कलेक्टर ने दुधाखेड़ी माताजी मंदिर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

============================
गरोठ।कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए तथा पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें। जिससे प्राण प्रतिष्ठा का कार्य जल्द किया जा सके। गरोठ एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि ठेकेदार को कार्य के अनुसार ही भुगतान करें। मंदिर स्ट्रक्चर निर्माण करने वाले को कहा कि मंदिर के गर्भ ग्रह में प्राकृतिक प्रकाश की व्यवस्था हो। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। गर्भ ग्रह प्राचीन परंपरा के अनुसार होना चाहिए। मंदिर के आसपास ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित करने के लिए पीआईयू विभाग ठेकेदार के साथ बैठकर स्टीमेंट बनाएं। इसके लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करें। इस दौरान कलेक्टर ने मंदिर के स्ट्रेकचर को भी देखा तथा विभिन्न कार्यों की समीक्षा भी की।