
========================
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। मध्यप्रदेश वैश्य महिला मंडल शाखा मनासा महिला मंडल द्वारा मनासा तहसील के कंजार्डा पठार के गांव धाकड़ खेड़ी में ज्ञानदीप बस में कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करने वाले आदिवासी गरीब बच्चों को ऊनी स्वेतर वितरित किए गए, महिला मंडल की संस्थापक अध्यक्ष, श्री मति मनोरमा मुंदड़ा, अध्यक्ष, श्री मति स्नेहलता बंब, उपाध्यक्ष श्री मति कविता झंवर, श्री मति सपना डबकरा, सचिव श्री मति रेनू झंवर, सहसचिव श्री मति रानू पोरवाल, कोषाध्यक्ष, श्री मति सोनिका लाठी, मीडिया प्रभारी, श्री मति गायत्री विजयवर्गीय, श्री मति आशा विजयवर्गीय, श्री मति रेखा झंवर, श्री मति सुनीता मंत्री, श्री मति ज्योति मुंदड़ा, श्री मति पोरवाल,महिला मंडल की महिलाएं उपस्थित थी।