रक्तदान का महत्व हमें उस दिन समझ में आता है जब हमारा कोई अपना जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करता है – श्री राजू भाई यादव

शिक्षक समीर चतुर्वेदी ने रिकॉर्ड बनाते हुए 50वीं बार किया रक्तदान

आज भारत विकास परिषद द्वारा शामगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शामगढ़ धीरे-धीरे रक्तदान नगरी की ओर अग्रसर हो रही है यहां हर महीने रक्तदान शिविर आयोजित होता है और युवा बढ़-चढ़कर शिविर में आयोजन में हिस्सा लेते हैं आज भी शामगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 34 यूनिट रक्तदान हुआ
जलकल सभापति श्री बंटी अश्क ने भारत विकास परिषद के सेवा कार्यों की प्रशंसा की और नगर परिषद के द्वारा यथासंभव मदद का भी आश्वासन दिया !
सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई
परिषद के सदस्यों विनोद काला महेश मंदलिया शामगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक उमेश यादव मुकेश दानगढ़ पलाश चौधरी धीरज डपकरा मनीष दानगढ ने रक्तदान किया !
19 वर्षीय राहुल पिता दिनेश मोदी गणेश जोशी निर्मल खाती पटेल ने पहली बार रक्तदान किया वार्ड नंबर 4 पार्षद प्रतिनिधि पवन पांडे ने भी रक्तदान किया
रक्तदान करके आप सभी ने बताया कि हमें बहुत अच्छा लगा पीडि़त मानव सेवा का यह सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है!
मंदसौर जिला रक्तदान टीम के साथ पधारे डॉक्टर नीलेश (एमडी पैथोलॉजिस्ट) मंदसौर मेडिकल कॉलेज ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र एवं 50 किलो वजन के महिला पुरुष रक्तदान कर सकते है शामगढ़ में पहली बार मुझे आने का अवसर प्राप्त हुआ यहां के युवाओं में काफी जोश है युवा बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लेते हैं भारत विकास परिषद के रक्तदानशिविर प्रभारी सुरेश रत्नावत रितेश काला एवं सचिव पलाश चौधरी ने सम्मानित रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।