विकास कार्यो के लिए शामगढ़ नगर परिषद को मिले एक करोड़ रुपये

==================9
शामगढ। विगत कई वर्षों से शामगढ़ नगर के विभिन्न वार्डों की सड़कें टूटकर धूलधसरित हो गई थी जैसे ही नहीं परिषद का गठन हुआ सबसे पहले नगर की बेहाल सड़कों की दशा सुधारने के लिए अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह से सड़कों की नवीनीकरण के लिए राशि की मांग की गई। तुरंत ही इस ओर ध्यान देते हुए राज्य सरकार ने शामगढ़ नगर परिषद को 1करोड़ रुपए देने की घोषणा आज पत्र के माध्यम से की राज्य सरकार ने यह राशि नगरीय क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत एवं नवनिर्माण हेतु “कायाकल्प अभियान” के तहत दी हैं।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर का समुचित विकास के लिए नगर परिषद शामगढ़ वचनबद्ध है, शामगढ़ नगर की सड़कें बेहाल हो गई थी जगह-जगह से टूट रही थी। इन्हें की मरम्मत के लिए राशि की मांग नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी से की गई थी। जिसको तुरंत संज्ञान में लेते हुए आज 1करोड़ रुपए की राशि नगर परिषद को प्रदान की गई है नगर में सड़कों के निर्माण से धूल एवं गड्ढों की समस्या से नागरिकों को निजात मिलेगी जल्दी ही विभिन्न वार्डों की सड़कों का डीपीआर जारी किया जाएगा और सड़कों का नव निर्माण एवं डामरीकरण सीमेंटीकरण भी किया जाएगा।