सुवासरा दादाबाड़ी से उत्कृष्ट विद्यालय तक सड़क निर्माण 2 वर्ष में भी पूर्ण नहीं हुआ नागरिक परेशान

==================
सुवासरा। नगर के दादाबाड़ी से उत्कृष्ट विद्यालय तक सड़क निर्माण कार्य कछुए की चाल से चल रहा है । विगत 2 वर्षों पूर्व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हरदीप सिंह डंग कैबिनेट मंत्री द्वारा इस का भूमि पूजन हो किया था। परंतु ठेकेदार कि लापरवाही से अभी तक कार्य अधर में लटका हुआ है। देखा जाए तो इस रोड पर वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है । इधर नगर परिषद के अध्यक्ष से सड़क निर्माण कार्य को लेकर चर्चा में उन्होंने कहा कि परिषद का खजाना खाली है । सड़क निर्माण में लापरवाही को लेकर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा जनप्रतिनिधि पहले भी अवगत करवा चुके हैं कि रोड से काफी दिक्कतें आ रही है।
आम जनता कि परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए नगर के पत्रकारों का कहना है कि 8 दिन के अंदर रोड नहीं सुधरा तो मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सभा चौक पर धरना देगा, जिसकी समस्त जवाबदारी नगर परिषद की होगी ।
कांग्रेस नेता श्री पंकज बैरागी ने भी आरोप लगाया है कि हमारे जनप्रतिनिधि इतने उदार हो गए हैं कि 2 वर्षों में भी सड़क को अंतिम रूप नहीं दे पाए इससे तो पहले का रोड अच्छा था।