मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण में हरियाली अमावस के अवसर पर मेले का हुआ शुभारंभ

सीतामऊ। “नगर की आराध्य देवी मयूर वाहिनी मां मोड़ी माताजी मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष अनुसार लगने वाले भव्य मेले अंतर्गत हरियाली अमावस्या पावन अवसर पर तीन दिवसीय दिनांक 3,4,5 अगस्त 2024 के भव्य मेले का शनिवार साय 7:00 बजे से भव्य शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला के अध्यक्षता में मेला सभापति श्रीमति अनिता केरवा मेला सभापति के नेतृत्व एवं जनप्रतिनिधि गणों समाजसेवकों कि उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर सीतामऊ अतिथिगण,नगर परिषद के पार्षद सभापति जनप्रतिनिधिगण,नगर क्षेत्र वरिष्ठ समाजजन, भाजपा मंडल क्षेत्र पदाधिकारी समस्त कार्यकर्ता, सीतामऊ नगर क्षेत्र के नागरिक, माताएं,बहने युवा साथियों की उपस्थिति में भव्य मेले का शुभारंभ किया गया एवं सभी उपस्थित जनों द्वारा मेले का आनंद लिया गया।
मेला सभापति श्रीमति अनिता केरवा ने सभी नगरवासियों एवं क्षेत्र ग्रामवासियों से भी आग्रह करते हुए कहा की अधिक से अधिक संख्या में मेले में पधारकर माताजी के दर्शन आशीर्वाद और मेले का आनंद प्राप्त करें।