मंदसौरमध्यप्रदेश
केंद्र एवं राज्य सरकार की जन हितेषी कल्याणकारी योजनाओं का हितग्राही शिविर का वार्ड 1 में होगा आयोजन

==============================
नगर पालिका परिषद मंदसौर के महावीर वार्ड (वार्ड क्रमांक 1) में भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की जन हितेषी कल्याणकारी योजनाओं का हितग्राही शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हितग्राही शिविर दिनांक 11 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक लगेगा। शिविर में आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड, हेल्थ कार्ड, पीएम स्वनिधि योजना, स्व सहायता समूह लोन, संबल योजना, ड्राइविंग लाइसेंस (केवल महिलाओं और बालिकाओं के लिए) एवं अन्य योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को पहुंचेगा। शिविर का समय 10.30 बजे से 04.30 तक एवं स्थान वार्ड क्रमांक 1 किटीयानी मंदसौर रहेगा । वार्ड की पार्षद एवं नगरपालिका परिषद मंदसौर की उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर योजनाओं का लाभ ले।