शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने पद वृद्धि हेतु वित्त मंत्री श्री देवड़ा, सांसद श्री गुप्ता व विधायक श्री सिसौदिया को दिया ज्ञापन

====================
मन्दसौर। वर्ष 2018 शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने हिंदी दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह के नाम वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में मांग की गई 2018 में आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा की भर्ती प्रक्रिया बहुत धीमी गति से चल रही हैं । उसमें उच्च माध्यमिक वर्ग- 1 एवं माध्यमिक वर्ग -2 जो पद निकाले गए थे उसमें हिंदी ,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान, उर्दू,गणित, संस्कृत, भूगोल, इतिहास आदि के बहुत ही कम पद दर्शाए गए। जिसके कारण अच्छे अंक प्राप्त करके उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी भी शेष रह गए। और 5 सालों से बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं । 2018 की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के प्रथम काउंसलिंग के उच्च माध्यमिक शिक्षक के 6530 पद आज तक शेष है और शिक्षक पात्रता की नई विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। जिसका हम विरोध करते हैं। पहले 2018 की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पद वृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग कर पूर्ण किया जाए । जब तक पिछली भर्ती की प्रक्रिया एवं पद भर्ती पूर्ण नहीं होती है तब तक नई भर्ती परीक्षा ना ली जाए।
इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष श्यामलाल रविदास, रघुवीरसिह, वर्दीचंद विश्वकर्मा, रामगोपाल पाटीदार, रतन राठौर, शांतिलाल शर्मा,दिनेश कुमार बामनियां, देवप्रकाश,राकेश आचार्य, सुनील नागर, राहुल कुमावत, राजेंद्र सूर्यवंशी शबीना शाह , सविता गंधर्व,संगीता हरीश खेचावत, जितेंद्र ,आशुतोष एवम अन्य सैकड़ों उत्तीर्ण अभ्यर्थी उपस्थित रहे।