वार्थ भाव से काम करने वाली समाजसेवी संस्था ‘‘महावीर पुस्तकालय एवं जीवनोपयोगी सामग्री‘‘ निःशुल्क वितरण समिति कोठारी नगर संजीत नाका मंदसौर मो.नं. 7974413252 से सभी उदारमना भामाशाहों से अपील करती है कि आप घरों में रखी नई/पुरानी जीवनोपयोगी सामग्री, ओढ़ने बिछाने के कपड़े, बर्तन कोर्स व धर्म की पुस्तक दान में देकर पुण्य कमाएं।
सभी जरूरतमंद परिवारों के सभी सदस्यों को कपड़े, पुस्तकें शैक्षणिक सामग्री आदि वस्तुएं नेकी की दुकान (दिवार) पर विशेष करके सक्रांति पूर्व पर दिन भर 3-3 ड्रेसे फ्री दी जा रही है पधारकर सेवा का मौका देवे, समय प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।
समिति के पास 5000 कपड़े हर समय उपलब्ध है। ठंड से बचने के कपड़े भी है। लाइब्रेरी में 11000 पुस्तके उपलब्ध है। फ्री 1 घर ले जाकर पढ़ने को दी जा रही है। दानदाता दान सामग्री दान दे। जरूरतमंद परिवार आवश्यक चीजे फ्री ले जावे।
श्री विवेक अशोक खिंदावत ने महावीर पुस्तकालय को आज 2 हजार रू. की 150 पुस्तकें दान मंे दी है।
समिति के अध्यक्ष दिनेश मुणत, सचिव विनोद मेहता, कोषाध्यक्ष राजकुमार बाकलीवाल, उपाध्यक्ष गजराज जैन, सहसचिव समता खिंदावत ने यह अपील की है।
====================
तहसीलदार गांव में स्पेशल वीएलई लगाकर सबके आयुष्मान कार्ड बनाएं : कलेक्टर
गांव ढाबला माधोसिंह में ग्राम चौपाल संपन्न
मंदसौर 13 जनवरी 23/ भानपुरा तहसील के गांव ढाबला माधोसिंह में स्पेशल ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने तहसीलदार भानपुरा को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में एक स्पेशल वीएलई लगाएं, जो सभी के आयुष्मान कार्ड बनाएगा। यह कल से ही पंचायत में बैठेगा। तथा रोज गांव वालों के आयुष्मान कार्ड बनाएगा। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि पहले के वीएलई के द्वारा गांव में आयुष्मान कार्ड बनाने के पैसे लिए गए इस तरह की शिकायत मिली है, उस वीएलई के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराए। इस दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में दो पुलियाओं का काम अधूरा पड़ा है। जिसका कार्य जल्द पूरा करें। जिला आपूर्ति विभाग गांव में जितने भी पात्र व्यक्ति जो बीपीएल कार्ड के लिए पात्र हैं, उनकी सूची बनाएं तथा पात्रता अनुसार उन्हें पात्रता पर्ची प्रदान करें। ग्रामीण जनों द्वारा इस दौरान कहा गया कि आंगनवाड़ी में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। इस पर कलेक्टर ने पंचायत को तुरंत नल कलेक्शन प्रदान करने तथा पीएचई विभाग को तुरंत सात दिवस में हेड पंप लगाने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 27 जनवरी को दिव्यांग व्यक्तियों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें गांव के जितने भी पात्र व्यक्ति जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं है। वे शिविर में प्रमाण पत्र बना सकते हैं। जिससे उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल सके। इसके साथ ही कलेक्टर ने चौपाल में आम व्यक्तियों से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा के मामले, शासकीय उचित मूल्य की दुकान की व्यवस्था, गांव के स्कूल में मध्यान भोजन की व्यवस्था, आंगनबाड़ी की व्यवस्था, सामाजिक न्याय विभाग से संबंधित पेंशन, गांव में अस्पताल, आयुष्मान कार्ड, महिला बाल विकास से संबंधित समस्याओं के बारे में भी पूछा।
चौपाल के दौरान गरोठ विधायक श्री देवी लाल धाकड़, जिला पंचायत उपाअध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सभी जिला अधिकारी, एसडीएम, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।
================
कलेक्टर ने दुधाखेड़ी माताजी मंदिर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
मंदसौर 13 जनवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए तथा पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें। जिससे प्राण प्रतिष्ठा का कार्य जल्द किया जा सके। गरोठ एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि ठेकेदार को कार्य के अनुसार ही भुगतान करें। मंदिर स्ट्रक्चर निर्माण करने वाले को कहा कि मंदिर के गर्भ ग्रह में प्राकृतिक प्रकाश की व्यवस्था हो। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। गर्भ ग्रह प्राचीन परंपरा के अनुसार होना चाहिए। मंदिर के आसपास ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित करने के लिए पीआईयू विभाग ठेकेदार के साथ बैठकर स्टीमेंट बनाएं। इसके लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करें। इस दौरान कलेक्टर ने मंदिर के स्ट्रक्चर को भी देखा तथा विभिन्न कार्यों की समीक्षा भी की।
=============
कैम्पस प्लेसमेंट 18 जनवरी को
मंदसौर 13 जनवरी 23/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया कि 18 जनवरी 2023 को रोजगार कार्यालय शुक्ला चौक में कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मदरसन सुमी सिस्टम लिं. कंपनी द्वारा संजीरा रिक्रूटमेंट सर्विस प्रा.लि. के लिए कंपनी द्वारा ऑपरेटर, हेल्पर एवं पैकेजिंग के पद पर नियुक्ति कि जाएगी। जिसमें शैक्षिणक योग्यता 10वीं पास, 12वीं पास , आई.टी.आई. ऑल ट्रेड, पर कुल 500 पद पर नियुक्ति की जाएगी । जिसमें से 250 पद युवक एंव पद 250 युवतियों के लिए है, व युवक के लिए उम्र 18 से 25 वर्ष एंव युवतियों के लिए उम्र 18 से 27 वर्ष की चाही गई है । वेतन 10,000 रूपये होगा । ड्राइविन लाईसेंस एवं बाइक अनिवार्य है । साथ ही आवेदक अपने मूल दस्तावेज अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो , रिज्यूम आदि साथ लेकर आवे । अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9118870369 पर संपर्क कर सकते है ।
=============
1665 करोड़ से होगा 101 नगरीय निकायों में जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन एवं जल स्रोतों का कायाकल्प
प्रस्तावों को तकनीकी समिति ने दी स्वीकृति
मंदसौर 13 जनवरी 23/ प्रदेश के 101 नगरीय निकायों में जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन एवं जल स्रोतों का कायाकल्प किया जायेगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि राज्य स्तरीय तकनीकी समिति ने अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत 2.0 में 1665 करोड़ 2 लाख रूपये लागत की 101 परियोजना को स्वीकृति दी गई है।
मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि अमृत 2.0 में 76 नगरीय निकायों में 1625 करोड़ 65 लाख रूपये लागत की जल प्रदाय योजनाओं और 25 नगरीय निकायों में 39 करोड़ 37 लाख रूपये की लागत की जल-संरचनाओं का काया-कल्प किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 1 से 2 वर्ष में जल संरचनाओं का काया-कल्प हो जायेगा। साथ ही दो वर्ष में जल प्रदाय परियोजनाएँ भी धरातल पर नजर आने लगेंगी। प्रदेश में घर-घर नल से जल पहुँचाने तथा जल स्रोतों के कायाकल्प पर तेजी से काम किया जा रहा है।