पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला

रेस्क्यू कर कुएं में गिरे श्वान की ओम बड़ोदिया ने बचाई जान

===========================

खुले कुओ को ढककर बेजुबान जानवरों को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाये- ओम बड़ोदिया

मन्दसौर। वन विभाग कॉलोनी में स्थित कुएं में एक श्वान (कुत्ता) गिर गया। कुआं गहरा था और उसमें पानी भी भरा था। श्वान कुएं में गिरने के बाद कराहने लगा। जिसकी भनक कॉलोनीवासियों को पड़ी। कॉलोनी के रहवासियों ने पशु-पक्षी प्रेमी एवं गौ आरोग्य सेवा समिति के अध्यक्ष ओम बड़ोदिया को खबर दी। ओम बड़ोदिया ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ श्वान को निकालने के काफी प्रयास किये चूंकि रात हो चुकी थी और कुआं काफी गहरा था, अंधेरा भी काफी हो चुका था इसलिये श्वान नहीं निकल पाया।

पुनः दूसरे दिन गुरूवार को ओम बड़ोदिया एवं वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत की गई। वन विभाग के कर्मचारी को कुएं में उतारा गया तथा रस्सी के सहारे श्वान को सकुशल कुएं से बाहर निकाला गया। श्वान ठीक है। कॉलोनीवासियों ने पशु-पक्षियों के लिये संवेदनशील ओम बड़ोदिया का आभार व्यक्त किया।

ओम बड़ोदिया ने बताया कि नगर में कई कुएं खुले पड़े है जिन पर ना तो मुंडेर है ना ही वो ढके हुए है। ऐसे में कई बार गाय, कुत्ते व अन्य पशु उसमें गिर जाते है। समय पर खबर नहीं लगने पर वह कुएं में ही डूबकर मर जाते है। इंसानों की गलती का खामियाजा पशुओं को भुगतना पड़ता है।

आपने जिला प्रशासन, नगरपालिका सहित कुआं मालिकों से अनुरोध किया है कि वे ऐसे कुआंे को ढकने के व्यापक प्रबंध करे जिससे बेजुबान मुक पशु दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सके। कहीं ऐसी कोई घटना अगर दिखाई देती है तो ओम बड़ोदिया मो.नं. 7999778926, 9424034388 पर सूचना देवे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}