मंदसौर जिले के बाबुल्दा -कुकड़ेश्वरा के बीच प्राचीन पेड़ा महादेव के दर्शन के लिए प्रतिदिन भक्तों का हो रहा आगमन
(((((((((((((((((((((()))))))))))))))))))))))
गरोठ। भानपुरा तहसील क्षेत्र के ग्राम बाबुल्दा कुकड़ेश्वर के मध्य स्थित प्राचीन शिवलिंग स्थित है। जो पेड़ा महादेव मंदिर के नाम से विख्यात है। जहां पर दर्शनार्थियों की लगातार प्रतिदिन संख्या बढ़ती जा रही है।उक्त पेड़ा महादेव मंदिर तक पहुंच मार्ग के लिए मीणा समाज द्वारा अपनी निजी भूमि से रास्ता देकर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन का मार्ग सुगम बना दिया है।
पेड़ा महादेव समिति द्वारा भानपुरा शंकराचार्य पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ के दर्शन लाभ लेकर कुकड़ेश्वरा – बाबुल्दा के मध्य स्थित पेड़ा महादेव के दर्शन करने का अनुरोध किया गया। इस पर स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने उक्त शिवलिंग स्थल पर जाकर दर्शन कर उपस्थित समाजसेवी एवं दर्शनार्थियों को अपने अमृतवाणी से भगवान शिव की महिमा लाभान्वित किया। इस अवसर पर राम नारायण चौहान घनश्याम गुप्ता निर्भय सिंह रावत मांगीलाल रावत बालचंद शर्मा सुरेश चौधरी नंद लाल रावत कालूराम पाटीदार प्रभु लाल रावत घासी लाल टेलर आदि ने स्वामी जी से मंदिर स्थल के जीर्णोद्धार एवं शिव पुराण कथा के लिए आग्रह किया।
जानकारी के अनुसार उक्त बाबुल्दा एवं कुकड़ेश्वर गांव के मध्य स्थित पेड़ा महादेव राजा मोरध्वज परमार कालीन समय में स्थापित मंदिर है जो वर्तमान में जर्जर होकर धराशाई हो चुका है।
मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के गॉव बाबुल्दा व कुकडेश्वरा के बीच स्थित पेड़ा वाले महादेव नामक स्थान है#हर_हर_महादेव#शिवभक्त_मंदसौर pic.twitter.com/08iJXaMMJp
— Anil soni (@anil_soni_deval) March 11, 2021