मांदलिया परिवार का अनूठा प्रयोग:, पगड़ी रस्म में नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरा कर की अनुकरणीय पहल

************************************”””***
स्व. श्री डॉ रामगोपालजी मांदलिया की स्मृति में चार लाख का पारिवारिक फंड एवं पोरवाल मांगलिक भवन के डोम शेड में लाइट लगाने की घोषणा
शामगढ । पोरवाल समाज एवं गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिवारजक समाजसेवी डॉ रामगोपालजी मांदलिया की पगड़ी रस्म के दौरान आज उनके सुपुत्र महेशजी (अध्यक्ष भारत विकास परिषद) डॉ आशीष मांदलिया एवं कृष्णकांत मांदलिया ने चार लाख का एक पारिवारिक फंड बनाने की घोषणा की इस फंड से प्रतिवर्ष स्वर्गीय डॉ सा की स्मृति में धार्मिक सामाजिक आयोजन किए जाएंगे एवं पोरवाल मांगलिक भवन स्थित डोम शेड की संपूर्ण लाइट लगाने की व्यवस्था भी पूज्य पिताजी की स्मृति में मांदलिया परिवार द्वारा की जाएगी नगर की दोनों गौशालाओं केशव माधव गौशाला एवं बरसाना धाम गौशाला में दो-दो ट्राली सुखला भी भेंट किया जाएगा
सनद रहे डॉ मांदलिया जी के स्वर्गवास पश्चात उनके परिवार जनों ने नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य किया था इसके लिए भारत विकास परिषद शामगढ द्वारा दृष्टिदान सम्मान पत्र देकर परिवार को सम्मानित किया गया परिषद द्वारा नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाने हेतु भी एक काउंटर पगड़ी रस्म के दौरान लगाया गया था जिससे कई लोगों ने सराहा और 30 से अधिक लोगों ने नेत्रदान संकल्प पत्र भरेकार्यक्रम का संचालन एवं आभार समाज सचिव मुकेश दानगढ़ ने किया