मंदसौरमंदसौर जिला

श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष अर्जुन डाबर सचिव,भूपेंद्र सोनी उपाध्यक्ष नागेश्वर सोनी व गोपाल सोनी कोषाध्यक्ष निर्वाचित 

=====================…
मन्दसौर – श्री मेढ़ क्षत्रिय समाज शहर पंचायत मन्दसौर के चुनाव के निर्वाचन अधिकारी डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज शहर पंचायत मंदसौर के निर्वाचन रविवार को संपन्न हुए जिसमें 19 पदों के लिए श्री अजमीढ़ पैनल व श्री बालाजी पैनल के बीच मुकाबला हुआ । श्री बालाजी पैनल ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित 13 कार्यकारिणी सदस्यों के पदों पर जीत हासिल की जबकि श्री अजमीढ़ पैनल ने सचिव व 2 कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर जीत हासिल की ।
निर्वाचन अधिकारी डॉ तोमर ने बताया कि कुल 240 मतदाताओं में से 235 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया ।
निर्वाचन अधिकारी डॉ तोमर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अर्जुन डाबर को 127 मत मिले जबकि जयप्रकाश सोनी को 107 मत प्राप्त हुए । अध्यक्ष पद पर अर्जुन डाबर 20 मत से विजयी हुए । उपाध्यक्ष पद पर नागेश्वर सोनी को 118 मत मिले जबकि राजेश सोनी को 112 वोट हासिल हुये । उपाध्यक्ष पद पर नागेश्वर सोनी 06 मतों से विजयी हुए । सचिव पद पर भूपेन्द्र सोनी को 115 मत मिले जबकि प्रो.राधेश्याम सोनी को 114 मत प्राप्त हुए । सचिव पद पर भूपेन्द्र सोनी 01 मत से विजयी हुए । कोषाध्यक्ष पद पर गोपाल सोनी को 126 वोट मिले जबकि महेश सोनी को 104 वोट मिले । कोषाध्यक्ष पद पर गोपाल सोनी 22 मत से विजयी हुए ।
कार्यकारिणी 15 सदस्य हेतु 30 उम्मीदवार मैदान में थे । जिनमें कमलेश सोनी 133 मत,दीपक सोनी 129 मत,दीपेन्द्र सोनी 129 मत,विनोद सोनी एसएसएन 128 मत, राजेश मोहनलाल सोनी 125 मत,हितेश सम्राट 124 मत,विपिन वर्मा 123 मत,ओमप्रकाश चौधरी 120 मत,गोपाल सोनी 120 मत,जुगलकिशोर सोनी 116 मत,अजय सोनी 116 मत,दिलीप सोनी 115 मत,राजा सोनी 114 मत,अशोक सोनी 113 मत प्राप्त कर कार्यकारिणी सदस्य पद पर विजयी हुए । कार्यकारिणी सदस्य के लिए तीन उम्मीदवारों प्रदीप सोनी, शंकरलाल सोनी एवं विजयप्रकाश सोनी को 112-112 मत मिले जिस कारण तीनों नाम की गोटी डाली गई जिसमें विजय प्रकाश सोनी विजयी हुए ।
सभी निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी डॉ राघवेन्द्र सिंह तोमर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए । सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया श्री लालबाई फूलबाई मंदिर शहर किला मन्दसौर पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई ।
निर्वाचन कार्य में निर्वाचन अधिकारी डॉ तोमर के साथ शिवरमन सिंह पंवार एडव्होकेट,तनुऋषि राठौर,दिनेश सोलंकी,ऊषा सोलंकी एवं कृष्णा सोलंकी का विशेष सहयोग रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}